Rraju Gupta

Rraju Gupta नमस्कार 🙏🙏❤️मित्रों मैं आप सभी का छोटा भाई राजू गुप्ता ,आप लोक मेरे फेसबुक पेज को फॉलो कर ले और मुझे सपोर्ट करे।

09/03/2025

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए, सरकार और बैंक महिला समूह लोन योजनाएं प्रदान करते हैं, जिसके तहत महिलाओं के समूहों को व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने के लिए ऋण मिलता ह, लेकिन लोन लेने के बाद अब लोन एजेंट को भगत बनना पड़ रहा है , जब लोन एजेंट लोन रिकवर करने जाते है ,तो कुछ महिला भूत प्रेत का ढोंग दिखाने लगती है।

  सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
08/03/2025

सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।

    अगर आप भी अपने,ऑफिस या घर जाने के लिए उबर का  सहारा लेते है , तो सतर्क रहे, आपकी एक गलती आपको हजारों रुपयों की नुकसा...
08/03/2025


अगर आप भी अपने,ऑफिस या घर जाने के लिए उबर का सहारा लेते है , तो सतर्क रहे, आपकी एक गलती आपको हजारों रुपयों की नुकसान कर सकती है , जी हा हम आपको बीते कल यानी की 07/03/2025 की बात बता रहे है ,पटना के जाने माने वरिष्ट पत्रकार केशव कुमार सिंह अपने आवाश से अपने ऑफिस के लिए uber partner का सहारा लेते है ,और उबर ड्राइवर उनको बताए हुआ लुकेशन पे भी पहुंचा देते है , जब केशव कुमार सिंह जी जो की पत्रकार है , वो ऑनलाइन पेमेंट उबर ड्राइवर को करते है ,उबर पार्टनर के बैंक अकाउंट पे नाम अतुल कुमार दिखता है ,पेमेंट करने के बाद वो अपने ऑफिस आ जाते है , ऑफिस आने के बाद एक आदमी को 1500 रुपया पेमेंट करते है ,जिसका नाम भी अतुल ही होता है , कुछ देर बाद जिसको पैसा भेजना था, वो आदमी फोन कर के बोलते है पेमेंट अभी आया ही नहीं है , अब होना क्या था जब उसने अपने भेजे हुए पेमेंट को देखे तो उनकी पता चला कि पेमेंट अतुल कुमार को ही हुआ है पर वो उबर ड्राइवर का अकाउंट था , जब उबर ड्राइवर अतुल को फोन किया गया तो , उसने उठाया और बात भी किया लेकिन उसने बोला मेरे पास भी कोई पेमेंट आपका नहीं आया है , कुछ टाइम बीतने के बाद फिर कॉल किया गया लेकिन उबर ड्राइवर ने फोन रिसीव नहीं किया, कल से अभी तक टोटल 25 कॉल कर चुके है ,केशव कुमार जी लेकिन नहीं तो उबर ड्राइवर कॉल से बात कर रहे और नहीं कोई मैसेज , आप ही बताए कॉमेंट कर के आप लोग इस जगह रहते आपके साथ ऐसा होता तो आप क्या करते । 🙏🙏🙏

07/03/2025

#बिहार की खूबसूरत कला ,जो कि मैथिली गाना एवं भाषा है

06/03/2025
03/03/2025

सभी को नमस्ते! 🌟 आप स्टार भेजकर मुझे सपोर्ट कर सकते हैं - उनसे मुझे पैसा कमाने में मदद मिलती है, ताकि मैं आपका पसंदीदा कंटेंट बनाता रहूँ.

जब भी आपको स्टार वाला आइकन दिखे, आप मुझे स्टार भेज सकते हैं!

28/02/2025

यूपी के मिर्जापुर जिले का यह वीडियो है...SHO ने रेप पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के लिए ₹30 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी...एंटी करप्शन यानी ACO की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा और खींच कर गाड़ी पर बैठने लगी...तब गिड़गिड़ाते हुए SHO बोला-पैसे वापस कर दूंगा...

28/02/2025

चमोली एवलांच में फंसे 32 मजदूरों को निकाला बाहर, कल सुबह फिर शुरू होगा रेस्क्यू

Uttarakhand Glacier Burst Live Updates: उत्तराखंड चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर काम कर रहे मजदूर एवलांच की वजह से दब गए हैं. 16 मजदूरों को अब तक निकाला गया है. हालांकि रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही है.

18/02/2025

स्वाति मालीवाल ये बच्ची कुछ कह रही है।
धरना नहीं दोगी क्या ?

दिल्ली पुलिस से भी अनुरोध है सोशल मीडिया पर वायरस इस वीडियो की जांच कर कार्यवाही करें









Address

Patna
Patna
9

Telephone

+918656467554

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rraju Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rraju Gupta:

Share