08/03/2025
अगर आप भी अपने,ऑफिस या घर जाने के लिए उबर का सहारा लेते है , तो सतर्क रहे, आपकी एक गलती आपको हजारों रुपयों की नुकसान कर सकती है , जी हा हम आपको बीते कल यानी की 07/03/2025 की बात बता रहे है ,पटना के जाने माने वरिष्ट पत्रकार केशव कुमार सिंह अपने आवाश से अपने ऑफिस के लिए uber partner का सहारा लेते है ,और उबर ड्राइवर उनको बताए हुआ लुकेशन पे भी पहुंचा देते है , जब केशव कुमार सिंह जी जो की पत्रकार है , वो ऑनलाइन पेमेंट उबर ड्राइवर को करते है ,उबर पार्टनर के बैंक अकाउंट पे नाम अतुल कुमार दिखता है ,पेमेंट करने के बाद वो अपने ऑफिस आ जाते है , ऑफिस आने के बाद एक आदमी को 1500 रुपया पेमेंट करते है ,जिसका नाम भी अतुल ही होता है , कुछ देर बाद जिसको पैसा भेजना था, वो आदमी फोन कर के बोलते है पेमेंट अभी आया ही नहीं है , अब होना क्या था जब उसने अपने भेजे हुए पेमेंट को देखे तो उनकी पता चला कि पेमेंट अतुल कुमार को ही हुआ है पर वो उबर ड्राइवर का अकाउंट था , जब उबर ड्राइवर अतुल को फोन किया गया तो , उसने उठाया और बात भी किया लेकिन उसने बोला मेरे पास भी कोई पेमेंट आपका नहीं आया है , कुछ टाइम बीतने के बाद फिर कॉल किया गया लेकिन उबर ड्राइवर ने फोन रिसीव नहीं किया, कल से अभी तक टोटल 25 कॉल कर चुके है ,केशव कुमार जी लेकिन नहीं तो उबर ड्राइवर कॉल से बात कर रहे और नहीं कोई मैसेज , आप ही बताए कॉमेंट कर के आप लोग इस जगह रहते आपके साथ ऐसा होता तो आप क्या करते । 🙏🙏🙏