26/12/2024
बिहारशरीफ।राजगीर के ऐतिहासिक हॉकी मैदान में आयोजित हो रहे राजगीर महोत्सव 2024 में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। इनमें से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी), नालंदा का स्टॉल विशेष रूप से युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
डीआरसीसी के स्टॉल पर मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के प्रथम निश्चय “आर्थिक हल, युवाओं का बल” के अंतर्गत चल रही तीन प्रमुख योजनाओं – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जा रही है।
योजनाओं की जानकारी और पम्पलेट वितरण
25 दिसंबर को स्टॉल पर तैनात डीआरसीसी नालंदा के एसडब्लूओ मो. अब्दुल्लाह जमील और सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्टॉल पर आने वाले युवा-युवतियों को योजनाओं के लाभ और उनकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
जो युवा इन योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक हैं, उन्हें जरूरी दस्तावेजों के साथ बिहारशरीफ स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही, योजनाओं की जानकारी को व्यापक बनाने के लिए पम्पलेट का वितरण भी किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
महोत्सव के माध्यम से युवाओं को लाभ पहुंचाने का प्रयास
राजगीर महोत्सव जैसे बड़े आयोजन में डीआरसीसी नालंदा का यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्टॉल पर आने वाले युवाओं ने इन योजनाओं में गहरी रुचि दिखाई और इसे काफी सराहा।
इस महोत्सव के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर आम जनता और युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास सफल होता दिखाई दे रहा है।