
14/05/2025
हाउस ऑफ वेराइटी पटना में बस्टर कीटन का सिनेमा
1999 में अमेरिकन फ़िल्म इंस्टीट्यूट ने जब क्लासिक हॉलीवुड सिनेमा के महानतम व्यक्तियों की सूची प्रकाशित की तो प्रमुखता से उसमें एक नाम बस्टर कीटन का भी था। बस्टर कीटन को जिन्होंने देखा है, इनके बारे में पढ़ा, जाना और समझा है वो जानते हैं कि यह इंसान किस स्तर का कलाकार है। हम हाउस ऑफ वेराइटी में इसी बस्टर कीटन को याद कर रहें हैं और बड़े पर्दे पर इनकी फ़िल्में आपको निःशुल्क दिखा रहे हैं। तो आइए, शानदार माहौल में सिनेमा के विशेषज्ञों के साथ शानदार सिनेमा देखने का आनंद उठाइए। विशेष जानकारी के लिए पोस्टर का अवलोकन करें।