Raj Roshan Raju page fan

Raj Roshan Raju  page fan mai sukh dukh sayari likh ta rahugan

कभी इस छोरी को गाँव के लोग तक नहीं जानते थे, आज खूब हो रहा है बवाल इस देसी छोरी का, कौन हैं शिवानी कुमारी? 'बिग बॉस OTT ...
15/07/2024

कभी इस छोरी को गाँव के लोग तक नहीं जानते थे, आज खूब हो रहा है बवाल इस देसी छोरी का, कौन हैं शिवानी कुमारी? 'बिग बॉस OTT 3' की कंटेस्टेंट को पड़ोसी बोलते थे पागल और मां भी चली गई थी छोड़कर, बिग बॉस ओटीटी 3' का 21 जून से धमाकेदार आगाज हो गया है। बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट्स एंट्री कर चुके हैं, जिनके नाम सामने आ चुके हैं। ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गया है जहां तक, हर बार की तरह इस बार भी ओटीटी वाले बिग बॉस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से लेकर यूट्यूबर्स का बोलबाला है। बस एक्टिंग की दुनिया से तीन-चार नाम ही शामिल किए गए हैं। इस बार के कंटेंस्टेंट्स में एक नाम शिवानी कुमारी का भी है, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है कि वह कौन हैं? शिवानी कुमारी अपने गांव में रहकर सोशल मीडिया कंटेंट बनाती हैं और सनसनी बन गई हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं: Bigg Boss OTT 3 को अनिल कपूर होस्ट करेंगे और वह पहले ही कह चुके हैं कि वह इसे अपने स्टाइल में आगे लेकर बढ़ेंगे और सबके होश उड़ाएंगे। चलिए अब बताते हैं कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के बारे में, जिन्हें मेकर्स ने भी देसी छोरी बताया है। देसी छोरी' शिवानी कुमारी मचाएंगी धमालचलिए अब बताते हैं कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के बारे में, जिन्हें मेकर्स ने भी देसी छोरी बताया है। देसी छोरी' शिवानी कुमारी मचाएंगी धमाल मेकर्स ने Shivani Kumari का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वह पिंक कलर के सूट-सलवार में नजर आईं और कहती हैं- आपने शहर की गोरी तो बहुत देखी होंगी, लेकिन अब गांव की देसी छोरी देखने की बारी है। किसी ने कहा कि लड़की है, क्या कर पाएगी तो मैंने कहा कि हैलो, होल्ड माय कैमरा, 'बिग बॉस' के घर में सबको एंटरटेन करके दिखाऊंगी।' यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह अपने गांव में रहकर ही मजेदार रील्स बनाती हैं, जिनमें कॉमेडी भी होती है। इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो ब्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं, तभी तो एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज हैं। लोग मारते थे ताने आज शिवानी कुमारी अपने दम पर लोकप्रियता पा रही हैं और 'बिग बॉस' तक भी पहुंच गई हैं, पर कभी ऐसा भी वक्त देखा, जब उनके पास अच्छे स्लीपर खरीदने तक के पैसे नहीं थे। शिवानी कुमारी ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक वीडियोज से शुरू की थी। 'जनसत्ता' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शिवानी कुमारी ने वीडियोज बनाना शुरू किया था तो पड़ोसी भी उन्हें ताने मारते थे मैंने टिकटोक और इंस्टाग्राम पर नाचने वालों को कभी भी ज्यादा पसंद नहीं किया क्योंकि इनमें से अधिकांश ऐसे होते हैं जो या तो अश्लीलता फहलाते हैं और अश्लील गानों पर रील बनाते हैं मगर शिवानी कुमारी की Reels देखना मुझे पसंद है उसके पीछे वजह यह है कि शिवानी कुमारी ने कभी भी Instagram पर अश्लील रीलें नहीं डालीं और जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि शिवानी कुमारी की Reels और ब्लॉग्स हमेशा ही नेचुरल रहे हैं, शिवानी ने कभी भी दिखावा नहीं किया। शिवानी कुमारी इटावा के पास अरियारी गांव की रहने वालीं हैं तो उनकी भाषा और उनकी सादगी से लोग खुद को बहुत ही जल्दी कनेक्ट कर लेते हैं और यही वजह है कि शिवानी कुमारी आज भी इतनी पॉपुलर हैं और अब Bigg Boss भी जीतने जा रहीं हैं।

31/05/2024
कोई माने या चाहे नही माने पर गोविंदा बड़ा अच्छा संस्कारी अभिनेता है, जिसकी बराबरी कोई भी नही कर सकेगा, आज गोविंदा के साथ...
03/04/2024

कोई माने या चाहे नही माने पर गोविंदा बड़ा अच्छा संस्कारी अभिनेता है, जिसकी बराबरी कोई भी नही कर सकेगा, आज गोविंदा के साथ कोई भी फिल्म करना पसंद नही करते होगें पर गोविंदा जैसा बनने के लिए अगले जन्म तक इन्तजार करना पड़ेगा..🥰🥰

कपिल शर्मा एक बहुत अमीर कॉमेडियन हैं। उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है। भारती सिंह की नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये है। सुनील ग्रो...
03/04/2024

कपिल शर्मा एक बहुत अमीर कॉमेडियन हैं। उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है। भारती सिंह की नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये है। सुनील ग्रोवर की नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये है। कृष्णा अभिषेक एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये लेते हैं। उनकी महीने की सैलरी 36 लाख रुपये है और नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है।

एक सुन्दर महिला ने विमान में प्रवेश किया और अपनी सीट की तलाश में नजरें घुमाईं। उसने देखा कि उसकी सीट एक ऐसे व्यक्ति के ब...
25/03/2024

एक सुन्दर महिला ने विमान में प्रवेश किया और अपनी सीट की तलाश में नजरें घुमाईं। उसने देखा कि उसकी सीट एक ऐसे व्यक्ति के बगल में है। जिसके दोनों ही हाथ नहीं है। महिला को उस अपाहिज व्यक्ति के पास बैठने में झिझक हुई। वह 'सुंदर' महिला, एयरहोस्टेस से बोली " मै इस सीट पर सुविधापूर्वक यात्रा नहीं कर पाऊँगी। क्योंकि साथ की सीट पर जो व्यक्ति बैठा हुआ है उसके दोनों हाथ नहीं हैं।" उस सुन्दर महिला ने एयरहोस्टेस से सीट बदलने हेतु आग्रह किया। असहज हुई एयरहोस्टेस ने पूछा, "मैम क्या मुझे कारण बता सकती है..?"

'सुंदर' महिला ने जवाब दिया "मैं ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती। मैं ऐसे व्यक्ति के पास बैठकर यात्रा नहीं कर पाउंगी।"दिखने में पढी लिखी और विनम्र प्रतीत होने वाली महिला की यह बात सुनकर एयरहोस्टेस अचंभित हो गई।

महिला ने एक बार फिर एयरहोस्टेस से जोर देकर कहा कि "मैं उस सीट पर नहीं बैठ सकती। अतः मुझे कोई दूसरी सीट दे दी जाए।"एयरहोस्टेस ने खाली सीट की तलाश में चारों ओर नजर घुमाई, पर कोई भी सीट खाली नहीं दिखी।

एयरहोस्टेस ने महिला से कहा कि "मैडम इस इकोनोमी क्लास में कोई सीट खाली नहीं है, किन्तु यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना हमारा दायित्व है। अतः मैं विमान के कप्तान से बात करती हूँ। कृपया तब तक थोड़ा धैर्य रखें।" ऐसा कहकर होस्टेस कप्तान से बात करने चली गई।

कुछ समय बाद लोटने के बाद उसने महिला को बताया, "मैडम! आपको जो असुविधा हुई, उसके लिए बहुत खेद है | इस पूरे विमान में, केवल एक सीट खाली है और वह प्रथम श्रेणी में है। मैंने हमारी टीम से बात की और हमने एक असाधारण निर्णय लिया। एक यात्री को इकोनॉमी क्लास से प्रथम श्रेणी में भेजने का कार्य हमारी कंपनी के इतिहास में पहली बार हो रहा है।"

'सुंदर' महिला अत्यंत प्रसन्न हो गई, किन्तु इसके पहले कि वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती और एक शब्द भी बोल पाती। एयरहोस्टेस उस अपाहिज और दोनों हाथ विहीन व्यक्ति की ओर बढ़ गई और विनम्रता पूर्वक उनसे पूछा "सर, क्या आप प्रथम श्रेणी में जा सकेंगे..? क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप एक अशिष्ट यात्री के साथ यात्रा कर के परेशान हों। यह बात सुनकर सभी यात्रियों ने ताली बजाकर इस निर्णय का स्वागत किया। वह अति सुन्दर दिखने वाली महिला तो अब शर्म से नजरें ही नहीं उठा पा रही थी।

तब उस अपाहिज व्यक्ति ने खड़े होकर कहा, "मैं एक भूतपूर्व सैनिक हूँ। और मैंने एक ऑपरेशन के दौरान कश्मीर सीमा पर हुए बम विस्फोट में अपने दोनों हाथ खोये थे। सबसे पहले, जब मैंने इन देवी जी की चर्चा सुनी, तब मैं सोच रहा था। की मैंने भी किन लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और अपने हाथ खोये..?लेकिन जब आप सभी की प्रतिक्रिया देखी तो अब अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने अपने देश और देशवासियों की खातिर अपने दोनों हाथ खोये।"और इतना कह कर, वह प्रथम श्रेणी में चले गए।

'सुंदर' महिला पूरी तरह से शर्मिंदा होकर सर झुकाए सीट पर बैठ गई।
अगर विचारों में उदारता नहीं है तो ऐसी सुंदरता का कोई मूल्य नहीं है ।
(साभार)

25/03/2024

होली के दिन रंग से बचो या न बचो गिरगिट जैसा रंग बदलने वाला सब जरूर बचाना
न जाने तुम्हारा नंबर कब आ जाएगा किसी को पता नहीं

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम ढिल्लो की एक पुरानी तस्वीर जिसमे पूनम बाइक चला रही और शत्रुघ्न पीछे बैठे है इन दोनों ने बहुत साड़...
24/03/2024

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम ढिल्लो की एक पुरानी तस्वीर जिसमे पूनम बाइक चला रही और शत्रुघ्न पीछे बैठे है इन दोनों ने बहुत साड़ी फिल्मो में साथ काम किया है इनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद किया करते थे

Address

Patna

Telephone

+918789436709

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raj Roshan Raju page fan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raj Roshan Raju page fan:

Share

Category