खबर परिहार Bihar & Jharkhand

खबर परिहार Bihar & Jharkhand जब तक आप निष्पक्ष नही होंगे तो सामने वाला से निष्पक्षता की उम्मीद बेईमानी होगी!
(2)

बिना जनरुचि के कोई सूचना समाचार नहीं हो सकती है,इसलिए आपका हमसे जुड़ना गौरव की बात है,समाचार शब्द सम+आचरण का सम्मिलत रूप है।हम समाचारों में निष्पक्षता पर जोर देते है। अर्थात् सभी के प्रति समान आचरण बरतते हुए (स्वयं निष्पक्ष रहते हुए समाचार प्रस्तुत करने का हर संभव प्रयास जारी है, हम नवीनतम घटनाओं औऱ समसामयिक विषयों पर अधतन सूचनाओं को 'खबर परिहार' के माध्यमों से आम लोगों यानी, पाठकों, दर्शकों और श्र

ोताओं तक पहुंचे इसके लिए प्रयासरत है।

'खबर परिहार Bihar & Jharkhand' को आप नीचे दिए लिंक पर भी अनुसरण करें।
यूट्यूब चैनल :https://youtube.com/c/KhabarParihar
वेबसाइट : www.khabarparihar.com
फेसबुक पेज : www.facebook.com/khabarparihar
इंस्टाग्राम : www.inatagram.com/khabarparihar
ट्विटर अकाउंट : www.twitter.com/khabarparihar

20/09/2025

परिहार में 'एक पेड़ राम के नाम' संकल्प के साथ संपन्न हुआ अष्टयाम

परिहार थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीओ ने कहा-दशहरा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं परिहार थाना परिसर में आयोजि...
20/09/2025

परिहार थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीओ ने कहा-दशहरा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं
परिहार थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीओ सदर ने कहा कि दशहरा पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इसे शांतिपूर्ण माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में एसडीपीओ सदर-2, अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर, जनप्रतिनिधि और पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

20/09/2025

परिहार में गणपति पूजा में हुए मारपीट, आरोपी आलोक कुमार गिरफ्तार

बराही से 503 लीटर नेपाली देशी शराब, टेम्पो व तीन बाइक जप्तपरिहार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बराही क्षेत्र में चलाए गए विश...
20/09/2025

बराही से 503 लीटर नेपाली देशी शराब, टेम्पो व तीन बाइक जप्त

परिहार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बराही क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 503 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की। इस दौरान एक मालवाहक टेम्पो और तीन मोटरसाइकिल भी जप्त किए गए। शनिवार को पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

20/09/2025

परिहार थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीओ ने कहा-दशहरा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं

लहुरिया में अतिक्रमण के कारण सड़क व नाला निर्माण अटकालहुरिया पंचायत में मस्जिद से हाई स्कूल तक सड़क और नाला निर्माण कार्...
20/09/2025

लहुरिया में अतिक्रमण के कारण सड़क व नाला निर्माण अटका

लहुरिया पंचायत में मस्जिद से हाई स्कूल तक सड़क और नाला निर्माण कार्य छह महीने से अटका हुआ है। सरकारी मापी में तीन फीट जमीन पर अतिक्रमण सामने आया। पंचायत प्रतिनिधि अमानुल्लाह उर्फ़ निराले ने बताया कि सामाजिक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कई कोशिशें विफल रहीं। बारिश से सड़क जर्जर हो गई है और लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। अब प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

20/09/2025

बराही से 503 लीटर नेपाली देशी शराब, टेम्पो व तीन बाइक जप्त

पति ने पंचायत में दिया तीन तलाक, महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोपसीतामढ़ी (परिहार) – परिहार थाना क्षेत्र के रामनै...
20/09/2025

पति ने पंचायत में दिया तीन तलाक, महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

सीतामढ़ी (परिहार) – परिहार थाना क्षेत्र के रामनैका गांव निवासी जरीना खातून ने अपने पति आफताब रजा और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

जरीना खातून ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि उनकी शादी 18 जुलाई 2025 को आफताब रजा से हुई थी। शादी में उनके पिता ने करीब सात लाख रुपये मूल्य का सामान व दहेज दिया था। इसके बावजूद शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार तीन लाख रुपये नकद की मांग कर प्रताड़ित करने लगे।

महिला का आरोप है कि पति ने दूसरी शादी कर ली और उन्हें तलाक भी दे दिया। 9 सितंबर 2025 को पंचायत में दबाव बनाकर तीन लाख रुपये दिलाने की कोशिश की गई। मना करने पर पंचायत के दौरान ही पति आफताब रजा ने उन्हें एकतरफा तीन तलाक दे दिया और ससुराल पक्ष ने गाली-गलौज व मारपीट की।

पीड़िता का कहना है कि थाना में आवेदन देने के बावजूद पुलिस ने उसे दर्ज नहीं किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पति और ससुराल पक्ष की वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो रही है।थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि महिला थाना पर आई ही नही थी।आरोप झूठा और बेबुनियाद है।

20/09/2025

लहुरिया में अतिक्रमण के कारण सड़क व नाला निर्माण अटका

परिहार विधानसभा में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामलापरिहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मोहम्मद आफ़ताब आलम अंसारी को निर्व...
20/09/2025

परिहार विधानसभा में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला

परिहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मोहम्मद आफ़ताब आलम अंसारी को निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से नोटिस भेजकर दस्तावेज़ अपूर्ण और त्रुटिपूर्ण बताए गए हैं, जबकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनके EPIC नंबर से खोज करने पर स्पष्ट है कि उनका नाम 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची में शामिल है। एक ही मामले में विरोधाभासी स्थिति सामने आने से मतदाता सूची की पारदर्शिता पर सवाल उठ गए हैं।

20/09/2025

पति ने पंचायत में दिया तीन तलाक, महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

मुजौलिया में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत प्रमाण पत्र वितरणपर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए...
20/09/2025

मुजौलिया में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत प्रमाण पत्र वितरण

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मुजौलिया स्थित किड्स जोन पब्लिक स्कूल में प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक नवीन कुमार सिंह ने बच्चों एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि यह पहल मातृभूमि और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देती है। वृक्षारोपण से न केवल धरती का संतुलन बना रहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित होगा।

Address

Patna

Telephone

+919472021823

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर परिहार Bihar & Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबर परिहार Bihar & Jharkhand:

Share

खबर परिहार-

गतिविधियों से हम आपको रूबरू करांगे|