खबर परिहार Bihar & Jharkhand

खबर परिहार Bihar & Jharkhand जब तक आप निष्पक्ष नही होंगे तो सामने वाला से निष्पक्षता की उम्मीद बेईमानी होगी!

बिना जनरुचि के कोई सूचना समाचार नहीं हो सकती है,इसलिए आपका हमसे जुड़ना गौरव की बात है,समाचार शब्द सम+आचरण का सम्मिलत रूप है।हम समाचारों में निष्पक्षता पर जोर देते है। अर्थात् सभी के प्रति समान आचरण बरतते हुए (स्वयं निष्पक्ष रहते हुए समाचार प्रस्तुत करने का हर संभव प्रयास जारी है, हम नवीनतम घटनाओं औऱ समसामयिक विषयों पर अधतन सूचनाओं को 'खबर परिहार' के माध्यमों से आम लोगों यानी, पाठकों, दर्शकों और श्र

ोताओं तक पहुंचे इसके लिए प्रयासरत है।

'खबर परिहार Bihar & Jharkhand' को आप नीचे दिए लिंक पर भी अनुसरण करें।
यूट्यूब चैनल :https://youtube.com/c/KhabarParihar
वेबसाइट : www.khabarparihar.com
फेसबुक पेज : www.facebook.com/khabarparihar
इंस्टाग्राम : www.inatagram.com/khabarparihar
ट्विटर अकाउंट : www.twitter.com/khabarparihar

28/07/2025

बागमती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, रितु जायसवाल ने जताया गहरा शोक

आज +2उच्च विद्यालय, नरंगा,परिहार के प्रथम स्थाई प्रधानाचार्य बने मुजौलिया बाज़ार निवासी मो० अवैश अंसारी!भारत रत्न व आदर्...
28/07/2025

आज +2उच्च विद्यालय, नरंगा,परिहार के प्रथम स्थाई प्रधानाचार्य बने मुजौलिया बाज़ार निवासी मो० अवैश अंसारी!
भारत रत्न व आदर्श शिक्षक से.....डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी की फोटो फ्रेम सप्रेम भेंट कर मुखिया मो० सुलेमान, डाकबाबू नरंगा, लाइब्रेरियन यूनियन के अध्यक्ष परवेज़ आलम सहित अन्य गणमान्यों ने बधाई व शुभकामनाएं भेंट किया!!

प्रधानाचार्य मो० अवैश अंसारी जी को खूब खूब बधाई!

28/07/2025

शादी का झांसा देकर लड़की का किया यौन शोषण

सहजोली पंचायत में नल-जल योजना ठप, पेयजल संकट गहराया – रितु जायसवाल ने जताई चिंता, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांगपरिह...
28/07/2025

सहजोली पंचायत में नल-जल योजना ठप, पेयजल संकट गहराया – रितु जायसवाल ने जताई चिंता, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

परिहार (सीतामढ़ी): सहजोली गांव के वार्ड संख्या 8, धरहरवा सहजोली पंचायत में नल-जल योजना के ठप होने से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से पाइपलाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति बंद होने से लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं।

इस गंभीर समस्या पर पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी रितु जायसवाल ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं आपके इस कष्ट को हृदय से महसूस कर रही हूँ और विभागों से त्वरित समन्वय कर पानी की समस्या के समाधान हेतु कटिबद्ध हूँ।”

रितु जायसवाल ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से तुरंत कार्रवाई करने और नल-जल योजना को फिर से चालू कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

28/07/2025

पटना में होमगार्ड ड्राइवर और थाना की रसोइया फरार, पति ने कराई FIR, कहा- 6 माह पहले आया था आरोपी, 7 साल से खाना बना रही पत्नी

परिहार की जलसंकट पर रितु जायसवाल गंभीर, कहा- पानी की अनुपलब्धता विकराल रूप ले चुकी हैसीतामढ़ी (परिहार): परिहार विधानसभा ...
28/07/2025

परिहार की जलसंकट पर रितु जायसवाल गंभीर, कहा- पानी की अनुपलब्धता विकराल रूप ले चुकी है

सीतामढ़ी (परिहार): परिहार विधानसभा क्षेत्र के बेला मच्छपकौनी पंचायत के विभिन्न गांवों में लगातार गहराते पेयजल संकट को लेकर रितु जायसवाल ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया और स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है, जिससे पानी की उपलब्धता गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। यह संकट अब जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है, जो आने वाले समय में और भी विकराल रूप ले सकता है।

रितु जायसवाल ने बताया कि वह संबंधित विभागों से लगातार संपर्क में हैं और समस्या के स्थायी समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई है कि सरकार और प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा।

28/07/2025

“हिंदुस्तानी नहीं हो क्या…” – मराठी बोलने का दबाव डालने वालों को सीतामढ़ी की संजीरा देवी का करारा जवाब, मामला पहुंचा पुलिस तक

भिस्वा के श्री केश्वर मुखलाल उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अवैश अंसारी को दी गई भावभीनी विदाईपरिहार (सीताम...
27/07/2025

भिस्वा के श्री केश्वर मुखलाल उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अवैश अंसारी को दी गई भावभीनी विदाई

परिहार (सीतामढ़ी):परिहार प्रखंड के भीसवा ग्राम स्थित श्री केश्वर मुखलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अवैश अंसारी को भावपूर्ण विदाई दी गई। वे अब उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरंगा में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

समारोह में ऑल बिहार लाइब्रेरियन एसोसिएशन, सीतामढ़ी के अध्यक्ष परवेज़ आलम एवं अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव राशिद फहमी ने संयुक्त रूप से उन्हें फूल-माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर परवेज़ आलम ने कहा,

"शिक्षा ही वह साधन है जिससे हम जीवन की सबसे ऊंची मुकाम हासिल कर सकते हैं।"

वहीं राशिद फहमी ने विद्यालय के वातावरण की सराहना करते हुए कहा,

"यहां के छात्र-छात्राओं की लगन और शैक्षणिक वातावरण से सीखने को मिला कि शिक्षा ही वह शक्ति है जिससे समाज का हर व्यक्ति प्रगति की अगली पंक्ति में पहुंच सकता है।"

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, स्थानीय लोग और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मो. अवैश अंसारी को उनके उत्कृष्ट कार्यकाल और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

27/07/2025

सहजोली पंचायत में नल-जल योजना ठप, पेयजल संकट गहराया – रितु जायसवाल ने जताई चिंता, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

कन्हवां पंचायत में जल संकट से राहत, पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ कुमार सिंह ने शुरू की बड़ी पहलकन्हवां पंचायत में लंबे सम...
27/07/2025

कन्हवां पंचायत में जल संकट से राहत, पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ कुमार सिंह ने शुरू की बड़ी पहल

कन्हवां पंचायत में लंबे समय से चली आ रही जल समस्या को देखते हुए पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ कुमार सिंह ने आगे बढ़कर 20 चापाकल लगाने का निर्णय लिया है। अब तक 5 चापाकल लग चुके हैं और शेष 15 पर काम तेजी से जारी है। इसके साथ ही पीने के पानी की तत्काल समस्या को दूर करने के लिए दो टैंकरों की व्यवस्था भी की गई है।

जल संकट को लेकर हाल ही में पंचायत के वार्ड 08 और 09 के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन वीडियो ने लोगों की परेशानियों को उजागर किया, जिसके बाद पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ कुमार सिंह ने खुद पहल कर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य शुरू किया।

ग्रामीणों का आभार
स्थानीय ग्रामीणों ने सौरभ कुमार सिंह की इस नि:स्वार्थ सेवा को सराहते हुए उन्हें "सलाम" और "प्रणाम" कहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी यह पहल पंचायत के लिए जीवनदान साबित होगी।

27/07/2025

बाया पंचायत में राम कैलाश साह ने किया जनसंपर्क, लोगों की समस्याएं सुनीं

Address

Patna

Telephone

+919472021823

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर परिहार Bihar & Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबर परिहार Bihar & Jharkhand:

Share

खबर परिहार-

गतिविधियों से हम आपको रूबरू करांगे|