BBC BIHAR

BBC BIHAR BBC BIHAR

*सावन में 18 जुलाई को रिलीज होगी अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की रोमांटिक-धार्मिक भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’* भोजपुरी स...
15/07/2025

*सावन में 18 जुलाई को रिलीज होगी अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की रोमांटिक-धार्मिक भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’*

भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए सावन मास एक खास सौगात लेकर आ रहा है। 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, जिसमें रोमांस, एक्शन और महादेव की भक्ति का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। इस फिल्म में पहली बार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की दमदार जोड़ी एक साथ नजर आएगी। फिल्म की प्रस्तुति बिभूति एंटरटेनमेंट ने की है, जबकि इसके निर्माता सीबी सिंह हैं।

फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ का निर्देशन निशांत एस. शेखर ने किया है। ट्रेलर के अनुसार, फिल्म की कहानी एक ऐसे शिवभक्त रुद्र (विक्रांत सिंह) की है जिसे शक्ति (अक्षरा सिंह) से प्रेम है। फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ समाज विरोधी तत्व शक्ति को परेशान करते हैं, लेकिन रुद्र उन्हें शिवशक्ति के रूप में सबक सिखाता है। कहानी प्रेम, बलिदान, संघर्ष और आस्था की अनोखी प्रस्तुति है। फिल्म में मनमोहन तिवारी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

यह फिल्म एक ओर जहां दर्शकों को बनारस की खूबसूरती से रूबरू कराएगी, वहीं दूसरी ओर महादेव की भक्ति से सराबोर कर देगी। फिल्म की शूटिंग बनारस की गलियों, घाटों और मंदिरों में हुई है, जिससे फिल्म में एक गहरी धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति मिलेगी। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है और दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अक्षरा सिंह ने फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ को लेकर कहा कि 'शक्ति' का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें एक ऐसी महिला की कहानी है जो प्रेम, आस्था और आत्मसम्मान के लिए लड़ती है। इस फिल्म में मुझे अभिनय के साथ-साथ शिव भक्ति को भी जीने का मौका मिला। मैं चाहती हूं कि हर दर्शक इसे अपने परिवार के साथ जाकर देखें, क्योंकि इसमें केवल मनोरंजन ही नहीं, एक सशक्त सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश भी है। अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए इस तरह की फिल्मों को जरूरी बताया और दर्शकों से अपील की कि वे इस पावन माह में इस फिल्म को ज़रूर देखें और आशीर्वाद दें।

विक्रांत सिंह ने फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘रुद्र’ का किरदार एक शिवभक्त के रूप में जो प्रेम, न्याय और धर्म के लिए लड़ता है – ऐसे पात्र को निभाना गर्व की बात है। फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ केवल एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक सन्देश, एक्शन, रोमांस और महादेव की भक्ति का संगम है, जो आज के युवाओं को प्रेरणा दे सकती है। सावन के इस पावन माह में शिवभक्ति के साथ एक प्रेरणादायक प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं। सबों से अपील है कि18 जुलाई को सभी दर्शक सिनेमाघरों में जाकर ‘रुद्र-शक्ति’ जरूर देखें और भोजपुरी सिनेमा को अपना प्यार और समर्थन दें।

बता दें कि फिल्म का डीओपी प्रशांत चंद्रशेखर हैं, जबकि कहानी और संवाद मनमोहन तिवारी ने लिखे हैं। फिल्म की अवधारणा संगीता सिंह की है। संगीत ओम झा का है, जिसमें कर्णप्रिय भक्ति और रोमांटिक गानों का समावेश है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और निशांत शेखर ने की है। फिल्म के एक्शन दृश्यों को दिनेश यादव ने डिजाइन किया है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

सावन के पावन माह में रिलीज हो रही ‘रुद्र-शक्ति’ न केवल एक प्रेम कहानी है, बल्कि यह फिल्म सामाजिक संदेश भी देती है कि जब आस्था और प्रेम एक साथ हों, तो कोई भी ताकत उसे नहीं हरा सकती। यह फिल्म दर्शकों को एक नया अनुभव देने जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह भोजपुरी सिनेमा में एक नई दिशा की शुरुआत करेगी।
Vikrant Singh Rajpoot Akshara singh

*लीची म्यूजिक का पहला गाना लॉन्च, गाने में दिखा अंकुश राजा ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस* *सुपर स्टार अंकुश राजा का धमाकेद...
30/06/2025

*लीची म्यूजिक का पहला गाना लॉन्च, गाने में दिखा अंकुश राजा ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस*

*सुपर स्टार अंकुश राजा का धमाकेदार गाना "हिरोइन हई हम" ने मचाया धमाल, गाने को मिले मिलियन व्यूज*

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री सुपर स्टार सिंगर एक्टर अंकुश राजा और रजनंदिनी सिंह का नया गाना "हिरोइन हई हम" इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह गाना लीची म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो एक नया भोजपुरी चैनल है और जिसके फाउंडर कुमार अजित हैं। उन्होंने बताया कि इस चैनल का शुरुआत मनोरंजन के संसार को विस्तार देने के लिए हुआ है। आने वाले दिनों में इस चैनल से एक से बढ़कर एक गाने रिलीन होने वाले हैं, जो ऑडियंस को बेजोड़ मनोरंजन का पूरा आनंद देंगे। उसी शुरुआत इस चैनल से रिलीज पहले गाने"हिरोइन हई हम" से हो चुकी है, जिसने धमाल मचा दिया है और इस गाने ने मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल इस गाने को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर युवा वर्ग के बीच इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

लीची म्यूजिक से रिलीज गाना "हिरोइन हई हम" की खूबसूरती अंकुश राजा की शानदारी गायकी व स्क्रीन एपीयरेंस और दिव्या रल्हन का एनर्जेटिक और आकर्षक प्रदर्शन है। उन्होंने अपने डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से गाने में जान डाल दी है। वीडियो में कलरफुल सेट्स, स्टाइलिश कॉस्ट्यूम्स और जबरदस्त कैमरा वर्क दर्शकों को बांधे रखता है। कुल मिलाकर"हिरोइन हई हम" एक टोटल पैकेज है जो हर एंटरटेनमेंट लवर को पसंद आ रहा है।

गाने की सफलता को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि 'हिरोइन हई हम' को दर्शकों का इतना जबरदस्त प्यार मिल रहा है। यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि हमारी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। दिव्या रल्हन, रजनंदिनी सिंह और पूरी टीम ने शानदार काम किया है। हम खास कर कुमार अजित जी को शुक्रिया कहेंगे, जिन्होंने एक सकारात्मक सोच के साथ ये चैनल लाया है और हमारी खुशनसीबी है कि इस चैनल की शुरुआत हमारे गाने से हुई है। तो यह हमारे लिए दोहरी खुशी की बात है और मैं चाहूंगा कि हमारे फैंस इस गाने के साथ साथ चैनल को भी खूब प्यार दें। क्योंकि आगे एक से बढ़कर एक गाने का सैलाब आने वाला है। अंकुश राजा ने अपने दर्शकों और संगीतप्रेमियों का आभार जताते हुए कहा कि वे आगे भी ऐसे गाने लाते रहेंगे जो लोगों के दिलों में सीधे उतर जाएं।

दिव्या रल्हन ने भी गाने को लेकर खुशी का इजहार किया और लीची म्यूजिक चैनल के सफलता को कामना की। कहा कि नई शुरुआत जब धमाल के साथ हो, तो आगे बवाल होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि "हम हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ नया और एनर्जेटिक लाने की कोशिश करते हैं। 'हिरोइन हई हम' उसी कोशिश का हिस्सा है। हम चाहते हैं कि भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री का स्तर लगातार ऊँचा हो और हमारी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मज़बूत हो।"

गाने के बोल लिखे हैं पिंकू बाबा ने, जिनके लिरिक्स में देसी तड़का और मॉडर्न फ्लेवर का शानदार मेल है। म्यूज़िक दिया है विनय विनायक ने, जिनका कंपोजिशन गाने को और भी रिच बनाता है। इस गाने को निर्देशित किया है लक्की विश्वकर्मा ने, और कैमरे के पीछे की बागडोर संभाली है योगेश सिंह ने। शानदार एडिटिंग का श्रेय जाता है रोहन राउत (निंजा) को और कलर ग्रेडिंग की जिम्मेदारी निभाई है रोहित सिंह ने।

भोजपुरी इंडस्ट्री के चाहने वालों के लिए यह गाना एक शानदार ट्रीट है — जो म्यूजिक, डांस और स्टार पॉवर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यदि आपने अब तक नहीं देखा, तो जरूर देखें — यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने लायक है!

https://www.youtube.com/watch?v=L6yPakYR6Oc

*हिट मशीन खेसारीलाल यादव और डेजी शाह स्टारर गाना "नथुनिया 2"ने मचाई धूम, रिलीज के साथ हो रहा खूब वायरल* भोजपुरी फिल्म जग...
23/06/2025

*हिट मशीन खेसारीलाल यादव और डेजी शाह स्टारर गाना "नथुनिया 2"ने मचाई धूम, रिलीज के साथ हो रहा खूब वायरल*

भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह स्टारर गाना "नथुनिया 2" आज रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है। गाने का भोजपुरिया दर्शकों ने दिल खोल कर स्वागत किया है और इस गाने को उन लोगों की भी सराहना मिल रही है, जो भोजपुरी भाषी नहीं हैं, लेकिन भोजपुरी को पसंद करते हैं। आपको याद ही होगा, जब नथुनिया गाना आया था, तब इस गाने ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे। इस गाने का जादू ऐसा चला था कि आज भी लोगों पर उसकी दीवानगी है, जो अब "नथुनिया 2" को लेकर भी देखने को मिल रहा है। खेसारीलाल यादव का स्टारडम इस गाने में खूब देखने को मिल रहा है, तो डेजी शाह के साथ उनकी फ्रेश केमेस्ट्री भी स्क्रीन से आपकी पलकों को झपकने नहीं देने वाली है।

सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर गाना "नथुनिया 2" का बज्ज तो उसी दिन से शुरू हो गया था, जब इस गाने की घोषणा हुई थी। इस वजह से जब गाने का टीजर जारी किया गया, तो वह जबरदस्त तरीके से ट्रेंड में आ गया । लोगों पर उस गाने का नशा तभी से चढ़ाना शुरू हो गया, और लोगों ने टीजर पर ही कई सारे रिल्स बना डाले। इतना ही नहीं, इस गाने के मोशन पोस्टर का जादू भी भोजपुरी म्यूजिक लवर्स पर सर चढ़ कर बोल रहा है और अब जब यह गाना आज सवेरे रिलीज हुआ, तो गाने ने कमाल ही कर दिया। इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ बटोर कर नए रिकॉर्ड की ओर तेजी से बढ़ने लगा है।

"नथुनिया 2" को मिल रहे दर्शकों के धांसू रिस्पॉन्स के बाद खेसारीलाल यादव ने कहा “यह सिर्फ एक गाना नहीं, भोजपुरी संगीत को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का एक प्रयास है। कभी सोचा नहीं था कि नथुनिया का दूसरा पार्ट भी आएगा, लेकिन जब यह रिलीज हो चुका है और जिस तरह से लोग पसंद कर रहे हैं। वह अविस्मरणीय है। ऑडियंस मेरे भगवान हैं और मेरा हर गाना उनको समर्पित है। उन्होंने डेजी शाह को लेकर कहा कि वे कमाल की एक्ट्रेस और डांसर हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है। हमारी केमेस्ट्री भी गाने में लाजवाब है, जो आप भी देख रहें होंगे।नथुनिया से आज भी लोग बहुत प्यार करते हैं और आशा है की नथुनिया २ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और मिलता रहे.”

वहीं, डेजी शाह ने कहा कि “भोजपुरी इंडस्ट्री की एनर्जी और लोकप्रियता वाकई कमाल की है। खेसारीलाल यादव जी के साथ काम करके बहुत मजा आया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को खूब प्यार देंगे और उन्हें मेरा काम पसंद आयेगा. “

रही बात गाने की तो यह गाना ब्लॉक बस्टर है। आपको बता दें कि गाना "नथुनिया 2", सारेगामा हिम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के साथ साथ सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है।

गाने की शूटिंग भव्य की गई है, और इसके लुक एंड फील से यह जाहिर है कि भोजपुरिया म्यूजिक अब ग्लोबल मंच पर मजबूती से कदम बढ़ा चुका है।
Khesari Lal Yadav

*नथुनिया की अपार सफलता के बाद सारेगामा लेकर आ रहे हैं "नथुनिया 2", जिसमें होंगे हिट मशीन खेसारीलाल यादव और डेजी शाह*भोजप...
20/06/2025

*नथुनिया की अपार सफलता के बाद सारेगामा लेकर आ रहे हैं "नथुनिया 2", जिसमें होंगे हिट मशीन खेसारीलाल यादव और डेजी शाह*

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक फिर बड़ा धमाका होने जा रहा है, क्योंकि सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपना नया गाना "नथुनिया 2" लेकर आ रहे हैं, जो 23 जून 2025 को रिलीज़ होगा। इस गाने में पहली बार खेसारीलाल के साथ नजर आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस डेज़ी शाह। शादी के माहौल में फिल्माए गए इस गाने में जबरदस्त देसी रोमांस, नोकझोंक और रंग-बिरंगे लोकेशन्स का तड़का देखने को मिलेगा। दर्शकों को इस फ्रेश जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं और सेट से सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी केमिस्ट्री बेहद दमदार है।

गौरतलब है कि 2022 में रिलीज़ हुआ "नथुनिया" आज भी एक सुपरहिट गाना है, जिसने यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इस गाने को 1200 मिनिट्स से अधिक बार सुना जा चुका है और यह 21 हफ्तों से अधिक समय तक यूट्यूब के ग्लोबल टॉप चार्ट्स में शामिल रहा था। गाना 2 सालों से अधिक समय तक स्पॉटीफाई पर भी तकरीबन 2 साल (128 हफ्तों ) तक वीकली चार्ट में नंबर 1 बना रहा। अब "नथुनिया 2" उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए और भी बड़े स्केल पर भोजपुरिया दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए आ रहा है।

खेसारीलाल यादव ने इस गाने को लेकर कहा कि यह सिर्फ एक म्यूजिक ट्रैक नहीं बल्कि भोजपुरी संगीत को एक नई ऊंचाई देने वाला अनुभव है। गाने में देसी फोक स्टाइल को बरकरार रखते हुए प्रोडक्शन क्वालिटी को बॉलीवुड स्तर पर लाया गया है। लोकेशन से लेकर कॉस्ट्यूम, कोरियोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी तक – हर चीज़ को बेहद भव्य और स्टाइलिश अंदाज में तैयार किया गया है।

"नथुनिया 2" को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा, जिसका आनंद म्यूजिक लवर्स सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ले सकेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए,तो यह गाना भोजपुरिया संगीत प्रेमियों के लिए एक बड़ा विजुअल ट्रीट और म्यूजिकल धमाका साबित होने वाला है, जिसमें खेसारीलाल और डेज़ी शाह की नई जोड़ी पहली धमाल मचाने साथ आ रही है। शादी के सीजन में देसी स्टाइल के साथ यह गाना संगीत प्रेमियों को खूब लुभाने वाला है।

*लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज और चांद जी का नया गाना "साली होना जरूरी है" ने रिलीज के साथ मचाया धमाल*भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट...
17/06/2025

*लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज और चांद जी का नया गाना "साली होना जरूरी है" ने रिलीज के साथ मचाया धमाल*

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर धमाल मचा है, क्योंकि लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज के बहुप्रतीक्षित गाना "साली होना जरूरी है" ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस गाने को मशहूर गायिका शिल्पी राज और लोकप्रिय सिंगर चांद जी ने अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है, जो रिलीज के साथ ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में शीला के नाम से प्रसिद्ध यूट्यूब क्वीन बन्नू द ग्रेट और रियाज प्रेमी नज़र आ रहे हैं।

"साली होना जरूरी है" एक फुल एंटरटेनिंग गाना है, जो अपनी मस्ती भरे बोल, जोशीले संगीत और शानदार वीडियो के दम पर दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह कामयाब रहा है। यदि आपने अभी तक नहीं देखा, तो जरूर देखें – यह गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।

लिंक : https://youtu.be/ln8nie1tq_Q?si=WVny-jr2UFi2LhJm

गाने में बेहतरीन नृत्य संयोजन देखने को मिला है, जिसका श्रेय कोरियोग्राफर अनुपम तिवारी और दीपक सिंह को जाता है। वहीं पोस्ट प्रोडक्शन और एडिटिंग में सिद्धार्थ कुमार और रोहित सिंह की तकनीकी दक्षता ने इस वीडियो को और शानदार बना दिया है। राजन कुमार ने मेकअप और सहायक निर्देशन में सहयोग देकर इसकी क्वालिटी को और निखारा है।

यह धमाकेदार गाना आर वी एफ म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है और इसका डिजिटल प्रमोशन ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन द्वारा किया गया है। प्रोडक्शन का काम ओम शांति प्रोडक्शन के सतीश राज की देखरेख में पूरा किया गया, जो हमेशा क्वालिटी कंटेंट के लिए जाने जाते हैं।

इस गाने के बोल जेपी बिहारी ने लिखे हैं, जिनकी कलम से निकली मज़ेदार और चुटीली लाइनों ने गाने को और भी दिलचस्प बना दिया है। गाने का संगीत सर्विंद यादव ने तैयार किया है, जो इसकी धुन को और भी कर्णप्रिय बनाता है। इसके वीडियो का निर्देशन एवं डीओपी का काम नितीश राज ने बखूबी संभाला है, जिनकी कल्पनाशीलता और क्रिएटिव विजन गाने के हर फ्रेम में झलकती है।
Nishant Ujjwal

*सुपर स्टार यश कुमार की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म "लाखों में एक हमार भईया" का ट्रेलर हुआ रिलीज़* भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों क...
10/06/2025

*सुपर स्टार यश कुमार की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म "लाखों में एक हमार भईया" का ट्रेलर हुआ रिलीज़*

भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बेहद संवेदनशील और भावनात्मक फिल्म "लाखों में एक हमार भईया" का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म को यश कुमार एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जो रिलीज के बाद से अब वायरल होना शुरू हो गया। फिल्म भाई-बहन के अमिट प्रेम, संघर्ष और बलिदान को केंद्र में रखकर बनाई गई है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोर देती है।

फिल्म में यश कुमार मुख्य भूमिका में हैं, जो अपने अभिनय से पहले ही भोजपुरी सिनेमा में एक मजबूत पहचान बना चुके हैं। इस बार वे एक संवेदनशील और प्रेरणादायक भाई के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि "'लाखों में एक हमार भईया' मेरे दिल के बेहद करीब है। इस फिल्म के ज़रिए हमने भाई-बहन के उस रिश्ते को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की है, जो सिर्फ खून का नहीं, बल्कि भावनाओं, विश्वास और बलिदान से जुड़ा होता है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस फिल्म में सिर्फ ड्रामा या एक्शन नहीं है, बल्कि एक ऐसा संदेश है जो हर परिवार को जोड़ता है। हम चाहते हैं कि यह फिल्म हर उस भाई और बहन के दिल को छुए, जो एक-दूसरे के लिए हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं।" यश कुमार ने कहा कि "हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री में पारिवारिक और संवेदनशील फिल्मों की कमी होती जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से हम यह दिखाना चाहते हैं कि अच्छे कंटेंट वाली फिल्में भी दर्शकों को पसंद आ सकती हैं और समाज को दिशा दे सकती हैं।" उन्होंने दर्शकों से अपील की कि "आप सभी इस फिल्म को ज़रूर देखें और इसे अपने परिवार के साथ देखें, क्योंकि ये फिल्म आपको सिर्फ मनोरंजन नहीं देगी, बल्कि रिश्तों की गहराई को भी महसूस कराएगी।"

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=pb1eFuaaT04


आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर में संघर्ष, भावनात्मक संवादों और पारिवारिक मूल्यों को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में जहां एक ओर पारंपरिक भोजपुरी समाज की सच्चाई को दिखाया गया है, वहीं दूसरी ओर रिश्तों की अहमियत और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी खूबसूरती से पिरोया गया है। बैकग्राउंड म्यूजिक और गीतों की झलक दर्शकों को भावनाओं के समंदर में डुबो देती है। फिल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी यश कुमार एंटरटेनमेंट ने निभाई है और सह निर्माता निधि झा हैं। गीतकारों में प्यारे लाल यादव, राजेश मिश्रा और अतुल तिवारी जैसे दिग्गजों ने अपनी कलम चलाई है, और संगीत दिया है साजन मिश्रा ने। ट्रेलर को शानदार छायांकन और उम्दा संपादन से सजाया गया है, जिससे हर दृश्य प्रभावशाली बन पड़ा है।

"लाखों में एक हमार भईया" का ट्रेलर दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया पा रहा है। फिल्म की रिलीज को लेकर अब उत्सुकता चरम पर है। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ने और रिश्तों की अहमियत को समझने का एक अवसर है। भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना लेगी।
Yash Kumarr

*धमाकेदार भोजपूरी गाना "नजरवा कजरवा" रिलीज के साथ वायरल,  रक्षा गुप्ता और विकास यादव की जबरदस्त केमिस्ट्री ने मचाया धमाल...
09/06/2025

*धमाकेदार भोजपूरी गाना "नजरवा कजरवा" रिलीज के साथ वायरल, रक्षा गुप्ता और विकास यादव की जबरदस्त केमिस्ट्री ने मचाया धमाल*

अगर आप भोजपुरी म्यूजिक लवर्स हैं तो हो एक बार फिर से झुमने के लिए हो जाईये तैयार, क्योंकि आज लोकप्रिय गायक गोल्डी यादव का नया गाना "नजरवा कजरवा" हो चुकी है. इस गाने में रक्षा गुप्ता और विकास यादव की केमेस्ट्री जितनी खूबसुरत है, उतनी ही कर्ण प्रिय आवाज गोल्डी यादव की है. इसलिए यह गाना रिलीज के साथ तेजी वायरल होने लगा है.
गाना "नजरवा कजरवा" को “इन सिनेमा म्यूजिक” ने ना सिर्फ प्रस्तुत किया है , बल्कि उसने अपने म्यूजिक चैनल से इसे रिलीज ही किया है. इस गाने में दर्शकों को मिलेगा ग्लैमर, मस्ती और रोमांस का जबरदस्त तड़का, जिसमें रक्षा गुप्ता और विकास यादव की जोड़ी हर किसी को दीवाना बना रही है। तो उभरते हुए लोकप्रिय गायक गोल्डी यादव की सुरीली अदायगी ने गाने में जान फूंक दी है। गाने के बोल लिखे हैं राइटर राकेश ने और संगीत से सजाया है “इन सिनेमा म्यूजिक” ने, जो पिछले कुछ समय से लगातार क्वालिटी म्यूज़िक देने के लिए जाना जा रहा है।
लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=j8-3Jfiafw8
"नजरवा कजरवा" के वीडियो प्रोडक्शन की बात करें तो यह शानदार तरीके से फिल्माया गया है लक्की विश्वकर्मा के निर्देशन में। वीडियो का हर फ्रेम वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन की गुणवत्ता को दर्शाता है। डीओपी योगेश सिंह की लेंसिंग और आनंद कुमार संतु की एडिटिंग ने गाने को विजुअली बेहद आकर्षक बना दिया है।
गाने की कोरियोग्राफी पर भी खासा ध्यान दिया गया है — लक्की विश्वकर्मा और उनकी टीम ने हर स्टेप को ऊर्जा और भाव से भर दिया है। विद्या द्वारा डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम्स और इम्पायर स्टूडियो द्वारा बनाए गए पोस्टर इस प्रोजेक्ट को प्रोफेशनल टच देते हैं। इसके पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.
यदि आप भोजपुरी गानों के शौकीन हैं, तो "नजरवा कजरवा" आपकी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। ताजगी भरे म्यूज़िक और स्टाइलिश प्रजेंटेशन के साथ यह गाना निश्चित रूप से 2025 की बड़ी हिट्स में शामिल होगा।

*"कुस्ती" का फर्स्ट लुक आउट: दमदार पोस्टर में अंजना सिंह ने दिखाया ज़बरदस्त जलवा, चित करती नजर आईं 'धाकड़ गर्ल'*भोजपुरी ...
05/06/2025

*"कुस्ती" का फर्स्ट लुक आउट: दमदार पोस्टर में अंजना सिंह ने दिखाया ज़बरदस्त जलवा, चित करती नजर आईं 'धाकड़ गर्ल'*

भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अंजना सिंह एक बार फिर से दर्शकों के सामने एक बिल्कुल नए अंदाज़ में हाज़िर होने जा रही हैं। उनकी आगामी फिल्म "कुस्ती" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें वे ज़मीन पर विरोधी को चित करती नज़र आ रही हैं। इस दमदार अवतार में हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी सिनेमा में अंजना सिंह की छवि 'धाकड़ गर्ल' के रूप में उभरकर सामने आई है।

फिल्म "कुस्ती" एक फ्रेश और मनोरंजक कहानी के साथ तैयार की गई है, जिसमें एक्शन, फन और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। निर्देशक देव पाण्डेय के अनुसार, यह फिल्म दर्शकों को रोमांच से भरपूर अनुभव देगी और भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह ने बताया कि "कुस्ती" सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सामाजिक संदेश और मनोरंजन का ज़रिया है। उन्होंने अंजना सिंह को "धाकड़ गर्ल" बताते हुए कहा कि यह फिल्म उनके करियर की एक अहम मील का पत्थर साबित होगी।

फिल्म में अंजना सिंह के अलावा जय यादव, देव सिंह, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, जे. नीलम, विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला, कनचन मिश्रा, विद्या सिंह, निश्चा सिंह समेत कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे। चाइल्ड आर्टिस्ट आर्यन बाबू और अदिति सिंह भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कुस्ती को वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित किया गया है। संगीत साजन मिश्रा ने दिया है, जबकि गीतकार हैं राजेश पाण्डेय और ऋषि ग्वाला। फिल्म की कहानी विनय सिंह की है और स्क्रिप्ट लिखी है राजेश पाण्डेय व निशांत पाण्डेय ने। कैमरा संभाला है मनोज सिंह ने और एडिटिंग की है धरम सोनी ने। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

फिल्म में एक्शन कोरियोग्राफी दिनेश यादव द्वारा की गई है, जबकि कला निर्देशन रणधीर एन. दास ने किया है। कॉस्ट्यूम डिज़ाइन विद्या विष्णु की देखरेख में हुआ है। प्रोडक्शन से जुड़ी कमान आशीष दुबे, सिद्धार्थ मिश्रा और राम विलास शर्मा ने संभाली है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम बॉलीवुड उमंग स्टूडियो में हुआ है, वहीं पार्श्व संगीत और मिक्सिंग का जिम्मा प्रियांशु राज ने निभाया है। डिज़ाइन प्रशांत द्वारा तैयार किया गया है। "कुस्ती" का यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
Anjana SinghBhojpuri Cinema

एसआरके म्यूजिक के बैनर तले निर्माता रौशन सिंह लेकर आ रहे हैं नई धमाकेदार फिल्म – "ससुराल गेंदा फूल", भव्य ट्रेलर हुआ रिल...
23/05/2025

एसआरके म्यूजिक के बैनर तले निर्माता रौशन सिंह लेकर आ रहे हैं नई धमाकेदार फिल्म – "ससुराल गेंदा फूल", भव्य ट्रेलर हुआ रिलीज

एसआरके म्यूजिक के बैनर तले निर्माता रौशन सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म "ससुराल गेंदा फूल" का भव्य ट्रेलर आज रिलीज हो गया। ट्रेलर एस आर के म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और वायरल हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को एक मनोरंजक पारिवारिक यात्रा पर ले जाता है, जिसमें ह्यूमर, इमोशन, और ड्रामा का भरपूर तड़का देखने को मिलता है, जिसको लेकर निर्माता रौशन सिंह ने कहा, "हमने ‘ससुराल गेंदा फूल’ को केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हर परिवार की रोज़मर्रा की कहानी के रूप में गढ़ा है। इसमें रिश्तों की मिठास, नवविवाहिता की चुनौतियाँ, पारिवारिक तकरार और संस्कारों की खूबसूरती को दिखाया गया है। यह फिल्म दर्शकों को हँसाएगी, रुलाएगी और अंत में एक मीठा संदेश भी देगी।"

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=NdafF2uFcDI

उन्होंने आगे कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि भारतीय संस्कृति, भावनाएँ और मनोरंजन तीनों का संतुलन बना रहे। ऋचा दीक्षित और रितेश उपाध्याय ने बेहतरीन अभिनय किया है और पूरी टीम ने फिल्म को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को उनके अपने जीवन से जुड़ी सी लगेगी। एसआरके म्यूजिक हमेशा ऐसी फिल्में लाता रहेगा जो परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकें।

बात अगर ट्रेलर की करें तो इसकी शुरुआत लखनऊ के मनोरम लोकेशनों से होती है, जहां की खूबसूरत दृश्यावली दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं रितेश उपाध्याय और ऋचा दीक्षित। ट्रेलर की पहली झलक में ऋचा दीक्षित बाइक पर पूरे स्वैग में नजर आती हैं, लेकिन तभी उनका एक्सीडेंट हो जाता है। यहीं से शुरू होती है कहानी के असल रंगों की यात्रा, जो शादी के बाद एक नवविवाहिता के ससुराल जीवन की चुनौतियों और हास्यप्रद परिस्थितियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

निर्देशक संजय श्रीवास्तव के सधे हुए निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को हास्य और भावनाओं की गहराई के साथ जोड़ता है। फिल्म के डायलॉग्स चुटीले हैं और गाने पहले ही सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे हैं। संगीतमयता और पारिवारिक मूल्यों के मेल ने इसे एक सम्पूर्ण फैमिली एंटरटेनर बना दिया है। फिल्म की सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह हैं, जबकि लेखक अमित झा हैं। संगीत ओम झा और संतोष पुरी ने दिया है, गीतकारों में प्यारे लाल यादव, राकेश निराला, संतोष पुरी, धरम हिंदुस्तानी और शेखर मधुर शामिल हैं। सिनेमेटोग्राफी सिद्धार्थ सिंह, संपादन संतोष हरावड़े और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

फिल्म में रितेश उपाध्याय और ऋचा दीक्षित के साथ समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, सोनिया मिश्रा, पूजा ठाकुर, शिल्पी राघवानी, जया पांडे, साहिल सिद्दीकी, सोनू पांडे, दीप्ति तिवारी, रिंकू आयुषी, अविनाश पांडे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के अन्य तकनीकी पक्षों में कोरियोग्राफी एम. के. गुप्ता 'जॉय', आर्ट डायरेक्शन राजीव शर्मा और फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं। "ससुराल गेंदा फूल" पारिवारिक भावनाओं और मनोरंजन का खूबसूरत संगम है, जिसकी कहानी आम जीवन से जुड़ती है और दर्शकों के दिलों को छूने की पूरी क्षमता रखती है। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स पा रहा है और अब दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

भोजपुरी फिल्म "सोठउरा खइहे सासुजी" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 24 मई कोभोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी स...
21/05/2025

भोजपुरी फिल्म "सोठउरा खइहे सासुजी" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 24 मई को

भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बहुचर्चित और मनोरंजक फिल्म "सोठउरा खइहे सासुजी" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर इस 24 मई को शाम 6 बजे से किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म को 25 मई रविवार की सुबह 10 बजे दोबारा देखा जा सकता है। यह प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय चैनल "भोजपुरी सिनेमा" पर किया जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि यह फिल्म एक सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें हास्य और भावना का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी दर्शकों को न केवल हँसाएगी बल्कि सामाजिक ताने-बाने पर सोचने के लिए भी मजबूर करेगी। फिल्म का निर्देशन किया है राज किशोर प्रसाद (राजू) ने, जबकि लेखन का कार्य सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने किया है।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=0Y6Unl_YRjw

फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे। इसमें गौरव झा, ऋचा दीक्षित, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, अनीता रावत, निशा सिंह और रोहित सिंह मटरू जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय किया है। इन कलाकारों की प्रस्तुति फिल्म को और अधिक प्रभावशाली बनाती है। फिल्म को मैडज़ मूवीज़ प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।

फिल्म का संगीत भी इसकी एक खास विशेषता है। संगीतकार ओम झा के निर्देशन में तैयार किए गए गीतों को प्यारेलाल यादव, सुरेंद्र मिश्रा, धरम हिंदुस्तानी और राकेश निराला ने लिखा है। छायांकन समीर जहाँगीर ने किया है और फिल्म का संपादन गुर्जंट सिंह ने किया है। वहीं नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी द्वारा किया गया है, जो गीतों को और भी मनोरंजक बनाते हैं।

फिल्म की अन्य तकनीकी टीम में रणधीर एन. दास (कला), विद्या-विष्णु (वेशभूषा), उमेश मिश्रा (ट्रेलर), धरम सोनी (पार्श्व संगीत), रत्नेश सिन्हा (मुख्य सहायक निर्देशक), सिद्धार्थ मिश्रा (लाइन प्रोड्यूसर), कमल यादव व राजू रेड्डी (कार्यकारी निर्माता), रंजन सिन्हा (पीआरओ), खालिद रहमान (स्टिल्स) और डिज़ाइनर नर्सू की अहम भूमिका रही है। कुल मिलाकर यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर एक बेहतरीन प्रस्तुति साबित होने वाली है, जिसे दर्शक परिवार सहित जरूर देखें।
Bhojpuri Cinema

*ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया धमाका 'अहिरान', टीज़र हुआ आउट – जल्द होगा गाना रिलीज़*भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी ल...
20/05/2025

*ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया धमाका 'अहिरान', टीज़र हुआ आउट – जल्द होगा गाना रिलीज़*

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया म्यूज़िकल धमाका लेकर आ रहे हैं। उनका नया गाना 'अहिरान' का टीज़र सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। टीज़र को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और अब सभी को बेसब्री से गाने के रिलीज़ का इंतजार है। गाने को खेसारी लाल यादव और लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है। दोनों की जोड़ी पहले भी कई हिट गानों में साथ नजर आ चुकी है, और इस बार भी दर्शकों को धमाल मचाने की उम्मीद है। गाने में ग्लैमर और आकर्षण का तड़का लगाने के लिए आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह को फीचर किया गया है, जिनका जलवा टीज़र में साफ दिखाई देता है।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=qEmZne8OCW0

गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि 'अहिरान' सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि मनोरंजन का सुपर डोज है। खेसारीलाल यादव ने कहा, "आज भोजपुरी म्यूजिक का स्तर तेजी से ऊँचा उठ रहा है, और यह तभी संभव है जब दर्शक सकारात्मक और सांस्कृतिक गीतों को बढ़ावा दें।“ उन्होंने यह भी बताया कि शिल्पी राज, आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा और सभी कलाकारों ने अपने किरदार में जान डाल दी है। खेसारी ने कहा, "हमारी कोशिश रही है कि यह गाना न केवल कानों को अच्छा लगे, बल्कि दिल को भी छू जाए।"

गाने के बोल लिखे हैं आशुतोष तिवारी ने, जबकि इसका संगीत तैयार किया है सुर म्यूजिक ने। गाने को कोरियोग्राफ किया है लक्की विश्वकर्मा ने, जिनका डांस स्टाइल युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है। वीडियो की एडिटिंग आनंद कुमार (संतु) द्वारा की गई है और डी आई का काम रोहित सिंह ने संभाला है। यह गाना आगामी भोजपुरी फिल्म 'अग्निपरीक्षा' का हिस्सा है, जिसकी कहानी और प्रस्तुति पहले से ही चर्चा में है। इस फिल्म के निर्माता हैं सुरेंद्र यादव, और निर्देशन कर रहे हैं अनुभवी निर्देशक लाल बाबू पंडित। फिल्म और गाने की टीम ने इसे एक बड़े स्तर पर तैयार किया है ताकि दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव मिल सके। इसके प्रचारक रंजन सिन्हा हैं।

फिलहाल, 'अहिरान' का टीज़र सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूट्यूब पर इसके व्यूज़ लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खेसारी लाल यादव के प्रशंसकों को इस गाने से एक बार फिर धमाकेदार हिट की उम्मीद है। टीज़र देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह गाना भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
Khesari Lal Yadav Surmusic Hit

*भाजपा सांसद रवि किशन को मिलेगा "संसद रत्न पुरस्कार 2025", लोकतंत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान*नई दिल्ली, मई 2025...
18/05/2025

*भाजपा सांसद रवि किशन को मिलेगा "संसद रत्न पुरस्कार 2025", लोकतंत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान*

नई दिल्ली, मई 2025: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन को "संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट और निरंतर योगदान" के लिए प्रतिष्ठित "संसद रत्न पुरस्कार 2025" से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें आगामी जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले संसद रत्न पुरस्कार समारोह के 15वें संस्करण में प्रदान किया जाएगा।

इस सम्मान को लेकर रवि किशन ने खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, "यह पुरस्कार न केवल मेरे लिए एक प्रेरणा है, बल्कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारियों की पुष्टि भी है। मैं इसे गोरखपुर की जनता की जीत मानता हूँ, जिन्होंने मुझे सेवा का अवसर दिया।"

गोरखपुर से सांसद रवि किशन संसद में अपनी निरंतर उपस्थिति, प्रभावी बहसों और जनता से जुड़े मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाने के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने शिक्षा, युवाओं के रोजगार, फिल्म उद्योग, सीमा सुरक्षा और पूर्वांचल के विकास से जुड़े मुद्दों पर कई बार संसद में जोरदार आवाज़ उठाई है। उनकी इस निरंतरता और प्रतिबद्धता को संसद रत्न पुरस्कार द्वारा मान्यता देना गोरखपुर समेत पूरे देश के लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार न केवल रवि किशन की संसदीय उपलब्धियों की पहचान है, बल्कि उन जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणा है, जो लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने में जुटे हैं।

गौरतलब है कि संसद रत्न पुरस्कारों की स्थापना 2010 में प्राइम पॉइंट फाउंडेशन और ई-मैगजीन ‘प्रीसेंस’ द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सुझाव पर की गई थी। डॉ. कलाम ने ही मई 2010 में चेन्नई में आयोजित पहले समारोह का उद्घाटन किया था। तब से लेकर अब तक 14 संस्करणों में कुल 125 पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं, जिनमें व्यक्तिगत सांसदों के साथ-साथ संसदीय स्थायी समितियों को भी सम्मानित किया गया है।

इस पुरस्कार को देश की नागरिक समाज की ओर से दिया जाता है और यह भारतीय संसदीय प्रणाली में कार्यकुशल, जवाबदेह और सक्रिय जनप्रतिनिधियों की पहचान करता है।संसद रत्न पुरस्कार के लिए नामांकन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता वाली जूरी समिति द्वारा किया जाता है। समिति में पूर्व पुरस्कार विजेता सांसद, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि और संसदीय मामलों के जानकार शामिल होते हैं।

नामांकन पूरी तरह से आधिकारिक प्रदर्शन डेटा के आधार पर किया जाता है, जो लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों तथा पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च से प्राप्त होता है। प्रमुख संकेतकों में सांसद द्वारा की गई बहसें, पेश किए गए निजी विधेयक और पूछे गए प्रश्नों की संख्या शामिल होती है।

इस वर्ष लोकसभा और राज्यसभा के कुल 17 सांसदों और दो संसदीय स्थायी समितियों को नामांकित किया गया है। इनमें से चार विशेष पुरस्कार जूरी समिति द्वारा ‘विशेष उत्कृष्टता’ की श्रेणी में दिए जाएंगे।
Ravi Kishan Ravi Kishan

Address

Exhibition Road
Patna
800001

Telephone

+919934902347

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BBC BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BBC BIHAR:

Share