23/11/2025
विराट रामायण मंदिर के लिए 210 टन का शिवलिंग तमिलनाडु से मोतिहारी के लिए रवाना हो गया है. कल्याणपुर के कैथवलिया गाँव मे करीब 115 एकड़ जमीन पर विराट रामायण मंदिर का निर्माण चल रहा है. शिवलिंग स्थापित करने के लिए पैडिस्टल करीब करीब बनकर तैयार है.