10/10/2025
संतोष कुशवाहा ने थामा राजद का दामन, धमदाहा से हो सकते हैं विधानसभा प्रत्याशी
--------------------------------
पूर्णिया । पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने 11 वर्षों के बाद शुक्रवार को जेडीयू को छोड़ राजद का दामन थाम लिया।वे जेडीयू से दो बार पूर्णिया से सांसद रह चुके हैं और बीते चुनाव में निर्दलीय पप्पू यादव के हाथों लगभग 23 हजार मतों से पराजित हुए थे। ऐसी संभावना है कि वे धमदाहा से राजद के उम्मीदवार होंगे और उनका मुकाबला बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह से होना तय माना जा रहा है।
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना पोलो रोड स्थित आवास पर तेजस्वी यादव की उपस्थिति में श्री कुशवाहा ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया।इस मौके पर श्री यादव ने श्री कुशवाहा का स्वागत करते हुए कहा कि संतोष जी के आने से पार्टी को न केवल कोसी-सीमांचल में मजबूती मिलेगी बल्कि सामाजिक न्याय की लड़ाई भी तेज होगी।वहीं श्री कुशवाहा ने कहा कि वे जिस जेडीयू को जानते थे और पहचानते थे वह जेडीयू अब नही रहा। पार्टी पर वैसे लोगों का कब्जा हो चुका है जो मिजाज से सामंती मानसिकता के है और दलित, पिछड़ा और गरीब विरोधी है।ऐसे में यहां रहकर सामाजिक न्याय की लड़ाई नही लड़ी जा सकती थी ,इसलिए राजद का दामन थाम लिया।कहा कि, नीतीश जी को अंधेरे में रखकर पार्टी में राजनीतिक फैसले
लिए जा रहे हैं और पार्टी को समाप्त करने की साजिश चल रही है।श्री कुशवाहा ने कहा कि माननीय लालू जी और तेजस्वी जी जो भी जिम्मेवारी सौपेंगे,उसका वे निर्वहन करेंगे।
Nitish Kumar Purnea Police Purnia-पूर्णिया