31/08/2025
पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अंजलि जी व्यस्त schedule के कारण मैं आपका live देख नहीं पाया, मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा, मेरा आपके प्रति कोई भी गलत intention नहीं था क्योंकि हमलोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ।