Bihar Blogs

Bihar Blogs आज की ताजा स्थिति और खबरें सोशल मीडिया के साथ

चीन ने बनाया 'बोन-02', एक जैव-अवशोषी ग्लू, जो 2-3 मिनट में टूटी हड्डियों को जोड़ता है। सर्जरी की जरूरत नहीं, रिकवरी तेजी...
17/09/2025

चीन ने बनाया 'बोन-02', एक जैव-अवशोषी ग्लू, जो 2-3 मिनट में टूटी हड्डियों को जोड़ता है। सर्जरी की जरूरत नहीं, रिकवरी तेजी से होती हैं, और इस ग्लू का 150+ मरीजों पर सफल ट्रायल भी कर लिया गया है। और भारत में तो आप जानते हो एक से एक वैज्ञानिक लोग हैं।✌️✌️

मनुवादी डॉ.– हल्का सा बुखार है डरने की कोई बात नहीं हैं।😃

संसार की हर वो स्त्रियां चरण छूने योग्य होती हैंजो हर हालात में अपने मर्द का साथ निभाती हैं..❤️🥀🌻
16/09/2025

संसार की हर वो स्त्रियां चरण छूने योग्य होती हैं
जो हर हालात में अपने मर्द का साथ निभाती हैं..❤️🥀🌻

ये ट्रेंडिंग बंद होनी चाहिये.?🫣 🧐
16/09/2025

ये ट्रेंडिंग बंद होनी चाहिये.?
🫣 🧐

ई भी बाहर निकल रहे हैं 😁
16/09/2025

ई भी बाहर निकल रहे हैं 😁

जब से बीजेपी सरकार आई है 😂😂😂
16/09/2025

जब से बीजेपी सरकार आई है 😂😂😂

साकिब 𝙱 भाई बॉडी बनाकर दुनिया की  ग😜ड़ जलनी थी  खुद की नही 🤣🤣🤣🤣🤣
16/09/2025

साकिब 𝙱 भाई बॉडी बनाकर दुनिया की ग😜ड़ जलनी थी खुद की नही 🤣🤣🤣🤣🤣

सिद्धार्थनगर में संस्कारी पार्टी के उपाध्यक्ष जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.इस पार्टी की यही खासियत है कि समय...
16/09/2025

सिद्धार्थनगर में संस्कारी पार्टी के उपाध्यक्ष जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

इस पार्टी की यही खासियत है कि समय समय पर अपने कार्यकर्ताओं की धाकड़ वाली वीडियो रिलीज करती रहती है.

सतुआ!मां कहती हैं कि सतुआ तब तक सतुआ नहीं कहलाता जब तक वो सात अनाज से मिलकर न बना हो।मक्की, जौ, ज्वार, मटर, चना, बाजरा औ...
16/09/2025

सतुआ!
मां कहती हैं कि सतुआ तब तक सतुआ नहीं कहलाता जब तक वो सात अनाज से मिलकर न बना हो।
मक्की, जौ, ज्वार, मटर, चना, बाजरा और चावल मां डालती थी।
इन सभी अनाज को भिगो कर सुखाती थी और फिर भाड़ में भूनने के लिए भिजवा देती थीं।
भुजैइन काकी की पारिश्रमिक अलग से चावल बांध कर देती थीं। अगर उन्हें अलग से मेहनताना नहीं दिया जाता था तो काकी भूनने के लिए आए अनाज का कुछ हिस्सा भुजाई के मूल्य के रूप में रख लेती थीं।
भाड़ में पहले से ही भीड़ लगी रहती है। कोई पसर भर मटर ले आया है तो कोई चना लाया है, किसी के पास एक सिकौहुली मकई के दाने हैं तो कोई भुजिया चाउर लाया है।
काकी जिसका भूजा भूजती थी उससे ही भाड़ झोकवाती थीं। बगिया के पेड़ो से गिरी पत्तियां बहार कर खांची में दबा दबा कर भर लाती थीं और यही उनके भाड़ का ईंधन होता था।
भाड़ जलते ही भाड़ से हवा के सर पर सवार हो कर उड़ती आती सोंधी सुगंध जब नाक में चढ़ती थी तो फिर मन गर्म गर्म भूजा चबाने के लिए बेताब हो उठता था।
मां फिर कुछ न कुछ देकर भुजाने भेज देती थीं।
जो आनंद गर्म गर्म भूजे भूजा का होता है उतना स्वाद रखे हुए में नहीं आता है।
खैर सतुआ से चले थे भूजा पर आ अटके तो सतुआ की तरफ वापिस चलते हैं।
सतुआ जब भुजा कर आ जाता था तब जांता धोया जाता था आस पास चिकनी मिट्टी से लीप कर साफ किया जाता था और फिर मां, काकी मिलकर सतुआ पीसती थीं।
दोपहर जब तीन बजे वाली भूख लगती थी तब भोजन के बजाय हमारे गांव का दो मिनट वाला चटपटा, स्वास्थ्य वर्धक, पौष्टिक आहार तैयार होता था।
फटाफट नमक डाल कर घोल लिया चटनी, प्याज, सिरका, हरी मिर्च संग खा कर आनंद लिया।
हमारे सनातन धर्म में बेटी के घर का पानी पीना निषेध किया गया है सो हमारे बुजुर्ग जब कभी बिटिया के घर जाते थे तो संग में सतुआ बांध ले जाते थे। गांव में किसी के घर से पानी मंगवा कर घोलकर सतुआ खा लेते थे।
खाने से मेरा तात्पर्य खाना ही है अब आप लोग सोचेंगे कि सत्तू तो पिया जाता है और मैं खाना लिख रही हूं तो सत्तू अब पिया जाने लगा है पहले गाढ़ा सा घोलकर उंगली से चाट चाट कर खाया ही जाता था।
जिसको मीठा पसंद होता था वो सत्तू में राब डालकर मुट्ठी बना कर खाता था।
घर का कोई सदस्य सुबह जल्दी कहीं जाने लगता था तो सत्तू सबसे उत्तम भोजन होता था। दूर जाना है तो सत्तू बांध कर साथ ले जाता था।
हमारे यहां सतुआन नाम से बाकायदा एक ल

बिहार इकलौता ऐसा राज्य है  जहां भोज में अपनी मूंछ पर ताव देने के लिए लोग दो-चार कट्ठा तक जमीन बेच देते हैं.... जबकि ऐसा ...
10/09/2025

बिहार इकलौता ऐसा राज्य है
जहां भोज में अपनी मूंछ पर ताव देने के लिए लोग दो-चार कट्ठा तक जमीन बेच देते हैं.... जबकि ऐसा कोई जरूरत नहीं है

07/09/2025

Address

Patna
805110

Telephone

+918969430212

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Blogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Blogs:

Share