TodaysHeadline

TodaysHeadline We don't just inform, we inspire.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में हुआ निधन
26/12/2024

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में हुआ निधन

Shri Narendra Modi takes oath as Prime Minister of India for the third consecutive time.
09/06/2024

Shri Narendra Modi takes oath as Prime Minister of India for the third consecutive time.

07/04/2024

कई पदाधिकारियों को किया गया पदमुक्त

पटना: आइडियो कंस्ट्रक्शन एंड इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की कंपनी शेयर होल्डरों की बैठक बुलायी गयी। बैठक में कंपनी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कई अहम निर्णय लिये गये। बैठक में पुराने पांच सदस्यों में से चार सदस्यों को पद से मुक्त किया गया और नौ नये सदस्यों और 1 पुराने सदस्य को सह सहमति से चुना गया। इनमें संजना राव, पूनम सिंह, सुमन कुमारी, विनय कुमार, इंदू भूषण सिंह, विक्रमादित्य सिंह, राजवीर सिंह, आदिति चंदेल और सिद्धार्थ कुमार शामिल हैं। इनके अलावा बोर्ड में पहले से वशिष्ठ कुमार सिंह थे जो पूर्वतः रहेंगे। शेयर होल्डर की सहमति से पिछले बोर्ड आफ डायरेक्टर को पदमुक्त किया गया है। इनमें अवधेश कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, बालेश्वर सिंह और उदय कुमार शामिल हैं। इस बैठक में कंपनी का पता दरियापुर गोला से बदलकर राजेश कुमार सिंह सैनिकपुरी ईस्ट गोला रोड कर दिया गया है। नये ऑडिटर के रूप में केडी सिंह को नियुक्त किया गया है। कंपनी के पुराने मुकदमा को निदेशक वशिष्ट कुमार सिंह देखेंगे। जबकि कन्हैया असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया है।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TodaysHeadline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TodaysHeadline:

Share