News Network purnia

News Network purnia News Network purnia

16/04/2024

युवाओं में कांग्रेस के प्रति विश्वास है, और भाजपा के लिए आक्रोश क्योंकि:

कांग्रेस की युवाओं को गारंटी
- *भर्ती भरोसा* 30 लाख सरकारी नौकरियों का
- *पहली नौकरी पक्की* 1 लाख/साल की अप्रेंटिसशिप

मोदी की गारंटी
- शिक्षित युवा *तल रहा पकौड़ा*
- सरकारी नौकरी के अभ्यर्थी चला रहे *चाय की रेड़ी*

ये वीडियो भारत के हर युवा तक पहुंचाएं, ताकि वो अपने अच्छे भविष्य के बारे में सही दिशा तय कर सके। *अपने दोस्तों, परिवार और पहचान वालों से शेयर करें।*

27/03/2024

किसी क्षेत्र में सबसे बड़ा बदलाव पर्यटन से नापा जाता है। जब शान्ति होती है, तभी पर्यटक आते हैं। 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों का आना कश्मीर की कहानी बताता है।

27/03/2024

धारा 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में क्या बदला, जानिए…

27/03/2024

आज करनाल में आयोजित रोड शो के दौरान भाजपा के प्रति लोगों के अद्भुत उत्साह और समर्थन का साक्षी बना।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश को सेवा, समृद्धि और सुशासन की दृष्टि से निरन्तर आगे बढ़ाया है।

जनता ने भी यह तय कर लिया है कि सभी के अपार समर्थन के साथ हरियाणा में जनकल्याण का प्रतीक 'कमल', प्रचण्ड बहुमत के साथ खिलने जा रहा है।

17/03/2024

जब प्रधानमंत्री जी के गोद लिए गये गाँव की ये दुर्दशा है तो बाकी का क्या कहना।

भाजपा जान ले कि योजनाएँ सिर्फ़ घोषित करने की लिए नहीं होती। दरअसल भाजपा की योजनाएं शब्दों के आडम्बर से अधिक कुछ नहीं हैं।

16/03/2024

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज समापन है - पर यह अंत नहीं, न्याय की लड़ाई का आरंभ है!

यात्रा के दौरान मैंने हर वर्ग के साथ हो रहे भयंकर अन्याय और उत्पीड़न को बहुत करीब से जाना और समझा। मैं देशवासियों की उम्मीदों भरी आंखों में छिपे छोटे-छोटे सपनों को अपने साथ लेकर जा रहा हूं।

इस यात्रा से मेरा विश्वास और दृढ़ हुआ कि देश की पहली ज़रूरत न्याय है और हर वर्ग को समर्पित कांग्रेस के 5 न्याय ही संकटकाल से गुज़र रहे भारत की संजीवनी है।

आज चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस के सभी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, अब चैन से तभी बैठना, जब अन्याय का पर्याय बन चुकी इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देना।

हम जनता के जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेंगे। हमारा चुनावी अभियान भी युवाओं को रोज़गार, महिलाओं को अधिकार, किसानों को सही दाम, श्रमिकों को सम्मान और वंचितों को हिस्सेदारी की गारंटी को समर्पित होगा।

तो उठाओ न्याय की मशालें और गांव-गांव, गली-गली यह संदेश पहुंचा दो- देश को बचाना है, INDIA को जिताना है।

जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA!

16/03/2024

जब ये कांग्रेस वाले कैश में चंदा लेते थे, तब अगर ₹1100 लेते थे, तो ₹100 पार्टी को देते थे और ₹1000 अपने घर में रखते थे। इलेक्टोरल बॉन्ड से हमने यह करप्शन खत्म किया, इसलिए ये परेशान हैं।

When these Congress people used to take donations in cash, they would deposit ₹100 rupees in the party fund against a receipt of ₹1100 and keep ₹1000 for themselves at home. We ended this corruption with electoral bonds and that is why they are so troubled.


रमज़ान मुबारक
11/03/2024

रमज़ान मुबारक

08/03/2024

जिस देश का बेरोज़गार युद्ध में फँसे देशों में जाकर उन देशों द्वारा ज़बरदस्ती युद्ध में धकेला ज रहा हो और यहाँ की सरकार चुप हो, तो समझ लेना चाहिए देश की सरकार अपनी आंतरिक और विदेशी दोनों नीतियों में विफल हो रही है।

#नहीं_चाहिए_भाजपा

07/03/2024

नशे के विरूद्ध युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से छेड़ी गई हमारी मुहिम में प्रदेश के युवाओं का हमें भरपूर साथ मिल रहा है।

आज
में पहुँचकर हमारे युवाओं का जज़्बा और जोश देखा एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

इसी मज़बूत इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय के साथ हम निश्चित ही नशे को जड़ से ख़त्म करने में कामयाब होंगे।

मैं घोषणा करता हूँ कि अक्टूबर महीने के पहले रविवार को हर साल फ़रीदाबाद मैराथन का आयोजन होगा।

Address

Purnia
Patna
854303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Network purnia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share