Ctv Mithila News Network

Ctv Mithila News Network Ctv मिथिला मिथिलांचल का अपना न्यूज़ टीवी चैनल GTPL सेट टॉप बॉक्स के 988नंबर पर देख सकते हैं

08/07/2025

9 julay महागठबंधन के द्वारा बिहार बंद को लेकर निकाला मसाल जुलूस।

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सियासत तेज है जिसको लेकर कल महागठबंधन के द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है जिसको लेकर आज सहरसा गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता ने मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर शंकर चौक तक निकला मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर अपना विरोध जताया। इस दौरान महागठ बंधन के नेता ने बिहार को पूरी तरह बंद का चक्का जाम करने की बात कही ।

08/07/2025

Saharsa दिगंबर लाल राय "दिवाकर" के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री

08/07/2025

Saharsa दिगंबर लाल राय "दिवाकर" के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री

08/07/2025

saharsa विभिन्न मांग को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ एवं बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ द्वारा समाहरणालय के गेट पर की नारेबाजी

विभिन्न मांग को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ एवं बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ द्वारा समाहरणालय के गेट पर नारेबाजी कर जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र मुख्य सचिव को समर्पित किया गया।
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने लिपिक संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक को 2800 ग्रेड पे, उच्च वर्गीय लिपिक को 4200ग्रेड पे, प्रधान लिपिक को 4800 और सहायक प्रशासी पदाधिकारी को 5400 ग्रेड पे की मांग किए हैं साथ ही समाहरणालय के कर्मचारियों का राज्यस्तरीय संवर्ग से मुक्त रखा जाए । सामुहिक बीमा के राशि को पचास लाख किया जाए। वहीं राजस्व कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान सरकार से हुए समझौता का अक्षर सह पालन करने की मांग गृह जिले में पदस्थापन सहित अन्य मांगों का मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग के नाम सौंपा गया।

08/07/2025

यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा छोड़ जन सुराज में हुए शामिल
बीजेपी चुनाव में सिर्फ इस्तेमाल किया

08/07/2025

एबीवीपी द्वारा आरएम कालेज में यशवंत राव केलकर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

सहरसा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में यशवंत राव केलकर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न तरह की गतिविधि विभिन्न सामाजिक सामाजिक कार्य निरंतर किया जाता है। विभाग सह संयोजक जयंत जोशी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र संबंधित समस्याओं के निष्पादन के साथ-साथ छात्र के विकास हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। राष्ट्रीय छात्र दिवस सप्ताह में प्राध्यापक यशवंत राव केलकर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इससे छात्रों के प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। जिला संयोजक शिवम आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस विश्वविद्यालय कैंपस में विभिन्न तरह की गतिविधि करते रहते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं का मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो। इस तरह के प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर विधि छात्र कार्य प्रमुख मोनू झा, आरएम कॉलेज छात्र अध्यक्ष जनक, अनुज कुमार, पूर्व जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता, निकेतन, राजदेव भगत, ऋषभ,सहित अन्य मौजूद रहें।

बिहार बंद सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक नें डबल इंजन सरकार पर उठाए सवाल सहरसा :- जिला कांग्रेस कार्यालय ...
08/07/2025

बिहार बंद सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक नें डबल इंजन सरकार पर उठाए सवाल

सहरसा :- जिला कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवेक्षक राज बहादुर निषाद की उपस्थिति और जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में गहन मतदाता पूर्ण निरीक्षण, माय बहिन मान योजना और 09 जुलाई को महागठबंधन द्वारा बिहार बंद की समीक्षा बैठकऔर प्रेस वार्ता आयोजित हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रवेक्षक ने कहा कि बिहार में भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपना जनाधिकार ख़ो चुकी है इसलिये बिहार निर्वाचन आयोग का सहारा लेकर गहन मतदाता पुनरीक्षण के बहाने शोषित गरीब और विशेष कर अल्पसंख्यक को मताधिकार के अधिकार से बंचित करना चाहती है और एक महीने के अंदर यह संभव नहीं है। इसके पहले मोदीजी ने महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाणा आदि प्रदेशों में चुनावीं खेल कर बेईमानी के रास्ते से चुनाव जीते है और भाजपा के नस नस में बेईमानी है।नितीश ज़ी भी सुशासन और क़ानून का राज क़ायम करने के लिए जनता ने इन्हें मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन इनके राज में क़ानून राज तो दूर कोई भी सुरक्षित नहीं है।रोज राज्य में हत्याएं हो रहीं है।नितीश ज़ी को अपनी जबाबदेही स्वीकार करते हुये मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा दें देना चाहिये। उपस्थित कांग्रेस जनों से कहा कि हर घऱ जा जा कर जनता को मतदाता गणना का फार्म भरवाये और माई बहिन मान योजना की जानकारी साझा करें।जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि दिनांक 09 जुलाई को महागठबंधन के बिहार बंद में कांग्रेस शामिल होगी और चुनाव आयोग के तुगलक फरमान का विरोध करेंगी। इसके लिए सभी ट्रेड यूनियनों,जनता और व्यपारी भाई से सहयोग लिया जा रहा है और डबल इंजन की हत्यारी,निक्क्मी और भ्रष्ट्र सरकार को इस चुनाव में बिहार से उखाड़ फेकना है।जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और पार्टी के बीएलए को निर्देश दिया गया है कि मतदाता गणना फॉर्म को भरवाया जाय ताकि एक भी मतदाता वोट से बंचित नहीं रहे और भाजपा के साजिश को कामयाव नहीं होने देना है और मनसूबे पर पानी फेर दें तथा कांग्रेस आयोग से मांग करती है कि वोटर को परेशान नहीं कर अपनी तुगलकी आदेश तुरंत वापस ले।आज के बैठक और प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रतिनिधि मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष -कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, बद्री प्रसाद यादव, प्रदेश प्रतिनिधि मो मजनू हैदर कैश, राम शरण कुमार,महेंद्र त्यागी,प्रखंड अध्यक्ष -पंकज कुमार सिंह,बीरेंद्र पासवान, गमन कुमार सिंह, राम कुमार पासवान, मुशहर समाज के अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, शोभा कांत झा, दिवाकर गिरी, श्री मती इला कुमारी,प्रतिभा सिंह डोली, सलमा खातून,बीरेंद्र पासवान मुखिया ज़ी, जवाहर झा,भरत झा,प्रमोद कुमार सिंह,अब्दुल नकीम,बैधनाथ झा,दीपक कुमार साहू,शिव कुमार सादा, गौरी कांत झा, सुमन यादव, चन्दन कुमार यादव, शिवम् कुमार आदि उपस्थित थे।

अराजपत्रित कर्मियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौपा मांग पत्र सहरसा :- बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ एवं बिहार राज्य भू...
08/07/2025

अराजपत्रित कर्मियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौपा मांग पत्र

सहरसा :- बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ एवं बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ संबद्ध बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कमिटी के निर्णयानुसार सोमवार को भोजनावकाश में समाहरणालय के गेट पर नारेबाजी कर जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र मुख्य सचिव को समर्पित किया गया।मुख्य रूप से मांग में समाहरणालय के लिपिक संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक को 2800 ग्रेड पे, उच्च वर्गीय लिपिक को 4200ग्रेड पे, प्रधान लिपिक को 4800 और सहायक प्रशासी पदाधिकारी को 5400 ग्रेड पे की मांग किए है।साथ ही समाहरणालय के कर्मचारियों का राज्यस्तरीय संवर्ग से मुक्त रखा जाए । सामुहिक बीमा के राशि को पचास लाख किया जाए। वहीं राजस्व कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान सरकार से हुए समझौता का अक्षर सह पालन करने की मांग गृह जिले में पदस्थापन सहित अन्य मांगों का मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग के नाम सौंपा गया।मौके पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार,
महासंघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह समाहरणालय संघ के अध्यक्ष रमन कुमार मंत्री समरेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष झा, मंत्री श्रवण कुमार, सुरज कुमार, मणीकांत पाल, अभिषेक , पवन पटेल, बिरेंद्र लाल, नीरज कुमार, चन्द्रहास सिंह सहित इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।

मेजर गौतम का पीएचडी मौखिकी सफलता पूर्वक सम्पन्नसहरसा :- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य और मधेपुरा ...
08/07/2025

मेजर गौतम का पीएचडी मौखिकी सफलता पूर्वक सम्पन्न

सहरसा :- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य और मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में एनसीसी पदाधिकारी मेजर गौतम कुमार की पीएचडी मौखिकी भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नए परिसर स्थित स्नातकोत्तर इतिहास विभाग सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया।विभागाध्यक्ष प्रो सी पी सिंह की अध्यक्षता,संकायाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद यादव,शोध पर्यवेक्षक डॉ. विवेक कुमार सहित अलग अलग विभागों के शिक्षकों,शोधार्थियों की उपस्थितिमें आयोजित मौखिकी में बाह्य परीक्षक दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मनोज तिवारी ने ऑनलाइन मौखिकी में भाग लेते हुए शोधार्थी गौतम कुमार से उनके शोध के विषय पर बिहार में गठबंधन की राजनीति की सामाजिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंधित कई सवाल किए जिसका गौतम कुमार ने सफलतापूर्वक जवाब दिया वहीं विभागाध्यक्ष एवं अन्य लोगों ने भी विषय से संबंधित कई प्रश्न पूछे जिसका गौतम कुमार ने बखूबी उत्तर दिया।अंत बाह्य परीक्षक प्रो मनोज कुमार ने सफल मौखिकी की घोषणा की तदोपरांत सबों ने मेजर गौतम को बधाई दिया।मौके पर विभिन्न विभागों से जुड़े शिक्षक,शोधार्थियों की उपस्थिति रही।

छात्राओं को नाक पर रूमाल रखकर जाना पड़ता है स्कूल, हाल रूपवती कन्या स्कूल कासहरसा :- नगर निगम बनने के बावजूद शहर के सभी ...
08/07/2025

छात्राओं को नाक पर रूमाल रखकर जाना पड़ता है स्कूल, हाल रूपवती कन्या स्कूल का

सहरसा :- नगर निगम बनने के बावजूद शहर के सभी वार्ड एवं सड़क पर गंदगी हटने का नाम नही ले रहा है।जबकि नगर निगम के द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च किए जा रहे है।इसके बावजूद नगर निगम सहरसा के अकर्मण्यता का जीता जागता नमूना आपके सामने है ।दोपहर के 12:35 मिनट हो रहे है कुड़ा अभी तक नही उठा है।शहर के अति व्यस्ततम रोड बनगाँव रोड रूपवती गेट से लगभग 40 फीट पश्चिम तक बीच रोड पर कुडा का अंबार आप देख सकते है।अब तो हद हो गई।घर घर गीला ओर सुखा कुङा भी यही पर गिराने लगा है ।लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है लोग नाक पर रूमाल रखकर सङक पार करते हैं।आसपास के दुकानों पर भी दुर्गंध के कारण बैठना मुश्किल हो गया है।रूपवती स्कूल में 800 छात्रा भी अपने नाक पर रूमाल रखकर स्कूल जाने आने को विवश है।आपके समाचार पत्र के माध्यम से नगर निगम के सक्षम पदाधिकारी इस पर संज्ञान लें।ओर अभी से यहाँ कुङा डम्प करना बंद करें।अनयत्र खाली जगह पर कुड़ डम्प हो जिससे सभी लोग राहत की सांस ले सके।छात्राओं ने बताया कि स्कूल के गेट पर बना मूत्रालय एवं कुड़ा कचरा रखने का स्थान बना दिया गया है जिसके कारण नाक पर रूमाल रखकर स्कूल जाना पड़ता है।वही गंदगी के कारण बिमार पड़ने की आशंका बनी हुई है।

भारत उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण के अद्यतन  प्रगति की समीक्षासहरसा :- भारत निर्वाचन आयोग, नई...
08/07/2025

भारत उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण के अद्यतन प्रगति की समीक्षा

सहरसा :- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में सहरसा एवं मधेपुरा में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु सहरसा सूचना विज्ञान केंद्र में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में दीपेश कुमार,जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक हिमांशु एवं जिलांतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे,जबकि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधेपुरा एवं संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।समीक्षा क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा बैठक में सभी ईआरओ से विधानसभावार कार्य योजना तथा अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या,मतदान केंद्रों की संख्या,मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की संख्या सहित
प्रगणन प्रपत्र के वितरण,संग्रहण एवं अपलोडिंग तथा निर्धारित कार्य के सम्यक निर्वहन हेतु प्रतिदिन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई।समीक्षा के क्रम में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा कार्य के त्वरित व गुणवतापूर्ण निष्पादन निमित अतिरिक्त कर्मियों के रूप में स्वयंसेवकों की तैनाती,स्वयं एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग प्रणाली से भी अवगत कराया गया।उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा सहरसा एवं मधेपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में इसके क्रियान्वयन में और तेजी लाने हेतु कार्ययोजना के संबंध में सहरसा व मधेपुरा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से पूछताछ की गई एवं इसके ठोस क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।बैठक में अपर समाहर्त्ता निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व सिमरी बख्तियारपुर,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

भारत उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण के अद्यतन  प्रगति की समीक्षासहरसा :- भारत निर्वाचन आयोग, नई...
07/07/2025

भारत उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण के अद्यतन प्रगति की समीक्षा

सहरसा :- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में सहरसा एवं मधेपुरा में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु सहरसा सूचना विज्ञान केंद्र में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में दीपेश कुमार,जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक हिमांशु एवं जिलांतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे,जबकि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधेपुरा एवं संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।समीक्षा क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा बैठक में सभी ईआरओ से विधानसभावार कार्य योजना तथा अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या,मतदान केंद्रों की संख्या,मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की संख्या सहित
प्रगणन प्रपत्र के वितरण,संग्रहण एवं अपलोडिंग तथा निर्धारित कार्य के सम्यक निर्वहन हेतु प्रतिदिन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई।समीक्षा के क्रम में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा कार्य के त्वरित व गुणवतापूर्ण निष्पादन निमित अतिरिक्त कर्मियों के रूप में स्वयंसेवकों की तैनाती,स्वयं एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग प्रणाली से भी अवगत कराया गया।उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा सहरसा एवं मधेपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में इसके क्रियान्वयन में और तेजी लाने हेतु कार्ययोजना के संबंध में सहरसा व मधेपुरा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से पूछताछ की गई एवं इसके ठोस क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।बैठक में अपर समाहर्त्ता निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व सिमरी बख्तियारपुर,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ctv Mithila News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ctv Mithila News Network:

Share