03/10/2024
#समस्तीपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्र्तराज्यीय गिरोह का किया गया पर्दाफाश।
दिनाक 27.08.2024 को मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत दुर्गा कुमारी पिता स्व० राम नारायण चौरसिया सा०पो०-बथुआ बुजुर्ग थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर अपने भाई के साथ एस०बी०आई० बैंक भााखा, मुसरीघरारी से 01 लाख रूपया निकालकर बैंग में रखकर मोटर साईकिल से घर जा रही थी। तभी मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत बजाज एजेन्सी के सामने सडक पर विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति इनके बैग को झपट्टा मारकर मुत्तरीघरारी चौक की तरफ भाग गये। इनके बैग में 01 लाख रूपया, आधार कार्ड, ए०टी०एम० कार्ड, बैंक पासबुक तथा 04 वादिनी का पासपोर्ट साईज फाटो वादिनी द्वारा दिये गये आवदेन के आधार पर मुसरीघरारी थाना कांड सं0-127/24, दिनांक-28.08.2024, धारा-304(2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष मुसरीघरारी एवं इनके टीम द्वारा पिन्टू पाण्डेय, उम्र 26 वर्ष पिता राजू पाण्डेय सा०-घटारो थाना करताहा जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया।