Chandan kumar Gore

Chandan kumar Gore इस पेज का उद्देश्य देश, प्रदेश और समाज के वाज़िब समस्याओं को जनता और सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना है।

31/08/2025

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को आशुतोष कुमार जी क्यूँ धन्यवाद कर रहें है सुनिए।
BJP Bihar

31/08/2025

गया जी से Live आशुतोष कुमार जी
का स्वागत समारोह....

31/08/2025

लखीसराय जिले के मानो रामपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय मनोज सिंह के पुत्र शिवम और शुभम को न्याय मिलना चाहिए....

देखिए किस तरह से भ्रष्ट पदाधिकारी मनमानी करके उनके कागजात को फाड़ने का प्रयास कर रहा था

31/08/2025

गया जी से Live

 #गार्जियन ❤️
31/08/2025

#गार्जियन ❤️

अभी कुछ देर पहले इस साथी को छोड़ दिया गया है और कुछ लोग कह रहे हैं इसको न्याय मिल गया, क्या आप को लगता है जब तक उस भ्रष्...
31/08/2025

अभी कुछ देर पहले इस साथी को छोड़ दिया गया है और कुछ लोग कह रहे हैं इसको न्याय मिल गया, क्या आप को लगता है जब तक उस भ्रष्टा BDO अधिकारी को जेल नहीं भेजा जाता है तब तक न्याय कैसे हो सकता है।

यह घटना  #लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानो रामपुर गांव का है। जहां स्वर्गीय मनोज सिंह के पुत्र, शिवम और शुभम नाम...
31/08/2025

यह घटना #लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानो रामपुर गांव का है। जहां स्वर्गीय मनोज सिंह के पुत्र, शिवम और शुभम नाम का दोनों भाई ब्लॉक में जाते हैं। और वहां के BDO साहब से कैरक्टर सर्टिफिकेट पर साइन करने को बोलते हैं, क्योंकि इनका जॉब रेलवे में इलेक्ट्रीशियन में हुआ था और आप तो जानते ही हैं की ब्लॉक में एक आवासीय बनवाने के लिए आपको कम से कम ₹100 देना पड़ता ह,और यहां तो करैक्टर सर्टिफिकेट की बात थी तो इसे मोटी रकम की डिमांड की गई जहां तक जानकारी मिली है। और उनके पास कम समय था ग़रीबी से पले बढ़े पर पिता का साया भी नहीं था, सर पर तो बड़ी मुश्किल से यह मंजिल मिला था और घर में खुशी का माहौल था काफी उत्साहित थे दोनों भाई मिलकर के गए लेकिन क्या पता था, कि जातिवाद मानसिकता से ग्रसित साहब उनको अपमानित कर भगाने का काम करेंगे क्योंकि वीडियो साहब का इच्छा था यह जाति से भूमिहार है इसका नौकरी क्यों लगेगा इसी को लेकर के उनके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर साइन करने से मना कर दिए और अपमानित करने का काम किए और उनके माता जी और परिवार के लोगों को भी अपमानित करने का काम किया फिर वह भी बच्चा नाराज हो गया और DM साहब से शिकायत करने की बात कही फिर क्या इतने में नाराज होकर उनके सर को दौड़ते हुए जाकर दीवार से पटक दिए और फिर उनका सर फूट गया और उल्टे दोनों भाई पर थाना में Fir करवा कर जेल में डाल दिए दोनों भाई को लेकिन जहां तक जानकारी मिली है की वीडियो साहब का भी सर पर चोटें आई है लेकिन वह खुद हार्बर कर अपने गिर गए और उनके बाद कहने लगे कि यह दोनों भाई ने मेरे ऊपर हमला किया है बताइए कि एक बड़े पदाधिकारी पर अगर कोई अपना काम करवाने जाए तो गलती से भी ऊंची आवाज में बात नहीं करता है तो फिर यह हमला कैसे करेगा वीडियो सब अपने बचाव करते हुए अपना सर अपने से फोड़ कर उन दोनों बच्चों के ऊपर आरोप लगा दिए केक बड़े पदाधिकारी पर हमला हुआ जिलाधिकारी महोदय आपसे भी निवेदन है कि इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर के उच्च स्तरीय जांच करवाई और उन दोनों भाइयों को न्याय देने का काम करें और वीडियो साहब को कहें कि सार्वजनिक रूप से आकर के माफी मांगे ताकि भविष्य में कभी भी ऐसी दुबारी कोई गलती ना हो।

30/08/2025

लखीसराय जिले के मानो रामपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय मनोज सिंह के पुत्र शिवम और शुभम को न्याय मिलना चाहिए....

30/08/2025

पहले तो आप इस वीडियो को देखिए समझिए फिर हम तुरंत आपके साथ लाइव वीडियो के माध्यम से जुड़ते हैं यह मामला Lakhisarai ज़िले का हैं

30/08/2025

आशुतोष कुमार जी का वैशाली में जबरदस्त स्वागत किया गया....

30/08/2025

आशुतोष कुमार जी डॉ श्री कृष्ण सिंह जी और अनुग्रह नारायण सिंह जी के बारे में क्या सोचते हैं...

Address

Patna
811314

Telephone

+917488427374

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandan kumar Gore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chandan kumar Gore:

Share

Category