31/08/2025
यह घटना #लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानो रामपुर गांव का है। जहां स्वर्गीय मनोज सिंह के पुत्र, शिवम और शुभम नाम का दोनों भाई ब्लॉक में जाते हैं। और वहां के BDO साहब से कैरक्टर सर्टिफिकेट पर साइन करने को बोलते हैं, क्योंकि इनका जॉब रेलवे में इलेक्ट्रीशियन में हुआ था और आप तो जानते ही हैं की ब्लॉक में एक आवासीय बनवाने के लिए आपको कम से कम ₹100 देना पड़ता ह,और यहां तो करैक्टर सर्टिफिकेट की बात थी तो इसे मोटी रकम की डिमांड की गई जहां तक जानकारी मिली है। और उनके पास कम समय था ग़रीबी से पले बढ़े पर पिता का साया भी नहीं था, सर पर तो बड़ी मुश्किल से यह मंजिल मिला था और घर में खुशी का माहौल था काफी उत्साहित थे दोनों भाई मिलकर के गए लेकिन क्या पता था, कि जातिवाद मानसिकता से ग्रसित साहब उनको अपमानित कर भगाने का काम करेंगे क्योंकि वीडियो साहब का इच्छा था यह जाति से भूमिहार है इसका नौकरी क्यों लगेगा इसी को लेकर के उनके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर साइन करने से मना कर दिए और अपमानित करने का काम किए और उनके माता जी और परिवार के लोगों को भी अपमानित करने का काम किया फिर वह भी बच्चा नाराज हो गया और DM साहब से शिकायत करने की बात कही फिर क्या इतने में नाराज होकर उनके सर को दौड़ते हुए जाकर दीवार से पटक दिए और फिर उनका सर फूट गया और उल्टे दोनों भाई पर थाना में Fir करवा कर जेल में डाल दिए दोनों भाई को लेकिन जहां तक जानकारी मिली है की वीडियो साहब का भी सर पर चोटें आई है लेकिन वह खुद हार्बर कर अपने गिर गए और उनके बाद कहने लगे कि यह दोनों भाई ने मेरे ऊपर हमला किया है बताइए कि एक बड़े पदाधिकारी पर अगर कोई अपना काम करवाने जाए तो गलती से भी ऊंची आवाज में बात नहीं करता है तो फिर यह हमला कैसे करेगा वीडियो सब अपने बचाव करते हुए अपना सर अपने से फोड़ कर उन दोनों बच्चों के ऊपर आरोप लगा दिए केक बड़े पदाधिकारी पर हमला हुआ जिलाधिकारी महोदय आपसे भी निवेदन है कि इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर के उच्च स्तरीय जांच करवाई और उन दोनों भाइयों को न्याय देने का काम करें और वीडियो साहब को कहें कि सार्वजनिक रूप से आकर के माफी मांगे ताकि भविष्य में कभी भी ऐसी दुबारी कोई गलती ना हो।