Bihari Sanskriti , बिहारी संस्कृति

  • Home
  • India
  • Patna
  • Bihari Sanskriti , बिहारी संस्कृति

Bihari Sanskriti , बिहारी संस्कृति एेतिहासिक बिहार की अदभुत संस्कृति जानने के लिए हमारे पेज को लाईक जरूर करें PO सबसे ज्यादा बिहार से है.
६.
(210)

बिहारी संस्कृती बिहार सहित पुरे भारत के लोगों के लिए
एक सांस्कृतीक मंच बनकर निखरा है !

यहाँ बिहार से जुङी हर अपडेट के साथ बिहार कि संस्कृती से भारतीय लोगों को जोङे रखने में अबतक पुरी तरह कामयाब हुआ है!
पेज लिंक ::- www.facebook.com/biharisanskriti
बिहार खास क्यों हैं ????
जैसा हिंदी फिल्मो में दिखाया जाता है
मेरा बिहार वैसा नहीं.
हिंदी सिनेमा जगत में बिहार को माफिया लोगो का अड्डा,
गुंडा र

ाज दिखा कर बिहार की ऐसी छवि लोगो ने बना दिया
जैसे बिहार में लड़की रोड पर नहीं निकल सकती,
एक शरीफ इन्सान यहाँ नहीं रह सकता,
बिहारी हर बात में गाली का इस्तेमाल करता हैं.
लेकिन सच तो सच है..............
१. हमारे राज्य में बलात्कार के मामले १/१० है डेल्ही के मुकाबले जबकि आवादी डेल्ही से कई गुनी अधिक..
२. दंगो में जितने लोग गुजरात में मारे गए हैं उसके १/७५ भी बिहार में नहीं.
३. murder rate १/२ है मुंबई से.
४. हमें बेब्कुफ़ समझा जाता है तो दोस्तों.. हमारा बिहार अकेले इतने IAS देश देता है जितना केरला, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात मिलकर भी नहीं दे पाते..
५. IIT में अकेले बिहारी इतने हैं की महाराष्ट्र और गुजरात मिलाने से भी बराबरी नहीं कर सकते.
७. बिहार अकेला ऐसा राज्य है जहाँ किसान आत्महत्या नहीं करते न ही कर्ज तले दबे हैं.
८. आज भी बिहार में सबसे ज्यादा संयुक्त परिवार है.
९. हम एक रिक्शा चलने वालो को भी आप कह कर बुलाते है. मैं बिहारी हूँ और बिहार से ज्यादा महफूज अपने आप को कही नहीं पाती हमारे लोगो ने कभी किसी राज्य के लोगो का विरोध नहीं किया किसी सम्पर्दाए को दबाया नहीं.
१०. यहाँ संस्कार बसते है... मुझे नाज है मैं बिहार से हूँ, बिहारियत मेरे रगों में बसता है... बिहारी होने के लक्षण- टेंशन नहीं लेते हमारे यहाँ, क्योंकि "लोड नहीं लेना चाहिये".
जान से नहीं मारते किसी को, मार के "मुआ" देते हैं।
सरप्राइज पसंद नहीं काहे कि "अलबला" जाते हैं। शॉपिंग नहीं करने जाते, सामान "कीनने" जाते हैं ।
इडियट और डम्ब ऐस क्या होता है?
सब भकलोल होता है। बोरोलीन लगाते हैं ,
डेटौल नहीं काहे कि डेटौल से "परपराने" लगता है।
टेंशन में हमलोग "हदस" जाते हैं।
हमारे यहाँ शर्ट नहीं बुशर्ट होता है।
हमारे यहाँ awesome और epic कुछ नहीं होता,
सब "गरदा" होता है। फ़ालतू का show off
हमारे यहाँ "सुक्खल फुटानी" होता है।
हमारे यहाँ बच्चा नहीं "बुतरू" होता है।
हर ट्रेक्टर और ट्रक के पीछे लिखा होता है-
"लटकल त गेल बेटा" ज्यादा कम कुछ नहीं होता
सब "तन्नी मन्नी" होता है। बिजली क्या होती है,
हमारे यहाँ तो लाइन आती है। Bad Day हमारे यहाँ नहीं होता,
केवल "जतरा" खराब होता है।
"लहरिया कट" हमारा फेवरेट बाइक स्टंट होता है।
हमलोग रोड दो साइड नहीं " चारों पट्टी" देख के पार करते हैं।
हमारे यहाँ कपड़ा को धोया नहीं "फींचा" जाता है।
हमलोग गला नहीं दबाते "नरेटी चीप देते हैं"।
हमारे यहाँ कुत्ता भगाता नहीं, "रगेद" देता है।
कम्पटीशन का चीज है, हम लोग के आगे कोई नहीं "सकेगा" ।
हमलोग नाराज़ नहीं होते, हम लोग को "खीस बरता है"।
हमलोग को मच्छर काटता नहीं "भम्भोर" लेता है।
हमलोग ताकत नहीं "बरियारी" दिखाते हैं ।
हमलोग इरिटेट नहीं होते , हम लोगों को "अन्नस" लगता है।
धत तोरा के जै रहो महाराज तैहन के। पेश हैं
कुछ ऐसे शब्द और बातें जो सिर्फ बिहार के लोग या बिहार
से बहार रह रहे सिर्फ बिहारी ही सही से बोल पायेंगे:-
1.बलवा काहे नहीं कटवाते हो बे .
2.मिज़ाज लहरा दिया
3.तनी-मनी तरकारी दे दो
4.अभरी गेंद ऐने आया तो ओने बीग देंगे
5.बिस्कुटिया चाय में बोर-बोर के खाओ जी
6.छुच्छे काहे खाना खा रहे हो
7.काम लटपटा गया है
8.बड़ी भारी है-दिमाग में कुछो नहीं ढ़ूक रहा है
9.बदमाशी करबे त नाली में गोत देबौ
10.सत्तू घोर के पी लो
1.तखनिए से ई माथा खराब कैले है !

जय जगन्नाथ 🙏🏻
27/06/2025

जय जगन्नाथ 🙏🏻

कामाख्या धाम में अंबुबाची महायोग का समापन, भक्तों के लिए खुले मंदिर के द्वार
26/06/2025

कामाख्या धाम में अंबुबाची महायोग का समापन, भक्तों के लिए खुले मंदिर के द्वार

मंगलवार के दिन दर्शन कीजिए पटना महावीर मंदिर का और अपना दिन शुभ बनाइए।देखने के बाद जय बजरंगबली जरूर लिखें 🙏🏻
24/06/2025

मंगलवार के दिन दर्शन कीजिए पटना महावीर मंदिर का और अपना दिन शुभ बनाइए।

देखने के बाद जय बजरंगबली जरूर लिखें 🙏🏻

सावन यानी कि महादेव का महीना आने वाला है!हर हर महादेव 🙏🏻
20/06/2025

सावन यानी कि महादेव का महीना आने वाला है!

हर हर महादेव 🙏🏻

बाबा अमरनाथ बर्फानी के आज के दिव्य एवं अलौकिक दर्शन।हर हर महादेव।🌹🌹🌹🌹
20/06/2025

बाबा अमरनाथ बर्फानी के आज के दिव्य एवं अलौकिक दर्शन।
हर हर महादेव।
🌹🌹🌹🌹

को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो ❤️
17/06/2025

को नहीं जानत है जग में कपि
संकट मोचन नाम तिहारो ❤️

आज दिनांक 10/06/2025 मंगलवार के दिन करिये माँ के मंगला आरती का दिव्य दर्शन ज्ञान एक अरु धर्म अनेकानिर्गुण सगुण भगति नर ए...
10/06/2025

आज दिनांक 10/06/2025 मंगलवार के दिन करिये माँ के मंगला आरती का दिव्य दर्शन
ज्ञान एक अरु धर्म अनेका
निर्गुण सगुण भगति नर एका
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जय माँ विंध्यवासिनी

अयोध्या श्री राम मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार के दिव्य अलौकिक दर्शन।जय श्री राम।।
10/06/2025

अयोध्या श्री राम मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार के दिव्य अलौकिक दर्शन।

जय श्री राम।।

जय मां ताराचंडी, मातारानी के दर्शन मात्र से सभी के दुखों को नाश हो जाता है। मातारानी सभी के ऊपर अपनी कृपा बनाएं रखें।जय ...
09/06/2025

जय मां ताराचंडी, मातारानी के दर्शन मात्र से सभी के दुखों को नाश हो जाता है। मातारानी सभी के ऊपर अपनी कृपा बनाएं रखें।

जय मां ताराचंडी 🙏🏻

दर्शन कीजिए पटना (अगमकुंआ) से माता शीतला मंदिर का। मातारानी की कृपा आप सभी के परिवारों पर बनी रहे।जय शीतला माता की।
06/06/2025

दर्शन कीजिए पटना (अगमकुंआ) से माता शीतला मंदिर का। मातारानी की कृपा आप सभी के परिवारों पर बनी रहे।

जय शीतला माता की।

बाबा वैद्यनाथ का श्रृंगार दर्शन♥️💐
04/06/2025

बाबा वैद्यनाथ का श्रृंगार दर्शन♥️💐

आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मन्दिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य...
30/12/2024

आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मन्दिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल, विशालनाथ अस्पताल समेत 9 चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की। बिहार के पूर्वी चंपारण में विश्व के सबसे बड़े विराट् रामायण मन्दिर के निर्माण का बीड़ा भी उन्होंने उठाया था। वर्ष 2023 के 20 जून को विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसी 12 दिसंबर को उनके प्रयास से बच्चों के देश के पहले कैंसर अस्पताल महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। आचार्य किशोर कुणाल के प्रयास और परिकल्पना से अयोध्या के अमावा राम मन्दिर परिसर में पटना के महावीर मन्दिर की ओर से राम रसोई और सीतामढ़ी स्थित जानकी जन्म स्थान पुनौराधाम में सीता रसोई चलायी जा रही है। अयोध्या की राम रसोई में दोनों पहर में औसतन 10 हजार भक्त प्रतिनिधि निःशुल्क भोजन प्रसाद पा रहे हैं।

Address

Patna

Telephone

+919708321099

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihari Sanskriti , बिहारी संस्कृति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihari Sanskriti , बिहारी संस्कृति:

Share