24/05/2025
क्या अब जल्द शुरू होगा पताही हवाई अड्डे विमान का परिचालन?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली की अधिकारियों की टीम ने पताही एयरपोर्ट का स्थलीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही टीम के साथ मौके पर मौजूद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी तथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी से आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त किया। टीम ने एयरपोर्ट की उपलब्ध भूमि, रन-वे की दिशा, फ्लाइट का लैंडिंग एवं टेक-ऑफ, परिसर में विद्यमान संरचना, एयरपोर्ट की परिधि में विद्यमान सड़क एवं बसावट की स्थिति आदि की सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा महत्वपूर्ण फोटो/ वीडियो संग्रहित किया। विदित हो कि वर्तमान में 101 एकड़ उपलब्ध भूमि पर एयरपोर्ट के निर्माण संबंधी विभिन्न पहलू का टीम ने आकलन किया। साथ ही एयरपोर्ट के लिए पैसेंजर की संभावना के आकलन हेतु मुजफ्फरपुर जिला का ऐतिहासिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक महत्व की भी जानकारी प्राप्त की। टीम द्वारा प्लानिंग तैयार कर प्रस्ताव सरकार को समर्पित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पताही एयरपोर्ट के बन जाने तथा नियमित उड़ान की सेवा शुरू हो जाने से न केवल मुजफ्फरपुर जिलावासियों को बल्कि अन्य निकटवर्ती लोगों को द्रूत गति से गंतव्य स्थल तक कम समय में आने- जाने की सुविधा प्राप्त हो जायेगी।
टीम में श्री अनिल कुमार सागर डीजीएम प्लानिंग, श्री चंदन कुमार डीजीएम सिविल, श्री असीम भट्टाचार्य डीजीएम सीएनसी, श्री रोहन महेश्वरी मैनेजर आर्किटेक्चर, श्री दिनेश कुमार मैनेजर एटीएम, श्री अजय कुमार मैनेजर ओपीएस शामिल थे।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar