tejashwi yadav

tejashwi yadav Rjd only rjd आप लोग आरजेडी वाला पेज कोसब्सक्राइब करें tejasvi yadav ka fan

15/06/2024
15/06/2024
15/06/2024
15/06/2024

राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते है।

कथित विरासत वाली पार्टियों की बदौलत ही आज उनकी सरकार और सियासत सांस ले पा रही है।

उनके कथनी और करनी के इस अंतर को हमारे महान देश की महान जनता बखूबी समझती है।

15/06/2024

BJP केंद्र में रहे या राज्य में, पेपर लीक होना तय है।

NEET पेपर लीक बहुत ही गंभीर विषय है। हिरासत में अपराधी कबूल रहा है कि पेपर लीक किया गया है। अभ्यर्थी, अभिभावक, विद्यार्थी, युवा सभी चिंतित हैं। पूरी व्यवस्था सशंकित है पर NDA सरकार नख से शिख तक अहंकार में इतनी डूबी है कि देश में परीक्षाओं की विश्वसनीयता की सरासर अनदेखी करते हुए पेपर लीक के सबूत सार्वजनिक होने, जाँच-गिरफ्तारी और साजिशकर्ताओं द्वारा जुर्म कबूलने के बाद भी यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि परीक्षा में कुछ धांधली भी हुई है।

सब सबूत सामने है लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री इतने अनभिज्ञ है कि मानने को तैयार ही नहीं हैं कि कुछ गड़बड़ हुआ भी है। अहंकारी मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद में ऐसे सोई है कि लाखों अभ्यर्थियों के सपनों में आग भी लग जाए तो इन्हें परवाह नहीं।

गज़ब अंधेर मचा दिया है इन्होंने देश में!

आरजेडी
15/06/2024

आरजेडी

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when tejashwi yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share