Politics Live

Politics Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Politics Live, Media/News Company, Patna.

07/12/2025

तेजस्वी जी ने कहा था कि ₹10 हजार उधार है। प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लौटाना होगा!
BJP सरकार बिजली की दरें बढ़ाने जा रही है!

महंगी फ्लाइट टिकट पर रोने वालों, याद कीजिये वो दौर! आदरणीय लालू जी ने रेल मंत्री रहते हुए एक रुपया किराया नहीं बढ़ाया, फि...
07/12/2025

महंगी फ्लाइट टिकट पर रोने वालों, याद कीजिये वो दौर!

आदरणीय लालू जी ने रेल मंत्री रहते हुए एक रुपया किराया नहीं बढ़ाया, फिर भी रेलवे को 90,000 करोड़ के मुनाफे में लाकर खड़ा कर दिया था।

उन्होंने गरीब रथ चलवाया, कुल्हड़ को बढ़ावा दिया। आज निजीकरण का नतीजा देख लीजिये—लूट मची है और सुनवाई जीरो है।

देश को पूंजीवाद नहीं, लालू जी वाला 'सरोकारी समाजवाद' ही बचा सकता है।
🙏🙏

तेजस्वी विदेश चला गया विदेश चला गया हंगामा मचा रहे। अरे भैया 25 सीट में यहाँ बैठ कर क्या करे?25 सीट में 365 दिन काम करे?...
06/12/2025

तेजस्वी विदेश चला गया विदेश चला गया हंगामा मचा रहे। अरे भैया 25 सीट में यहाँ बैठ कर क्या करे?

25 सीट में 365 दिन काम करे? जिसको 203 दिये हो उससे सवाल जवाब करो।

जब सरकार को इतना विशाल जनादेश मिला है तो विपक्ष का दायित्व है कि साल दो साल सरकार को अपने हिसाब से काम करने दे। सरकार जो कर रही थी उस पर जनता ने मुहर लगाया है तो विपक्ष क्यों अगले दिन से ही विरोध करे?

मैं बेहद गरीब परिवार में जन्मा, पिताजी मामूली किसान थे. गाय, भैंस और बकरी चराने के लिए हम पिताजी के पीछे-पीछे जाते थे. ह...
05/12/2025

मैं बेहद गरीब परिवार में जन्मा, पिताजी मामूली किसान थे. गाय, भैंस और बकरी चराने के लिए हम पिताजी के पीछे-पीछे जाते थे.

हमने हर उस चीज का अनुभव किया है जो गाँव में किसान और मजदूर के बेटे को होते हैं.

गाँव के उच्च वर्गों के लोग पिताजी और हमें जातिसूचक गालियों से आवाज लगाकर बुलाते थे। गर्मी के दिनों में पोखर में नहाकर सूरज की तपिश दूर भगाते थे तो जाड़े के दिनों में गन्ने के पत्तों को जलाकर आग तापते थे.

कभी नहीं सोचा था कि फुलवरिया जैसे छोटे से गाँव में मिट्टी के कच्चे घर में पल-बढ़कर और सामंतवादी सोच के लोगों के बीच से उठकर मैं बिहार का मुख्यमंत्री बन जाऊँगा.

अब जब भी फुर्सत मिलती है गाँव से संबंधित सारे क्रिया क्रिया-कलाप करने से खुद को अपने संस्कारों से जोड़े रखना चाहता हूँ एवं इससे असीम शांति भी मिलती है।

मैं स्वंय गायों को खिलाता हूँ, नहलाता हूँ, दूध भी निकालता हूँ, घर में सब्ज़ी भी उगाता हूँ, रसोई में खाना भी बनाता हूँ।

देहात के गरीब-गुरबों से बतियाना अच्छा लगता है, उनके हालात को समझता ही नहीं सुलझाने का भी प्रयास करता हुँ.

मैं दिखावटी जीवन नहीं जीता जैसा हूँ वैसा बोलता हूँ, मैंने कभी भी इन भाजपाई पाखंडियों की तरह अपनी गरीबी की मार्केटिंग नहीं की ।

ये तो बाबा साहेब के लोकतंत्र का कमाल है.

हमारे नेता लोहियाजी कहा करते थे कि -

"वोट का राज होगा तो छोट का राज होगा". अग़र वोट का राज नहीं होता तो हम तो आज भी गाय, भैंस, बकरी ही चरा रहे होते।

भारत में कोई सही माने में लोह पुरुष जन्म लिया वह लालू प्रसाद यादव हैं सांप्रदायिक ताकतों ने सारी साजिशें रची लालू जी नही...
05/12/2025

भारत में कोई सही माने में लोह पुरुष जन्म लिया वह लालू प्रसाद यादव हैं सांप्रदायिक ताकतों ने सारी साजिशें रची लालू जी नहीं झुके अगर लालू बीजेपी Rss से समझौता कर लेते तो एक दिन भी जेल नहीं जाते आराम से हुक़ूमत करते लेकिन जेल जाना कबूल किया गंभीर रूप से बीमार पड़े झुके नहीं आडवाणी को गिरफ्तार कर सत्ता पर लात मारी लेकिन झुके नहीं गरबों दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों को सियासी समाजी हक और इंसाफ दिलाया सांप्रदायिक ताकतों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ तरह तरह की साजिश रची लेकिन लोह पुरुष लालू झुके नहीं अपनी सत्ता बचाने और जेल जाने के डर से नीतीश जॉर्ज फर्नांडिस शरद यादव जैसे बड़े बड़े समाजवादि सांप्रदायिक ताकतों के आगे नतमस्तक हो गए लेकिन लालू यादव न झुके न टूटे पूरे भारत की जनता इस महान सेकुलर समाजवादी लोह पुरुष को सलाम करती है

बिहार में एक “पटना क्लब” था, जिसमें सिर्फ अमीर, सवर्ण लोगों की एंट्री होती थी, लालू यादव ने ये बंद करवा दिया।तब जाकर पहल...
03/12/2025

बिहार में एक “पटना क्लब” था, जिसमें सिर्फ अमीर, सवर्ण लोगों की एंट्री होती थी, लालू यादव ने ये बंद करवा दिया।

तब जाकर पहली बार ‘अपर कास्ट’ से हटकर वहां एक ‘डोम परिवार’ की शादी हुई, जिनका काम लाशों का अंतिम संस्कार करना होता था और सामाजिक रूप से अछूत माना जाता था।

लालू यादव की कुछ ऐसी ही सोशल इंजीनियरिंग का नतीजा है कि बिहार में उच्च जातियों का बोलबाला खत्म सा हो गया, तभी उनसे लोग नफरत करते हैं।

चलिए तो… स्पीकर पद भी अब भाजपा के खाते में चला गया।बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन हुआ है - जिसे...
01/12/2025

चलिए तो… स्पीकर पद भी अब भाजपा के खाते में चला गया।

बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन हुआ है - जिसे भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने दायर किया है।

स्पीकर पद कोई साधारण पद नहीं होता।
सरकार को इधर से उधर करने में इसका सबसे अहम रोल होता है और भाजपा ने गृह विभाग के बाद अब दूसरा स्ट्राइक यहीं मारा है।

प्रेम कुमार का कहना है — “नामांकन मैंने ही किया है।”

यानि साफ है…
स्पीकर पद भी भाजपा की झोली में, और जदयू के हाथ में बस झुनझुना।

जिस स्पीड से चीजें बदली जा रही हैं,
कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री पद भी खिसकता हुआ दिखे तो हैरानी नहीं होगी।

1992 की बात है, बिहार के सीतामढ़ी जिले में दशहरे के बाद अचानक से दंगे भड़क उठे थे, विधायक शाहिद अहमद खान ने लालू प्रसाद ...
28/11/2025

1992 की बात है, बिहार के सीतामढ़ी जिले में दशहरे के बाद अचानक से दंगे भड़क उठे थे, विधायक शाहिद अहमद खान ने लालू प्रसाद यादव जी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी, लालू जी ने कहा अच्छा ठहरो , मैं आता हूँ .... फिर क्या था बस थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी लैंड हो गया।

लालू जी ने एक जीप मंगाई और फिर उस खुली जीप में बैठे एवं शहर की ओर निकल पड़े। वो लाउडस्पीकर लेकर चिल्ला के बोलने लगे– “सब घर के अंदर चले जाओ"

ग़जब की छवि थी, उन्हें देखते ही देखते भीड़ घर के अंदर चली जाती है, कुछ ही घंटों में माहौल शांत हो गया।

लालू जी ने उस दौरान सीतामढ़ी के कई गांव का दौरा किया और लोगों से मिल जुल कर रहने की अपील भी की। और इस तरह एक बड़ा दँगा होने से टल गया। सीतामढ़ी के लोग आज भी उस वाकये को याद करते हैं......!! Lalu Prasad Yadav जी

27/11/2025

10 दिन से उदास था लेकिन JCB वाला वीडियो देखकर खुशी महसूस हो रहा है

सत्ता को ठोकर मार दी, जेल में रहे, पूरे परिवार को परेशान किया गया। बीमार हुए लेकिन झुके नहीं। अब 28 साल पुराना घर खाली क...
26/11/2025

सत्ता को ठोकर मार दी, जेल में रहे, पूरे परिवार को परेशान किया गया। बीमार हुए लेकिन झुके नहीं। अब 28 साल पुराना घर खाली करवाया जा रहा है।
भाजपा से समझौता न करने की सारी कीमत चुका रहें हैं। इस मुल्क की सियासत में लालू प्रसाद यादव से मजबूत शख्स कोई नहीं हुआ।
लालू यादव जिंदाबाद 🙏

 #नीतीश_जी_गिरे_है_पर_इतना_नहीं_गिरना_चाहिए_था छोटे भाई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बड़े भाई के बंगले को खाली करने का...
26/11/2025

#नीतीश_जी_गिरे_है_पर_इतना_नहीं_गिरना_चाहिए_था

छोटे भाई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बड़े भाई के बंगले को खाली करने का आदेश दे दिया। लालू जी और उनका परिवार अब 10 सर्कुलर रोड के बंगले में नहीं रहेगा।

28 साल से जिस आवास से बिहार और राजद के लाखों कार्यकर्ताओं का एक भावुक रिश्ता जुड़ा था, उसे एक सरकारी नोटिस में खत्म कर दिया गया है। इस घर के जाने के साथ ही नीतीश जी और लालू जी के बीच के भैयारी वाले नैतिक रिश्ते का भी अंत हो गया है।

गिरे हैं, लेकिन इतना नीचे नहीं गिरना था। इतिहास दोनों हाथों में कालिख लिए नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है।
Tejashwi Yadav

23/11/2025

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Politics Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Politics Live:

Share