
04/07/2025
* जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर संपूर्ण जिला में गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रह त्वरित गति से किया जा रहा है।
* किसी भी निर्वाचक के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा voters.eci.gov.in एवं ECINet App पर भी उपलब्ध है।
* कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से संपूर्ण पटना जिला में हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक शिविर लगाया जाएगा। सभी बीएलओ इस अवधि में दोनों दिन अपने-अपने बूथ पर शिविर में उपस्थित रहेंगे, निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म (ईएफ) का वितरण करेंगे एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करेंगे।
* सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि शिविरों में बड़ी संख्या में आकर गणना फॉर्म भरें तथा इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।
* जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-मतदाता हेल्पलाईन 1950 पर किसी भी तरह की सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Ministry of Information & Broadcasting, Government of India
PIB in Bihar
Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Bihar