07/09/2025
IPS के शिक्षकों का किया गया धूमधाम से सम्मानित...
पूर्णिया शहर के लाइन बाजार स्तिथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षकों को प्रबंधन द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा उपहार भी प्रदान किए गए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत शिक्षकों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिससे पूरे वातावरण में आनंद और उत्साह व्याप्त हो गया। यह आयोजन विद्यालय की उस संस्कृति को दर्शाता है जिसमें शिक्षकों को सच्चे मार्गदर्शक और समाज निर्माण के आधार स्तंभ के रूप में सम्मान दिया जाता है।