09/01/2024
जब Viral Boy Ansh Mishra की Success Story छप गई अखबार में । First Reaction of Ansh Raj । Patna
About Video : एक ओर जहां राज्य के बड़े-बड़े सितारे भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपना पैर जमा रहे हैं. वही, दूसरी ओर नन्हीं प्रतिभाएं अपनी कला के जादू से लाखों लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. ये बाल कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर सभी को हैरान कर देते हैं. मनोरंजन जगत में अलग पहचान बनाने के लिए ये कलाकार हर पल नये रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका सपना भी बड़े परदे पर दिखना है. हालांकि, अब तक ये कई नामचीन सितारों के साथ स्टेज शेयर कर चुके हैं. इनकी मेहनत व प्रतिभा से लोगों को सीखने की जरूरत है.
बता दें कि, मुजफ्फरपुर के नौ वर्षीय अंश मिश्रा अपने टैलेंट के दम पर भोजपुरी जगत में परचम लहरा रहे हैं. बिहार के अलावे अन्य राज्यों में भी इनका डिमांड है. वह लालू यादव, अखिलेश यादव, नाना पाटेकर, सनी देओल, धर्मेंद्र समेत कई शख्सियतों की मिमिक्री करने में माहिर है. साथ ही पशु-पक्षियों समेत 80 से भी अधिक आवाज निकालते हैं. अब तक सैकड़ों की संख्या में पवन सिंह, कल्लू, खेसारीलाल यादव, निशा उपाध्याय, गोलू राजा सहित अन्य कई बड़े कलाकारों के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है. प्रभात खबर से बातचीत के दौरान अंश ने बताया कि अब तक सौ से भी ज्यादा गाना गा चुके हैं. कई गीतों को करोड़ों में व्यूज मिले हैं. साथ ही, लालू प्रसाद की मिमिक्री को लोगों ने खूब सराहा है. इसके अलावे भागवत गीता, विष्णु पुराण, गरुड़ पुराण व रामचरित मानस का पाठ भी करता हूँ. इसमें पिता मनोज मिश्रा ने व मां से सपोर्ट किया है.
Keywords : ansh mishra, ansh mishra stage show, ansh mishra ka video, ansh mishra mimicry, ansh mishra song, pawan singh new stage show kolkata, ansh mishra interview, ansh mishra hometown, ansh mishra dance, ansh mishra ka news, ansh mishra nisha upadhyay, ansh mishra lalu yadav, ansh mishra tej pratap yadav, lalu yadav mimicry, the peoples varta