20/09/2025
पटना स्मार्ट सिटी का अनोखा नजारा।।
ये नजारा मल्टी मिडल पार्किंग के पास का है जहां गड्ढे में पानी भरने का स्तर सड़क के बराबर ही गया जिसके कारण कार ड्राइवर को गड्ढे का अनुमान नहीं लगा और गाड़ी सीधे गड्ढे में जा गिरी और सबसे बड़ी और गौर करने वाली बात ये है इतना बड़ा और गहरा गड्ढा ऐसे ही खुला पड़ा था🙂