12/06/2025
Filmcity Bihar के प्रयास का असर!
जल्द ही बिहार में संपूर्ण रूप से बनी फिल्मों के बिहार के सिनेमा हॉल में प्रदर्शन अनिवार्य किए जाने पर सरकार करेगी विचार।
कल आयोजित होने वाली सिने संवाद में आप भी रखें अपने विचार।
बिहार सरकार और बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड से पुनः अनुरोध है:
१. बिहार में संपूर्ण रूप से बनी फिल्मों (एसी फिल्में जिनकी पूरी शूटिंग, एडिटिंग,डबिंग, म्यूजिक बैकग्राउंड वी एफ एक्स और कलर ग्रेडिंग बिहार में की गई हो)को बिहार के सभी सिनेमा हॉल में प्रदर्शन अनिवार्य किया जाए।
२. निर्माताओं को अनुदान अथवा आर्थिक सहायता की जगह फिल्म की शूटिंग के दौरान सुविधाएं सरकारी और ३.सस्ती दर पर फिल्म यूनिट के ठहरने खाने पीने और यातायात की सुविधा प्रदान की जाए।
४ बिहार निवासी कलाकारों, निर्माताओं, निर्देशकों, लेखकों, गीतकारों,एवं अन्य टेक्नीशियंस का उनके आधार नम्बर के आधार पर निबंधन किया जाए तथा उन्हें एक यूनिक फिल्म आईडी उपलब्ध कराई जाए।
५. बिहार निवासी कलाकारों, फिल्मकारों व टेक्नीशियंस को प्रति वर्ष कम से कम 100 दिनो के रोजगार की गारंटी दी जाए।
६. बिहार निवासी कलाकारों, फिल्मकारों व टेक्नीशियंस के लिए भविष्य निधि योजना व पेंशन की व्यवस्था की जाए।
७. बिहार राज्य में फिल्म नीति लागू किए जाने से पहले जिन लोगों ने फिल्म स्टूडियोज, रिकॉर्डिंग, एडिटिंग स्टूडियो व सिने इक्विपमेंट्स की स्थापना या व्यवस्था की उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए।
८. जिन संस्थानों का रजिस्टर्ड फिल्म प्रोड्क्शन ऑफ़िस/कंपनी का स्थाई कार्यालय बिहार में कम से कम विगत पांच वर्षों से से कार्यरत हो सिर्फ ऐसे ही प्रोडक्शन कम्पनियों अथवा प्रोडक्शन हाउस को फिल्म सब्सिडी प्रदान की जाए।