06/08/2024
जहानाबाद के खेल—खिलाड़ियों और युवाओं के लिए जहानाबाद में पहली बार एक बेहतर मौका जो क्रीड़ा भारती लेकर आई है,क्रीड़ा भारती खेल के क्षेत्र में अपना शौक रखने वाले युवाओं के लिए ग्यारह विभिन्न प्रकार के खेलो को लेकर आई है लेकिन आज बात करेंगे "क्रिकेट" की ।
आगामी 29 अगस्त से होने वाले क्रीड़ा भारती के द्वारा विभिन्न खेलों में से एक क्रिकेट का भी शुभारंभ करेगी और इस क्रिकेट में 3 उम्र वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं पहला है जिनका उम्र 16 वर्ष के नीचे है वैसे बच्चे U—16 वर्ग में खेलेंगे,दूसरा जिनका उम्र 16 वर्ष और 19 वर्ष के बीच में है वैसे खिलाड़ी U—19 वर्ग में खेलेंगे,तीसरा है जिनका उम्र 19 वर्ष से अधिक है वह सीनियर वर्ग में खेलेंगे। और ये सभी उम्र वर्ग के खिलाड़ियों का अलग अलग टूर्नामेंट कराए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक उम्र के वर्ग से टूर्नामेंट में सबसे बेहतर करने वाले खिलाड़ी को राज्य स्तर पर होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा । तो आप सभी जिला वासियों से आग्रह है की जल्द हीं इस खेल का हिस्सा बने और अपना काला का प्रदर्शन करें और राज्य स्तर,राष्ट्र स्तर पर खेलने का मौका प्राप्त करें।
अयोजक:—क्रीड़ा भारती जहानाबाद
आयोजन:— टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट
रजिस्ट्रेशन फि:— 100rs
लाभ:— एक टी—शर्ट, टूर्नामेंट खेलने का मौका,एक सर्टिफिकेट।
**यह क्रिकेट टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा।
आप इसमें खेलने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
संतोष कुमार:—8002222802
विष्णु शंकर:— 7004215230
नोटिस 👉👉 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अगस्त फॉर्म उसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा क्योंकि सब का ड्रेस बनाना है