Dpillar

Dpillar दुनिया के पहले लोकतंत्र की जमीन से हैं हम. मकसद डेफिनीट है- लोक (People) को तंत्र (System) से जोड़ना.

12/04/2025
22/01/2025

Nitish Kumar CPIML Liberation, Bihar Vision Of Nitish Kumar Tejashwi Yadav Samrat Choudhary BJP Bihar Dr. Sanjay Mayukh Md. Kamran Vivek Thakur Nawada Jila Adhyaksh

17/01/2025
14/03/2024
12/02/2024

बिहार विधानसभा के फ़्लोर टेस्ट में पास हुई नीतीश कुमार की सरकार.
वोटिंग से पहले विपक्षी विधायकों ने वाकआउट किया. एनडीए को पक्ष में 130 वोट पड़े.



राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी एनडीए के खेमे में बैठे हैं.पूर्व आईएएस अधिकारी जी ...
12/02/2024

राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी एनडीए के खेमे में बैठे हैं.
पूर्व आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया के हत्यारे आनंद मोहन सिंह के बेटे हैं चेतन आनंद.
खबर है कि आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद को लोकसभा का टिकट दिलाने के लिए पाला बदल कर एनडीए की ओर बैठ गए हैं.
इन्हीं चेतन आनंद की कल तेजस्वी आवास में गाना गाते, क्रिकेट खेलते तस्वीर वीडियो वायरल हो रहे थे.
आनंद मोहन और इनके परिवार ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजपूतों में जयचंद का होना एक सार्वभौमिक सत्य होना है.


12/02/2024

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का लाइव प्रसारण. राज्यपाल का हो रहा है अभिभाषण.
वीडियो - बिहार विधानसभा

https://fb.watch/q9rXrfURAW/?mibextid=2JQ9oc

12/02/2024

आज साबित करना होगा बिहार में नीतीश कुमार के शासन वाली सरकार को बहुमत.

विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी के अवध बिहार चौधरी को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव. लेकिन उसके लिए चाहिए 122 का आँकड़ा आँकड़ा.

तमाम सियासत दलों द्वारा पिछले दो-तीन दिनों के दौरान की गई अपने विधायकों की बाड़ेबंदी, नज़रबंदी और घेराबंदी के बाद आज फ़्लोर टेस्ट की अग्निपरीक्षा.

की टीम पहुँच चुकी है बिहार के ल्यूट्यन कहे जाने वाले नेताओं, मंत्रियों एंव विधानमंडल के क़रीब जहां से हम आपको देते रहेंगे आगे की पल-पल की प्रमाणिक एवं विश्वसनीय जानकारी. बने रहें हमारे साथ.

अभी तक दोनों ओर के गठबंधनों का है दावा-“ हमारे पास है बहुमत का आँकड़ा “.

फ़्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधान मंडल परिसर के अंदर भारी पुलिस बल की मौजूदगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँचे विधानसभा. बाक़ी अन्य विधायकों का आना भी धीरे-धीरे जारी.

आज से विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो रही है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू होगी कार्यवाही.

शंकर महादेवन के म्यूज़िक बैंड ‘शक्ति’ के   एल्बम को बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है.शक्ति बैंड में ...
05/02/2024

शंकर महादेवन के म्यूज़िक बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम को बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है.

शक्ति बैंड में गिटारिस्ट जॉन मैकलॉफ़लिन, तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन हैं और गायक शंकर महादेवन हैं. यह फ़्यूजन बैंड है.


28/01/2024

बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पाला बदलकर एनडीए के साथ सरकार बना ली है.

एक ओर नीतीश राजभवन में नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है -

"खेल अभी शुरू हुआ है. पूरा खेल होना बाकी है. हम जो कहते हैं वो करते हैं और आप लिखकर रख लीजिए कि जदयू 2024 में ही खत्म हो जाएगी. मैं बीजेपी को शुभकामना देता हूं कि उन्होंने नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने साथ ले लिया है."

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत 28 रनों से हारा.
28/01/2024

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत 28 रनों से हारा.

28/01/2024

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा. बिहार में राजद -जदयू की महागठबंधन सरकार टूटी. लेकिन क्यों? सुनिए, नीतीश कुमार से ही...


Address

Patliputra
Patna
800024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dpillar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dpillar:

Share

हमारे बारे में

दुनिया के पहले लोकतंत्र की जमीन से हैं हम. मकसद डेफिनीट है. लोक (PEOPLE) को तंत्र (SYSTEM) से जोड़ना.

देह की सत्ता कितनी भी प्रभावी हो जाए, बनारस के उन घाटों पर औकात में आ जाती है जिनसे विचरते हुए हमने DPILLAR की नींव रखी.

यकीन मानिए ! आदिवासी निराशावादी नहीं हैं, हमारे शेष जीवन के वाहक हैं. उन्हीं से होकर आए हैं हम. उनके लिए लड़ेंगे, खुद से लड़ने के वास्ते.