12/10/2025
11 अक्टूबर से बिलासपुर पटना एक्सप्रेस बक्सर तक विस्तारित की जाएगी।
✓ दिनांक 10 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस, रात्रि 20:30 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 13:48 / 13:55 बजे पटना जंक्शन और 14:50 बजे आरा रुकते हुए 16:10 बजे बक्सर पहुंचेगी।
✓ दिनांक 11 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 22844 बक्सर बिलासपुर एक्सप्रेस, रात्रि 21:35 बजे प्रस्थान कर 22:45 बजे आरा और 00:03 / 00:10 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए 17:20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
♦️ विस्तारित मार्ग पर इस ट्रेन का ठहराव दानापुर बिहटा आरा बिहिया रघुनाथपुर और डुमरांव स्टेशन पर दिया गया है।