Reporter Ramesh Premi

Reporter Ramesh Premi Follow this page

26/09/2025

मनी मेराज और रीमा का गलत संबध था, मनी मेराज ने खुद बताया वन्नु द ग्रेट उर्फ वंदना देवी

राजपुर में युवा उद्यमिता को बढ़ावा, पूर्व मंत्री संतोष निराला ने किया कैफे का उद्घाटनबक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र में...
24/09/2025

राजपुर में युवा उद्यमिता को बढ़ावा, पूर्व मंत्री संतोष निराला ने किया कैफे का उद्घाटन

बक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को युवा व्यवसायी चन्दन कुमार सिंह द्वारा संचालित “Spice Cut Fast Food Cafe” का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। राजपुर प्रखंड कार्यालय के सामने आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं एनडीए गठबंधन के भावी प्रत्याशी संतोष निराला शामिल हुए।

संतोष निराला ने फीता काटकर कैफे का उद्घाटन किया और व्यवसायी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास स्थानीय व्यापार और उद्यमिता को नई दिशा देंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ संवाद कर युवाओं को स्वरोजगार अपनाने और आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर राजपुर के पूर्व मुखिया सतेंद्र सिंह, जदयू के जिला महासचिव जितेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि का स्वागत ग्रामीणों एवं व्यवसायियों ने फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर किया।

बताया जाता है कि संतोष निराला आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजपुर क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। गाँव-गाँव चल रहे उनके जनसंपर्क अभियान को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जिससे विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि नए कैफे की शुरुआत से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और व्यापारिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी।

आनन्द मिश्र बने सरस्वती विद्या मंदिर अहीरौली के अध्यक्ष, बोले शिक्षा पर कोई समझौता नहीं होगाबक्सर । भारती शिक्षा समिति, ...
24/09/2025

आनन्द मिश्र बने सरस्वती विद्या मंदिर अहीरौली के अध्यक्ष, बोले शिक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा

बक्सर । भारती शिक्षा समिति, बिहार ने सरस्वती विद्या मंदिर, अहीरौली (बक्सर) की नई प्रबंधकारी समिति का गठन किया है। इसमें आनन्द मिश्र को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नई समिति का कार्यकाल 05 सितम्बर 2025 से 04 सितम्बर 2027 तक रहेगा।

अध्यक्ष बनाए जाने पर आनन्द मिश्र ने विद्यालय परिवार और स्थानीय समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “शिक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा। शिक्षा ही विकसित भारत 2047 की नींव है। हमारा संकल्प है कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण और समान अवसरों वाली शिक्षा मिले, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कोई भी हो।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय में चरित्र निर्माण, मूल्य आधारित शिक्षा और नेतृत्व क्षमता के विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा। साथ ही शिक्षा के हर पहलू में समानता—चाहे पढ़ाई का स्तर हो, संसाधनों का वितरण हो या अवसर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

भारती शिक्षा समिति और नई समिति का लक्ष्य है कि सरस्वती विद्या मंदिर को उत्कृष्ट शिक्षा का केन्द्र बनाया जाए और इसे बक्सर जिले का आदर्श शैक्षणिक संस्थान विकसित किया जाए।

भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने सेवा बस्ती में किया जागरूकता अभियान, राशन कार्ड बनवाने की दी जानकारीबक्सर । भारतीय जनता प...
24/09/2025

भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने सेवा बस्ती में किया जागरूकता अभियान, राशन कार्ड बनवाने की दी जानकारी

बक्सर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा मंगलवार को सदर मुख्यालय स्थित सेवा बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से 22 सितंबर से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं, जो आगामी 10 अक्टूबर तक चलेंगे। इस दौरान पूरे प्रदेश में कैंप मोड में अभियान चलाकर नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे और पुराने कार्ड में नाम जोड़ने अथवा हटाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राशन कार्ड जीवनरेखा है। पहले इसके लिए महीनों तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। अब प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को आसानी से यह सुविधा मिल सके।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह उनका प्रारंभिक कर्तव्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक बैठे गरीब, शोषित, वंचित और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे। लेकिन जनता की उम्मीदों पर कई प्रतिनिधि खरे नहीं उतरते। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड बनवाकर उन्हें आयुष्मान भारत योजना से भी जोड़ा जाएगा, जिससे प्रति परिवार सालाना पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में जगलाल सिंह, मुनिदेव दुबे, संतोष मिश्रा, विष्णु शंकर ठाकुर, जयशंकर सिंह, प्रवीण कुमार, रंजीत सिंह, अनमोल राय, संदीप केसरी, गोलू पंडित, रोहित कुमार, नागेश पाल, अश्विनी सिन्हा, उमेश दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, कंचन देवी, रधमुनिया देवी, कलावती देवी, रामवती देवी, सुशीला, वंदना, रेखा, खुशी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

रेल ट्रैक किनारे मिले शव की हुई पहचान, पटना में ओला कैब चलाता था मृतकबक्सर । दानापुर–मुगलसराय रेलखंड पर सोमवार की शाम चौ...
24/09/2025

रेल ट्रैक किनारे मिले शव की हुई पहचान, पटना में ओला कैब चलाता था मृतक

बक्सर । दानापुर–मुगलसराय रेलखंड पर सोमवार की शाम चौसा स्टेशन और कमरपुर हाल्ट के बीच रेल ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी कला निवासी 42 वर्षीय अजय बहादुर सिंह, पिता शिवमोहन सिंह के रूप में हुई। फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में रहता है, जबकि अजय बहादुर पटना में ओला कैब चलाकर घर का भरण-पोषण करते थे।

मुफस्सिल थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार को अजय बहादुर ट्रेन से पटना जा रहे थे। इसी दौरान संभवतः असंतुलित होकर गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से मृतक के गांव और परिवार में शोक का माहौल है।

प्रभारी थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के पास से मिले वोटर कार्ड से उनकी पहचान हुई। परिजनों को सूचित कर जानकारी दी गई और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डुमराँव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने विकास कार्यों पर दी जानकारी, सरकार पर साधा निशानाबक्सर । डुमराँव के विभिन्न विकास ...
24/09/2025

डुमराँव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने विकास कार्यों पर दी जानकारी, सरकार पर साधा निशाना

बक्सर । डुमराँव के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर आज विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगर डुमराँव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में कई अभूतपूर्व कार्य उनके कार्यकाल में शुरू हुए हैं।

उन्होंने बताया कि लंबे संघर्ष और प्रयासों के बाद नगर की मुख्य सड़क सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों—जैसे थाना से शक्ति द्वार, सफाखाना रोड, जंगली शिवजी रोड और पश्चिमी गुमटी पर रेल ओवरब्रिज—के निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है और ये कार्य तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। दशहरा से पहले ही मुख्य सड़क को छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा।

डॉ. सिंह ने कहा कि डुमराँव की ख्याति न केवल बिहार बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है। शिक्षा, संस्कृति और जनआंदोलनों के साथ अब यह नगर विकास कार्यों से भी पहचान बना रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के असंवेदनशील रवैये के कारण बाईपास परियोजना ज़मीन अधिग्रहण न होने से रुकी हुई है।

भाकपा (माले) विधायक ने भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “जनता के बीच भाकपा (माले) की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट में उनके पोषित गुंडों ने ओछी राजनीति करते हुए मेरा पुतला दहन किया, जो जनता के जनादेश का अपमान है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कृत्य विकास की गति को रोक नहीं सकते। “हमारा एकमात्र ध्येय जनता की भलाई और डुमराँव का सर्वांगीण विकास है। आने वाले समय में विकास की धारा और तेज होगी,”

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर रामबाग बस्ती में शस्त्र पूजन, पथ संचलन से गूँजा नगर- मुख्य वक्ता डॉ. मोहन सिंह बोले – "विचार यात्...
24/09/2025

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर रामबाग बस्ती में शस्त्र पूजन, पथ संचलन से गूँजा नगर

- मुख्य वक्ता डॉ. मोहन सिंह बोले – "विचार यात्रा से विश्वास यात्रा तक पहुँचा संघ"
- एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां गणवेश में रहीं शामिल

बक्सर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत रामबाग बस्ती में सती घाट पर मां जगदम्बा के समक्ष शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता क्षेत्र कार्यवाह उत्तर-पूर्व क्षेत्र डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि 1925 से अब तक संघ ने समाज का विश्वास अर्जित करते हुए "विचार यात्रा से विश्वास यात्रा" का सफर तय किया है। उन्होंने स्मरण दिलाया कि डॉ. हेडगेवार ने सौ साल पहले कुछ मित्रों के साथ संगठन की नींव रखी थी, और आज यह समाज का संवाहक बन चुका है।

उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्यों और शिक्षा-सेवा के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों तक भी पहुँच बना रहे हैं। हर बस्ती और मंडल में हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने की योजना भी है।

अवधेश पांडेय के नेतृत्व में सामूहिक गीत प्रस्तुति ने श्रद्धा और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया। खास बात यह रही कि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां गणवेश में मौजूद थीं।

शस्त्र पूजन के बाद शाम छह बजे स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भव्य पथ संचलन निकाला। यह शोभायात्रा सती घाट से निकलकर मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, मेन रोड, रामबाग बस्ती के मोहल्लों और पीपी रोड से गुजरते हुए पुनः सती घाट पर संपन्न हुई।

इस अवसर पर पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र, अवनिन्द्र कुमार, मोहन वर्मा, विवेक सिंह, मंगल पाठक, कन्हैया पाठक, रोहतास गोयल, शिवजी खेमका, लक्ष्मण शर्मा, कार्तिक वर्मा, गुप्तेश्वर केशरी, वार्ड पार्षद मनोज गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर समेत महिला-पुरुष और बड़ी संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

केशोपुर गांव में पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने लगाई फांसीबक्सर । सिमरी प्रखंड के तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशवपुर...
24/09/2025

केशोपुर गांव में पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने लगाई फांसी

बक्सर । सिमरी प्रखंड के तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार की शाम पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

मिली जानकारी के अनुसार, केशोपुर निवासी चंदन खरवार की पत्नी सुगी देवी ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने जब महिला को फंदे पर लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर तिलक राय हाता ओपी की थानाध्यक्ष पूजा कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

21/12/2024

अपने परिवार के साथ बेहद खूबसूरत पल बिताते हुए भोजपुरी और मगही के गायक गुंजन सिंह और उनकी पत्नी सुरुचि सिंह एक दम नई नवेली जोड़ी एक साथ दिखे, लाल साड़ी में सोलह श्रृंगार से सजी धजी सुरुचि सिंह और पिंक कुर्ते में Gunjan Singh 📸 Gunjan Singh Reporter Ramesh Premi

20/12/2024

शिवानी सिंह खेसारी लाल यादव के ऊपर क्यों गाना गई नचनिया के संगे जिम करेला गाना के लेकर विवाद

19/12/2024

बियहल महिल्स गाना कैसा है Pawan Singh

18/12/2024

WELCOME

Reporter Ramesh Premi

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter Ramesh Premi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share