Times Of Buxar

Times Of Buxar Follow this page

26/10/2025

राजपुर और डुमरांव सीट पर NDA को मिल रहा बढ़त, बक्सर-ब्रह्मपुर सीट पर महागठबंधन मजबूत

छठ महापर्व को लेकर चौसा नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह तैयार, अधिकारियों ने किया घाटों का निरीक्षणबक्सर । लोक आस्था के महाप...
23/10/2025

छठ महापर्व को लेकर चौसा नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह तैयार, अधिकारियों ने किया घाटों का निरीक्षण

बक्सर । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर चौसा नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह तैयार है। पर्व के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती रानी कुमारी, थाना अध्यक्ष बक्सर मुफ्फसिल श्री शंभु भगत एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव संयुक्त रूप से शामिल रहे।

अधिकारियों ने चौसा बाजार घाट, मल्लाह टोली घाट, पांडे घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर पंचायत द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मिट्टी समतलीकरण, पेयजल आपूर्ति और जल निकासी जैसी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता कर्मियों की तैनाती और चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि श्रद्धालु एवं व्रती श्रद्धा और सुरक्षा के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।

वहीं थाना अध्यक्ष शंभु भगत ने बताया कि छठ पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। घाटों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है तथा यातायात नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस टीमों की तैनाती की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के विभिन्न कर्मी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छठ महापर्व को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सफल बनाने का संकल्प लिया। Times Of Buxar

अवैध हथियार से फायरिंग कर सोशल मीडिया पर बना रहा था भौकाल, पुलिस ने भेजा जेल बक्सर । सोशल मीडिया पर पिस्टल से फायरिंग कर...
23/10/2025

अवैध हथियार से फायरिंग कर सोशल मीडिया पर बना रहा था भौकाल, पुलिस ने भेजा जेल

बक्सर । सोशल मीडिया पर पिस्टल से फायरिंग करते हुए भौकाल बना रहे एक युवक का वीडियो वायरल हुआ । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी परमजीत कुमार के रूप में हुई है। वीडियो में परमजीत खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग करने का फोटो और वीडियो बना सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहा था, जो तेजी से वायरल हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी के आधार पर युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस के पास वह हथियार बरामद नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की आपराधिक हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

राजपुर में एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला का जनसंपर्क अभियान तेज, जनता से मांगा जीत का आशीर्वादबक्सर/राजपुर । बिहार विधानस...
23/10/2025

राजपुर में एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला का जनसंपर्क अभियान तेज, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

बक्सर/राजपुर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला का जनसंपर्क अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। राजपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए संतोष निराला ने आम जनता से संवाद किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के हर तबके के लोगों के लिए योजनाएं चलाईं—चाहे वह सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार या महिलाओं के सशक्तिकरण की बात हो। उन्होंने लोगों से 6 नवम्बर को होने वाले मतदान में एनडीए गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने संतोष निराला का जोरदार स्वागत किया और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए की सरकार ही बिहार के विकास की गारंटी है।

23/10/2025

डुमरांव विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे NDA प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में विशाल रैली,तिथि की घोषणा बाकी

21/10/2025

बक्सर विधानसभा:-जन सुराज के चारो प्रत्याशी एक साथ किये प्रेस कांफ्रेंस जानिए क्यों

Khesari Lal Yadav aur Unki Patni Chanda bhabhi
16/10/2025

Khesari Lal Yadav aur Unki Patni Chanda bhabhi

डुमरांव विधानसभा चुनाव में नई चुनौती : वामपंथी नेता प्रदीप शरण ने विधायक अजीत सिंह कुशवाहा को बताया ‘असफल जनप्रतिनिधि’, ...
16/10/2025

डुमरांव विधानसभा चुनाव में नई चुनौती : वामपंथी नेता प्रदीप शरण ने विधायक अजीत सिंह कुशवाहा को बताया ‘असफल जनप्रतिनिधि’, बोले– “जनता बदलाव चाहती है”

बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र डुमरांव सीट पर इस बार मुकाबला और रोचक होता दिख रहा है। वामपंथी ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शरण ने अपनी ही पार्टी के वर्तमान विधायक अजीत सिंह कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ा बयान दिया है। ठठेरी बाजार निवासी 65 वर्षीय प्रदीप शरण ने शुक्रवार को नामांकन प्रपत्र खरीदा और घोषणा की कि वे 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

उन्होंने कहा, “विधायक का कार्यकाल जनता के साथ धोखा साबित हुआ है। उन्होंने न जनता का भरोसा निभाया, न पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। जनता बदलाव चाहती है और मैं उस बदलाव की आवाज हूं।”

विधायक पर गंभीर आरोप

प्रदीप शरण ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक हर मोर्चे पर विफल रहे हैं — चाहे होल्डिंग टैक्स विवाद हो, नगर की गंदगी, या अधूरे विकास कार्यों की बात हो, जनता अब सब देख और समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि अब वे जनता के असली मुद्दों पर संघर्ष करेंगे और “ठगने वालों को हराकर ही दम लेंगे।”

जनआंदोलनों से निकला नाम

प्रदीप शरण डुमरांव क्षेत्र में हर शोषण, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुखर आवाज के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने नगर परिषद की मनमानी टैक्स वसूली, अनुमंडल अस्पताल की बदहाल स्थिति, काव नदी की सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ियों और हर घर नल-जल योजना की कमजोर क्रियान्वयन पर लगातार सवाल उठाए हैं।

वे ‘सामाजिक मंच’ नामक संस्था के संस्थापक हैं, जो गरीबों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती है। उनका सामाजिक जीवन 1974 के छात्र आंदोलन से शुरू हुआ था। वे ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ और ‘राइट टू एजुकेशन’ जैसे अभियानों से भी जुड़े रहे हैं। उनका नारा – “हर बच्चे का है अधिकार – रोटी, खेल, पढ़ाई और प्यार” – आज भी युवाओं में प्रेरणा जगाता है।

नशाखोरी, भ्रष्टाचार और बाल श्रम के खिलाफ मोर्चा

प्रदीप शरण ने वर्षों से डुमरांव में नशाखोरी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा और बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों के पास शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए अभियान चलाया था। उनकी प्रेरणा से कई युवाओं ने नशे की लत छोड़ी और समाज सेवा से जुड़े।

उन्होंने केसर-ए-हिंद की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए धरना दिया था, जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। फिलहाल वे अनुसूचित बस्ती में सामुदायिक शौचालय और निराश्रितों के लिए आवास की मांग को लेकर संघर्षरत हैं।

“नेताओं ने समाज से मुंह मोड़ लिया”

सामाजिक प्रतिबद्धता के चलते प्रदीप शरण को जिला विकास समन्वय निगरानी समिति में सामाजिक कोटे से सदस्य मनोनीत किया गया है। वे कहते हैं –
“लोकनायक जयप्रकाश नारायण की राजनीति अब खत्म हो चुकी है। आज के नेता जनता के दर्द से दूर हो गए हैं। लेकिन मैं आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा, जब तक समाज से अन्याय और भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो जाता।”

डुमरांव की सियासत में प्रदीप शरण की यह चुनौती वामपंथी राजनीति के भीतर उभरते असंतोष का संकेत मानी जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता पुराने जनप्रतिनिधि पर भरोसा बनाए रखती है या अनुभवी समाजसेवी को मौका देती है।

बक्सर में बस और बाइक की भीषण टक्कर, दो किशोर गंभीर रूप से घायलबक्सर । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा–बक्सर मुख्य पथ पर बु...
16/10/2025

बक्सर में बस और बाइक की भीषण टक्कर, दो किशोर गंभीर रूप से घायल

बक्सर । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा–बक्सर मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी आवास के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक और यात्री बस की आमने-सामने की टक्कर में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में बाइक से शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों किशोर उछलकर बस के फ्रंट शीशे से जा टकराए, जिससे बस का शीशा चकनाचूर हो गया और मौके पर अफरातफरी मच गई।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान विराट सिंह (14 वर्ष), पिता वीरेंद्र सिंह तथा नितिन कुमार (15 वर्ष), पिता विनोद कुमार ,दोनों निवासी शिक्षक कॉलोनी, बक्सर के रूप में की गई है।

सौभाग्य से दोनों की जान बच गई, लेकिन घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और बिना हेलमेट वाहन चलाने के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कांग्रेस ने संजय तिवारी उर्फ मुना तिवारी को बक्सर सदर सीट से तीसरी बार दिया चुनाव लड़ने का सिंबल, समर्थकों ने जताई खुशी
16/10/2025

कांग्रेस ने संजय तिवारी उर्फ मुना तिवारी को बक्सर सदर सीट से तीसरी बार दिया चुनाव लड़ने का सिंबल, समर्थकों ने जताई खुशी

15/10/2025

महर्षि विश्वामित्र कि सेना राज कुमार चौबे बक्सर को लेकर और विकाश, और किसानो को लेकर क्या बोले

21/12/2024

अपने परिवार के साथ बेहद खूबसूरत पल बिताते हुए भोजपुरी और मगही के गायक गुंजन सिंह और उनकी पत्नी सुरुचि सिंह एक दम नई नवेली जोड़ी एक साथ दिखे, लाल साड़ी में सोलह श्रृंगार से सजी धजी सुरुचि सिंह और पिंक कुर्ते में Gunjan Singh 📸 Gunjan Singh Reporter Ramesh Premi

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times Of Buxar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share