Bhanu Pratap

Bhanu Pratap Welcome To The World Of Bhanu Pratap ! News | Media | Entertainment | Cricket

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नया रूप सबको चौंकाने वाला रहा। उन्होंने कृषि मंत्री रामकृपाल यादव को गले लगाकर उन्हें बधा...
01/12/2025

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नया रूप सबको चौंकाने वाला रहा। उन्होंने कृषि मंत्री रामकृपाल यादव को गले लगाकर उन्हें बधाई दी। विधानसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच यह सौहार्द्रपूर्ण मंजर चर्चा का विषय बन गया।

पहले दिन का सत्र राजनीतिक तनाव से दूर, एक सकारात्मक संदेश देने वाला दिखा—जहाँ नेता प्रतिपक्ष और मंत्री के बीच गर्मजोशी ने माहौल बदल दिया।

100 FOR THE GOAT...!!!! Virat Kohli smashed a Marvelous hundred against South Africa in first ODI match. His 52nd ODI Hu...
30/11/2025

100 FOR THE GOAT...!!!!

Virat Kohli smashed a Marvelous hundred against South Africa in first ODI match. His 52nd ODI Hundred in his career.

- The Greatest, King Kohli. 🫡

विराट कोहली ने शतक लगाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड आज रांची के मैदान में विराट कोहली का तूफानी शतक ...
30/11/2025

विराट कोहली ने शतक लगाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड आज रांची के मैदान में विराट कोहली का तूफानी शतक
#विराटकोहली

30/11/2025

मूर्खी के साथ कभी बहस मत करो। वे आपको अपने स्तर तक गिरा देंगे और आपको अनुभव से हरा देंगे।

चुनाव आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स का वेतन 6000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है; BLO सुपरवाइजर्स का वेतन 12,000 रुपय...
30/11/2025

चुनाव आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स का वेतन 6000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है; BLO सुपरवाइजर्स का वेतन 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया है।
Kundan pandey
Update news bihar

30/11/2025

दिसम्बर फस्ट मे ही नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार संभव, JDU कोटे के 6 मंत्री हो सकते हैं शामिल: सूत्र

पूर्व बाहुबली सांसद और राजद के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में उनके पसीने छुड़ाने वाले तेजतर्रार आईपीएस ...
29/11/2025

पूर्व बाहुबली सांसद और राजद के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में उनके पसीने छुड़ाने वाले तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी, बच्चू सिंह मीणा का वर्दी में आज आख़िरी दिन है।
सन् 1996 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बच्चू सिंह मीणा फिलहाल स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कड़े फैसलों के लिए जाने जाने वाले मीणा ने बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान कई चुनौतीपूर्ण स्थितियों को संभाला।
आईपीएस बच्चू सिंह मीणा को सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि 16 मार्च 2001 को सीवान में चलाए गए 'ऑपरेशन प्रतापपुर' से मिली। उस समय वह सीवान के एसपी थे और उन्होंने खुद इस पूरे ऑपरेशन को लीड किया था, जिसका उद्देश्य शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करना था। घंटों चली इस भयंकर मुठभेड़ में शहाबुद्दीन के 11 समर्थक मारे गए थे, जबकि पुलिस के हवलदार बासुकी नाथ पांडे शहीद हुए थे। इस कड़े पुलिस एक्शन के दौरान ही बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन को गिरफ्तारी से बचने के लिए बुर्का पहनकर घटनास्थल से दुम दबाकर भागना पड़ा था।
'ऑपरेशन प्रतापपुर' के दौरान जब पुलिस टीम शहाबुद्दीन के गाँव प्रतापपुर पहुँची, तो उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार शुरू हो गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस टीम ने स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मिलकर पीछे हटने की बजाय मोर्चा संभाला। यह भी बताया जाता है कि वरिष्ठ अधिकारी पीछे हटने का आदेश न दे सकें, इसके लिए उस समय ऑपरेशन टीम द्वारा तमाम वायरलेस सेट बंद कर दिए गए थे। यह कदम उस वक्त के एसपी बच्चू सिंह मीणा के कड़े इरादों को दर्शाता है।
राजस्थान के निवासी बच्चू सिंह मीणा ने बिहार में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में सेवा देने के अलावा, पूर्णिया रेंज और मगध क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक का पद भी संभाला। वह विशेष शाखा के आईजी भी रहे। लगभग चार महीने पहले ही उन्हें इसी विभाग में प्रोमोशन दिया गया था, जिसके बाद वे एडीजी के रूप में नियुक्त हुए। आज, उनकी सेवाओं के अंतिम दिन, उन्हें एक कड़क और बेदाग छवि वाले अधिकारी के रूप में याद किया जा रहा है।
Kundan pandey
Update news bihar

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के लखीसराय बड़हिया आगमन पर हुई हर्ष फायरिंग मामले में लखीसराय पुलिस ने किया बड...
29/11/2025

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के लखीसराय बड़हिया आगमन पर हुई हर्ष फायरिंग मामले में लखीसराय पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। पुलिस ने जिस दो मुस्लिम समाज के युवकों को हिरासत में लिया था उसको किया गया मुक्त।
लखीसराय एसपी अजय कुमार ने बताया बंदूक जैसा दिखने वाला उपकरण को आरमोर्र से जाँच कराई गयी है. Armorer ने बताया की इसका इस्तेमाल आतिशवाजी मे होता है. इससे जान माल की क्षति नहीं होती है

सीएम नीतीश अपने पैतृक गांव नालंदा के कल्याण बिगहा पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
29/11/2025

सीएम नीतीश अपने पैतृक गांव नालंदा के कल्याण बिगहा पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

28/11/2025

सोनपुर मेला में आया 17 और 15 लाख का घोड़ा | त्यामूर और पठान नाम के घोड़े में क्या है खासियत | को THAR से है मंहगे... Part 9

28/11/2025

सोनपुर मेला में आया 17 और 15 लाख का घोड़ा | त्यामूर और पठान नाम के घोड़े में क्या है खासियत | को THAR से है मंहगे... Part 8

28/11/2025

सोनपुर मेला में आया 17 और 15 लाख का घोड़ा | त्यामूर और पठान नाम के घोड़े में क्या है खासियत | को THAR से है मंहगे... Part 7

Address

Mithapur
Patna
845452

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhanu Pratap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share