
10/10/2025
बेतिया मुफस्सिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेपाली देशी शराब की भारी खेप बरामद
बेतिया।
पश्चिम चंपारण जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों की कमर तोड़ दी है। बृहस्पतिवार की रात पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में छापेमारी की, जहां से नेपाली कस्तूरी देशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।
इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने किया। मौके से 13 बोरा में कुल 1458 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुई है। प्रत्येक बोतल 300 एमएल की है, जिसकी कुल मात्रा लगभग 437 लीटर 400 एमएल बताई जा रही है। बरामद शराब नेपाल से तस्करी कर बिहार लाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब छापेमारी दल मौके पर पहुंचा तो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि, उनकी पहचान कर ली गई है और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
अपर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि शराब माफिया पर पुलिस की सख्त नजर है और किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Kundan pandey
Update bihar news