22/11/2025
बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे प्रशांत किशोर ने अपनी पिछले 20 वर्षों में अर्जित लगभग सारी संपत्ति जनसुराज को दान कर दी है। उन्होंने एक मात्र दिल्ली वाले मकान को छोड़कर बाकी सभी प्रॉपर्टी दान कर दी।
ऐसा इतिहास में पहले भी कई व्यक्तियों ने किया है—
राजा राम मोहन राय ने कोलकाता में अपनी सारी जमीन और संपत्ति समाज सेवा के लिए ब्राह्मो समाज को दान कर दी थी।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने लगभग 400 एकड़ पैतृक ज़मीन बिहार विद्यापीठ और जनसेवा के लिए दान की थी।
श्रीमती इंदिरा गांधी ने इलाहाबाद स्थित करोड़ों की कीमत वाली पैतृक संपत्ति ‘आनंद भवन’ को देशहित में दान कर दिया था।
उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, प्रशांत किशोर ने भी अपनी संपत्ति जनता के नाम कर एक बड़ा संदेश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कम से कम हजार रुपया सालाना डोनेट कर इस बदलाव की मुहिम में मदद करें।