Patna- Smart City

Patna- Smart City Forum for people living inside and outside Patna. Remain updated with all the state affairs/developments and thus in touch with your soil.

(Not affiliated with Gov) Patna is the capital of the Indian state of Bihar, its most populous city and the second most populous city in Eastern India.It is the second largest city in Eastern India after Kolkata. It acts as a centre for almost whole of Bihar, and also serves the market for Northern Jharkhand, Western Jharkhand and to some extent, villages of Eastern Uttar Pradesh. It

is the administrative, industrial and educational centre of the state. Patna is one of the oldest continuously inhabited places in the world.

बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे प्रशांत किशोर ने अपनी पिछले 20 वर्षों में अर्जित लगभग सारी संपत्ति जनसुराज ...
22/11/2025

बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे प्रशांत किशोर ने अपनी पिछले 20 वर्षों में अर्जित लगभग सारी संपत्ति जनसुराज को दान कर दी है। उन्होंने एक मात्र दिल्ली वाले मकान को छोड़कर बाकी सभी प्रॉपर्टी दान कर दी।

ऐसा इतिहास में पहले भी कई व्यक्तियों ने किया है—

राजा राम मोहन राय ने कोलकाता में अपनी सारी जमीन और संपत्ति समाज सेवा के लिए ब्राह्मो समाज को दान कर दी थी।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने लगभग 400 एकड़ पैतृक ज़मीन बिहार विद्यापीठ और जनसेवा के लिए दान की थी।

श्रीमती इंदिरा गांधी ने इलाहाबाद स्थित करोड़ों की कीमत वाली पैतृक संपत्ति ‘आनंद भवन’ को देशहित में दान कर दिया था।

उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, प्रशांत किशोर ने भी अपनी संपत्ति जनता के नाम कर एक बड़ा संदेश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कम से कम हजार रुपया सालाना डोनेट कर इस बदलाव की मुहिम में मदद करें।

14/11/2025
14/11/2025

शुरुआती रुझान में NDA की सरकार बनते दिख रही है।

आराम से 150 के ऊपर

एक्जिट पोल के नतीजें 😮
11/11/2025

एक्जिट पोल के नतीजें 😮

11/11/2025

🗳️ बिहार ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया!
दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान — यानी पहले से कहीं ज्यादा जोश, कहीं ज्यादा उम्मीदें 💪🔥
क्या लगता है, लोगों ने किन्हें वोट दिया है।

Vote diye?Kinhe?
06/11/2025

Vote diye?
Kinhe?

06/11/2025

वोट डाल दिए?

इस बार तो मोबाइल जमा करने की व्यवस्था भी थी, तस्वीर शेयर करें।

नीतू चंद्रा ने अपना बहुमूल्य वोट पटना के मतदान केंद्र पर दिया आप भी दे अपना वोट...
06/11/2025

नीतू चंद्रा ने अपना बहुमूल्य वोट पटना के मतदान केंद्र पर दिया

आप भी दे अपना वोट...

बदलाव की शुरुआत किसी एक नेता से नहीं होती…शुरुआत होती है आपके एक वोट से।घर, परिवार, काम — सब ज़रूरी हैं,पर बिहार का भविष...
06/11/2025

बदलाव की शुरुआत किसी एक नेता से नहीं होती…
शुरुआत होती है आपके एक वोट से।

घर, परिवार, काम — सब ज़रूरी हैं,
पर बिहार का भविष्य उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है।

कृपया इस बार
घर से निकलें, लाइन में खड़े हों, और अपना वोट ज़रूर दें।
क्योंकि
अगर हम वोट नहीं करेंगे,
तो शिकायत करने का हक भी खो देंगे।

आपका एक वोट, आपके बच्चों का कल बदल सकता है।
इस बार, सोच-समझकर… वोट ज़रूर कीजिए।

05/11/2025

दुर्भाग्य की बात है कि मंच से हमारे बिहार के बच्चे इस तरह की बात कर रहे हैं।
शायद किसी ने उसे स्कूल का बसता नहीं थमाया, कट्टे की बात नहीं करता।

आज प्रशांत किशोर अपने उस घर लौटे, जहाँ वे सालों से नहीं गए थे।परिवार से मिलते हुए उनका भावुक वीडियो सामने आया है।लेकिन इ...
05/11/2025

आज प्रशांत किशोर अपने उस घर लौटे, जहाँ वे सालों से नहीं गए थे।
परिवार से मिलते हुए उनका भावुक वीडियो सामने आया है।

लेकिन इस वापसी के साथ वे केवल अपने घर नहीं लौटे…
वे बिहार की राजनीति को बदलने के संकल्प के साथ लौटे हैं।

जहाँ ज़्यादातर नेता सत्ता की राजनीति में उलझे रहते हैं,
वहीं PK ने आराम छोड़कर ज़मीन पर उतरकर बिहार को नई दिशा देने का हिम्मत भरा कदम उठाया है।

बदलाव आसान नहीं होता…
पर कोई तो शुरुआत करता है!

आप इस बदलाव की कोशिश को कैसे देखते हैं?

भावुक पल... प्रशांत किशोर पहुंचे अपने घर!!

05/11/2025

चुनाव प्रचार थम गया है और चारों ओर शांति है। अब समय है मन बनाने का, अच्छे कैंडिडेट को चुन चुन कर जिताने का।

आप किस पार्टी के साथ हैं?

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patna- Smart City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Patna- Smart City:

Share