03/08/2025
सैदनपुर में ना सड़क है, ना नाली —
बस खोखले वादे हैं, जो हर चुनाव से पहले दोहराए जाते हैं… और हर बार भुला दिए जाते हैं।
📍 स्कूल गांव से सिर्फ 100 मीटर और हाईवे महज़ 400 मीटर पर है —फिर भी बच्चे, शिक्षक और ग्रामीण नाली के गंदे पानी और कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं।
💔 15 साल से फतुहा में एक ही विधायक —लेकिन गांव वहीं का वहीं, जैसे 50 साल पीछे छोड़ दिया गया हो।
काम? शून्य।
जवाबदेही? बिल्कुल नहीं।
👉 गांववालों ने खुद चंदा कर के ईंट और रविश गिरवाया,नेता सिर्फ वादों के मंच पर भाषण देते रहे।स्कूल का रास्ता तक नहीं देखा इन प्रतिनिधियों ने।
📢 अब सब्र का बाँध टूट चुका है —“रोड नहीं तो वोट नहीं” का एलान हो गया है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है —
“अगर सड़क और नाली नहीं बनी,तो आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तय है!”
🛑 न विधायक कुछ कर रहे हैं,
न सांसद, न मुखिया, न प्रमुख —
सैदनपुर में विकास की बात करना अब मज़ाक लगता है।नेता जी, अब भाषण नहीं… काम चाहिए!
वरना कुर्सी छोड़िए —
गांव को मत बहलाइए!”
🎥 देखिए सैदनपुर से CityScope Patna की ज़मीन से रिपोर्ट —
LLok Janshakti PartyLok Janshakti Party - BiharBJP BiharR.J.D - राष्ट्रीय जनता दलRjD Youth WorkerChirag PaswanRaju Tiwari - राजू तिवारीSaurav KumarJDU Media CellDr Indu KashyapVed Prakash PandeySimant MrinalGopal SankarCityscope Patna Tejashwi YadavLalu Prasad YadavNNitish KumarRavi Shankar Prasad