News Box

News Box तथ्यों पर आधारित, खबरों की दुनिया।

एक राजनैतिक कार्यकर्ता की ज़िंदगी।नेता जी के बेटा हुआ है: बधाई देने चलोनेता जी क्षेत्र में जा रहे हैं: नारे लगाने चलोनेत...
12/10/2025

एक राजनैतिक कार्यकर्ता की ज़िंदगी।

नेता जी के बेटा हुआ है: बधाई देने चलो
नेता जी क्षेत्र में जा रहे हैं: नारे लगाने चलो
नेता जी का कुत्ता बीमार है: डॉक्टर बुलाने चलो
नेता जी की रैली है: भीड़ बढ़ाने चलो

अब चुनाव आ गए हैं, कार्यकर्ता को टिकट की उम्मीद है मगर

कल पार्टी ज्वॉइन करने वाले सेलिब्रिटी टिकट ले जाएंगे, अन्य नेताओं के बच्चे विदेश से एयरपोर्ट पर लैंड होते ही टिकट हाथ में ले लेंगे,

फिर वही नेता जी अपनी रैली में संविधान और लोकतंत्र की कसमें खाते फिरेंगे और

कार्यकर्ता उसी रैली में ज़ोर ज़ोर से तालियां बजाता मिल जाएगा।

12/10/2025

प्रशांत किशोर के राघोपुर जाने से बदल गई वहां की पूरी राजनीति!! |

ये लौंडिया लंदन से लाएंगे वाले रितेश पांडे हैं, जन सुराज पार्टी से इन्हें टिकट मिल गया हैं!चुनाव प्रचार की Reel एकदम फिल...
11/10/2025

ये लौंडिया लंदन से लाएंगे वाले रितेश पांडे हैं, जन सुराज पार्टी से इन्हें टिकट मिल गया हैं!

चुनाव प्रचार की Reel एकदम फिल्मी बना रहे हैं, देख के मजा आ जा रहा हैं!

महिलाओं से कह रहे हैं कि सरकार में आने के बाद हर प्रखंड में नवोदय जैसा पांच स्कूल बनवाया जायेगा !

जब तक स्कूल बन नहीं जाएगा तब तक आपके बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजा जाएगा,

और गांव में जहां तक बस आने जाने का रास्ता होगा वहां से स्कूल बस आपके बच्चें को ले और छोड़ के जाएगी , इसका खर्च भी सरकार उठाएगी !

इनके बारे में आप लोगों की क्या राय हैं?

एबीपी न्यूज के सुपरस्टार पत्रकार संदीप चौधरी ने गृह मंत्रालय की पोल खोल कर रख दी है.बीजेपी सरकार दावा कर रही है देश में ...
11/10/2025

एबीपी न्यूज के सुपरस्टार पत्रकार संदीप चौधरी ने गृह मंत्रालय की पोल खोल कर रख दी है.

बीजेपी सरकार दावा कर रही है देश में 2 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. और ये घुसपैठिए कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक हैं.

बीजेपी शासन में कितने घुसपैठियों को पकड़कर बाहर भेजा गया ?
2015 = 467
2016 = 308
2017 = 51
2018 = 445
2019 = 299
और पिछले साल 411 घुसपैठियों को डिपोर्ट किया गया. यानी 2015 से लेकर 2024 के बीच 1988 बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाला गया.

जबकि 2013 में कांग्रेस के शासनकाल में एक ही साल में 5224 घुसपैठियों को बाहर निकाला गया. इसे कहा जाता है पोल खोल अभियान.

11/10/2025

CJI पर हमले और दलित IPS की आत्महत्या के विरोध में देशभर में कांग्रेस का हल्लाबोल! | Rajendra Gautam |

11/10/2025

🛑 Breaking News: “ट्रेन में बिना टिकट पकड़ी गईं आंटी जी, लेकिन जवाबों से पूरे डिब्बे को कर दिया सन्न — ‘सेल्फी लोगे?’ से लेकर ‘हम भी चिल्ला सकते हैं!’ तक दिया पलटवार!”

राबड़ी आवास पर आरजेडी की बड़ी बैठक🚨राबड़ी आवास पर आरजेडी ने बड़ी बैठक बुलायी है जिसमें लालू यादव ख़ुद बैठक में शामिल हों...
11/10/2025

राबड़ी आवास पर आरजेडी की बड़ी बैठक🚨

राबड़ी आवास पर आरजेडी ने बड़ी बैठक बुलायी है जिसमें लालू यादव ख़ुद बैठक में शामिल होंगे।

मामला फँसता देख लालू यादव भी अब ऐक्टिव हो गए हैं

अशरफ़ अली फातमी, जय प्रकाश नारायण समेत तमाम आरजेडी के बड़े नेता आवास पर पहुँचने लगे हैं।

सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी को भी आरजेडी की तरफ़ से साफ़ कह दिया गया है की गठबंधन का पालन करें
अन्यथा रास्ते खुले हुए हैं।

🔴 तेजस्वी यादव का सीधा वार:राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 17...
11/10/2025

🔴 तेजस्वी यादव का सीधा वार:
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में बिना पेपर लीक के TRE-1 और TRE-2 के तहत 2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जबकि 1 लाख 30 हजार पदों पर बहाली प्रक्रिया भी शुरू कराई गई थी।

तेजस्वी ने लिखा कि हमारी सरकार जाने के बाद मौजूदा सरकार ने मार्च में TRE-4 के तहत 1 लाख 27 हजार पदों पर शिक्षक बहाली की घोषणा की थी, लेकिन अब एक झटके में 1 लाख पद घटा दिए गए।

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा — “पलटी मारने और वादे से मुकरने में मुख्यमंत्री जी का रिकॉर्ड सबको पता है। कब, किसने, क्या लिखकर कहलवाया, उन्हें भी नहीं मालूम।”

तेजस्वी यादव ने अंत में कहा कि हमारी सरकार बनते ही TRE-4 की नियुक्ति प्रक्रिया तुरंत शुरू कराई जाएगी।

11/10/2025

LIVE: बिहार बदलाव यात्रा | राघोपुर विधानसभा में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत |

11/10/2025

माफियाओं के पास दो विकल्प होंगे — या तो जेल, या जहन्नुम | Akhilesh Prasad Singh | Bihar Election |

आख़िर Facebook इतना डरता क्यों है? समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आधिकारिक फेसबुक पेज को अचानक स...
11/10/2025

आख़िर Facebook इतना डरता क्यों है?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आधिकारिक फेसबुक पेज को अचानक सस्पेंड कर दिया गया है।

हालांकि, अभी तक इसका कारण नहीं पता चल पाया है।

Facebook को जल्द से जल्द उनका अकाउंट रिस्टोर करना चाहिए और यही नहीं बल्कि

फ़ेसबुक को इतने बड़े नेता के पेज को सस्पेंड करने के लिए माफ़ी भी मांगनी चाहिए।

10/10/2025

Bihar Election 2025 : सीट शेयरिंग पर फ़ैसला Tejashwi Yadav LIVE | RJD | Congress | Rahul Gandhi |

Address

Delhi
Patna
800001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Box posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share