
01/08/2025
🙏 शोक संदेश 🙏
बड़े ही दुःख और भारी हृदय के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे ग्राम सिमखेत के सम्माननीय श्री दलीप सिंह नेगी जी, जो क्षेत्र में "नेता जी" के उपनाम से प्रसिद्ध थे, अब हमारे बीच नहीं रहे।
वे कांग्रेस पार्टी के जाने-माने, आजीवन समर्पित कार्यकर्ता थे — एक मिलनसार, लोकप्रिय और जनसेवा में अग्रणी व्यक्तित्व।
हमारे गाँव के हर दुःख-सुख में हमेशा आगे रहने वाले मार्गदर्शक आज बैकुंठधाम को पधार गए।
ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें
और शोक-संतप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
भाई जी की कमी जीवन भर खलेगी,
जहाँ तक मेरा अनुभव है — उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।
😭💔
ॐ शांति शांति शांति 🙏
जय भोलेनाथ 🙏