sohan_ghildiyal

sohan_ghildiyal ll न कंचित् शाश्वतम् ll
( Nothing is permanent )
अर्थात् कुछ भी स्थायी नहीं है।
हर हर महादेव 🌞🚩

23/02/2025

चाहे भी तो भूल ना पाए............
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन....
बस तेरा नाम दोहराए.. 🎵🎵🎵💛
तुमने शकुंतला दुष्यंत की प्रेम कहानी सुनी होगी मेरे लिए तो शकुंतला जीवन में प्रेम की जीवन्त मिसाल है, जिसने प्रमाणित किया की प्रेम केवल हमारा होता है वह किसी पर आश्रित नहीं होता। तुम प्रेम में आश्रय खोजने कि जद्दोजहद में अक्सर खुद को दुखी और अकेला कर लेते हो..!!.. सोऽहं घिल्डियाल ☺️

खिली मखमली बुग्यालु मा शरीर क्या बुन, आंखि रेगिनी देखदी स्वर्ग पौंछिगे मन।🎵💛जिससे तुम परिपूर्ण हो..तुम्हारे भीतर जो सबसे...
06/01/2025

खिली मखमली बुग्यालु मा शरीर क्या बुन,
आंखि रेगिनी देखदी स्वर्ग पौंछिगे मन।🎵💛
जिससे तुम परिपूर्ण हो..तुम्हारे भीतर जो सबसे अधिक भरा हुआ हैं, तुम वहीं दुनियां को दे सकते हो, फिर चाहे वो धन हो, सम्मान हो, प्रेम हो, या फिर ईर्ष्या हो या घृणा, जो कुछ भी तुम्हारे पास अधिक प्रमाण में होगा वहीं तुम सहजता से प्रकट कर पाओगे..वहीं तुम दुनियां को दे पाओगे...!! ☺️ हर हर महादेव 🙏🚩
#देवभूमिउत्तराखंड 😍

पहाड़ों के बुग्यालों में औषधीय जड़ी बूटियों का खजाना है ये बकरियाँ उन जड़ी बूटियों को खाती हैं तो इनका दूध गुणकारी होता ...
31/12/2024

पहाड़ों के बुग्यालों में औषधीय जड़ी बूटियों का खजाना है ये बकरियाँ उन जड़ी बूटियों को खाती हैं तो इनका दूध गुणकारी होता है और अब तो डेंगू के लिए पहली औषधि यही दूध माना जाता है । इनकी ऊन सबसे महंगी बिकने वाली ऊन होती है ।.. ☺️💛
#देवभूमिउत्तराखंड 😍

मूली के पराठे की स्टफिंग और दही तड़का तैयार है गाइज....😋😍सब लोग जल्दी से आओ....😛😝मूली को कितना भी निचोड़ दो उस में पानी ...
30/12/2024

मूली के पराठे की स्टफिंग और दही तड़का तैयार है गाइज....😋😍
सब लोग जल्दी से आओ....😛😝
मूली को कितना भी निचोड़ दो उस में पानी रह ही जाता है,, इसलिए बाद में थोड़ा सा बेसन भी मिलाना पड़ा बल 😀

ये है मेरा उत्तराखंड सफेदी की चादर ओढ़े सफेद रंग के जैसे ही साफ स्वच्छ और निर्मल होते हैं हम पहाड़ी थोड़ा सा भी दाग न लग...
30/12/2024

ये है मेरा उत्तराखंड सफेदी की चादर ओढ़े
सफेद रंग के जैसे ही साफ स्वच्छ और निर्मल होते हैं हम पहाड़ी थोड़ा सा भी दाग न लगे हमारे आचरण पर इसलिए शायद प्रकृति ने भी हमको इस पुरस्कार से नवाजा है.. ☺️🙏
#देवभूमिउत्तराखंड 😍

30/12/2024

आसमाँ सा विशाल धैर्य, धरा सी सहनशीलता
मेरे मन में भरना मेरे महादेव.. बावजूद इसके कभी जो टूट के बिखर जाऊँ तो तुम आकर मुझे सँभाल लेना शिवा... ☺️🙏
ये मेरी भ्रमण लालसा और हिमालय को जानने व जीने की गहन इच्छा है, जो सदा मुझे पर्वतराज हिमालय के आसपास रखती है। गढ़वाल हिमालय के इस अनुपम सौंदर्य से भरपूर पंगरचुला पीक से प्रकृति को निहारना व कैमरे में कैद करना मेरे लिए उत्साहित करने वाला अनुभव था।.. 🙏हर हर महादेव 🙏🚩
#देवभूमिउत्तराखंड 😍

Address

Pauri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sohan_ghildiyal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share