23/02/2025
चाहे भी तो भूल ना पाए............
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन....
बस तेरा नाम दोहराए.. 🎵🎵🎵💛
तुमने शकुंतला दुष्यंत की प्रेम कहानी सुनी होगी मेरे लिए तो शकुंतला जीवन में प्रेम की जीवन्त मिसाल है, जिसने प्रमाणित किया की प्रेम केवल हमारा होता है वह किसी पर आश्रित नहीं होता। तुम प्रेम में आश्रय खोजने कि जद्दोजहद में अक्सर खुद को दुखी और अकेला कर लेते हो..!!.. सोऽहं घिल्डियाल ☺️