
29/09/2025
🙏
“सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम् ॥
परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्। सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥
वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे। हिमालये तु केदारं घुश्मेशं च शिवालये ।।”
भगवान शिव के पवित्र 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, आंध्रप्रदेश के श्रीशैलम नगर स्थित भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर एवं माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक, देवी माँ भ्रामराम्बा मंदिर के दर्शन करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
परमेश्वर से यही कामना है कि हम सभी पर अपनी कृपादृष्टि बनाये रखें एवं बुराई, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने की शक्ति दें ।।