09/09/2025
साँझा- फ्रंट फगवाड़ा की तरफ से आज पीड़ित परिवारों को राशन और तरपैल्,पानी, आदि वितरित किया गया जिसमे शिवसेना बाल्ठाकरे ( शिंदे ग्रुप) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सूद, एक्स मेयोर् बीजेपी अरुण खोसला ,शिवसेना बाल्ठाकरे ( शिंदे ग्रुप) के जिला चेयरमैन शशि कालिया, खत्री सभा प्रधान रमन नेहरा, राजन अरोड़ा, दीपा यू ए ई आदि शामिल हुए।