The Marwar Times

The Marwar Times पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे भारत की सही, सटीक खबरे आप तक पहुंचाना ही हमारा ध्येय..

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को यथावत रखने की मांग को लेकर अब सामाजिक दबाव बढ़ रहा है।जोधपुर में मारवाड़ राजपूत सभा ...
01/09/2025

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को यथावत रखने की मांग को लेकर अब सामाजिक दबाव बढ़ रहा है।
जोधपुर में मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
्ती_2021

01/09/2025

विधानसभा में खेजड़ी पर गूंज - विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने उठाई बड़ी मांग |
विधायक भाटी ने कहा खेजड़ी_बचेगी तो रेगिस्तान बचेगा

#खेजड़ी_सरंक्षण_क़ानून_लागू_करो की मांग तेज
Ravindra Singh Bhati

26/08/2025

जोधपुर की भजन संध्या में रात 1 बजे तक लोग बेसब्री से इंतजार करते रहे।

जैसे ही विधायक रविंद्र सिंह भाटी कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे, उत्साह और जयकारों की गूंज चारों ओर फैल गई।
सैकड़ों की भीड़ ने भाटी का ज़ोरदार स्वागत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Ravindra Singh Bhati

25/08/2025

#जोधपुर : राजपूत समाज ने उठाई EWS सरलीकरण की मांग

मारवाड़ राजपूत सभा भवन, जोधपुर में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजपूत समाज की ओर से EWS सरलीकरण की मांग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखी।
समाज के बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने इस मुद्दे को लेकर अपनी एकजुटता दिखाई और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह मांग अब पूरे राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर के राजपूत समाज की गूंज बन चुकी है।
Gajendra Singh Shekhawat
ीकरण

25/08/2025

वीडियो देखिए..
जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का नाम लिया
पांडाल भाटी भाटी के नारों से गूंज उठा...
Ravindra Singh Bhati

24/08/2025

शिव विधायक एवं युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी रायपुर (छत्तीसगढ़) एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

भाटी आज शाम 7:00 बजे मारवाड़ी सर्व समाज द्वारा आयोजित 'एक शाम श्री रामसा पीर के नाम भव्य सत्संग' कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Ravindra Singh Bhati

20/08/2025

#जैसलमेर
भिनाजपुरा में चल रहे धरने को लेकर बड़ी ख़बर—

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में जारी आंदोलन अब समाप्त हो गया है। सभी मांगों पर प्रशासन से सहमति बन चुकी है।

विधायक भाटी ने कहा—

हमारी राजनीति सेवा को समर्पित है, जीवन का हर क्षण जनता की भलाई के लिए है।
Ravindra Singh Bhati

20/08/2025

मांगों पर सहमति बन चुकी है..
Ravindra Singh Bhati

#रमेश_दान_को_न्याय_दो

20/08/2025

छह महीने की नन्हीं-सी बच्ची की आँखें आज भी अपने पापा को ढूँढ रही है

चार बहनों का इकलौता सहारा छिन गया
माँ-बाप की वृद्ध आँखें सवाल पूछती हैं-

क्यों गया हमारा लाल..? किसकी लापरवाही ने छीना हमारे घर का चिराग..?

ईस्ट इंडिया कम्पनी, उनके परिवार को उनका हक़ दो
#रमेश_दान_को_न्याय_दो

05/08/2025

बरियाड़ा,शिव धरना समाप्त..

निम्न मांगों पर बनी सहमति.....👇

Ravindra Singh Bhati

भाटी ने किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा।उन्होंने सिर्फ़ शांति और भाईचारे की बात की।जिस वक्त माहौल गरम था,वहीं उनकी मौजूदगी से...
13/07/2025

भाटी ने किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा।
उन्होंने सिर्फ़ शांति और भाईचारे की बात की।

जिस वक्त माहौल गरम था,
वहीं उनकी मौजूदगी से मामला ठंडा पड़ा।

अब एक लॉबी साज़िश के तहत,
बातों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।

आज की तस्वीरें गवाह हैं —
जहाँ वे एक मुस्लिम शादी में शरीक हुए और लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया।

नेता नहीं, इंसानियत सामने थी।
नफ़रत के दौर में, मोहब्बत की तस्वीरें जवाब हैं।

"भैरूंसिंह तू आ सरपंचाई छोङ र कोई चौखी बाण्या की नौकरी कर ले!"1978 । मुख्यमंत्री निवास, जयपुरराजस्थन के मुख्यमंत्री श्रद...
08/04/2025

"भैरूंसिंह तू आ सरपंचाई छोङ र कोई चौखी बाण्या की नौकरी कर ले!"

1978 । मुख्यमंत्री निवास, जयपुर

राजस्थन के मुख्यमंत्री श्रद्धेय भैरूंसिंह जी शेखावत बहुत देर तक काम करने के आदि थे । बतौर मुख्यमंत्री वे कई बार देर रात तक सचिवालय में काम करते रहते । बाक़ी लोग तो अपना रात्रि भोजन सचिवालय में मॅगा लेते थे पर CM साहब ऐसा नहीं कर पाते थे। क्योंकि उनका नियम था की वे अपनी भाभू (माँ) श्रीमती बन्ने कँवर जी के साथ बैठकर ही खाना खाते थे। वे कितना भी लेट हो जाते, उनकी माँ उनका इंतजार करतीं रहतीं ।

भाभू बहुत ही सीधी और भोली भालीं महिला थीं। उनके पिता ठाकुर सौभाग्य सिंह जी बीदावत (सहनाली) बीकानेर रियासत के सम्मानित व्यक्ति थे। वे उस समय की महिलाओं की तरह अधिक पढ़ीं लिखीं नहीं थी। जब उनके पति श्रद्धेय ठाकुर देवी सिंह जी का निधन हुआ तब उनके बड़े पुत्र भैरूसिह जी मात्र 18 वर्ष के थे और उनके छोटे पुत्र आदरणीय लक्ष्मण सिंह जी की उम्र तो मात्र 10 महीने थी ।

भैरूसिह जी को छोटी सी उम्र में ही अपने परिवार की ज़िम्मेदारी सम्भालनी पड़ी थी। इस कारण भाभू अपने भैरूंसिंह के बारे में बहुत चिंतित रहती थीं । जब 1977 में राजस्थान के मुख्यमंत्री बने तो भाभू ने पूरे खाचरियावास में यह कहके गुड़-पताशे और मिठाई बँटवाई की “म्हारो भैरुसिंह सगले राजस्थान को सरपंच बणग्यो “। भैरूसिह जी ने जब मुख्यमंत्री की शपथ ली तब सीधे मंच से उतरके अपनी मा के पाँव छू कर प्रणाम किया तो मा ने यही आशीर्वाद दिया “भैरूंसिंह तू सरपंच तो बणग्यो है, अब कदेई कोई गरीब री हाय मत लीजे, सगलाँ रो काम करजे अर थारे पितरां रो नाम करजे “

उन्हें अपने पुत्र पर गर्व तो बहुत था पर जब वो दिन और रात को खाना खाने समय पर नहीं आते तो उन्हें बहुत रीस आती थी । एक बार जब भैरूसिह जी रात को बहुत लेट घर पधारे तो भोजन करते समय भाभू ने उनको डाँटते हुए कहा “भैरूंसिंह, तू आ किसी सरपंच की नौकरी कर ली.. ना खाणो खाबा रो ठिकाणो ना सोबा रो, तू एक काम कर, थारी आ नौकरी तो छोड़, थारे कने अत्रा बाण्या आवे है, कोई बाण्या ने कैर चोखी सी नौकरी कर ले तो थारे खाबा पीबा रो तो आराम रैसी!

यह बात सुनकर भैरूसिह जी सहित पूरा परिवार ज़ोर से हसने लगा .... साहब ने अपनी माँ के भोलेपन का सम्मान करते हुए कहा.. ठीक है भाभू, आप कैवो हो तो कोई दूसरी नौकरी देखूँ “

एक बार भाभू विधान सभा देखने गयीं तब भैरूसिह जी जनसंघ विधायक दल के नेता थे और मोहनलाल सुखाड़िया मुख्यमंत्री। उन्होंने देखा कि भैरूसिह जी और सुखाड़िया जी सदन में एक दूसरे से ज़बरदस्त वाद विवाद कर रहे थे, आरोप लगा रहे थे । जब भाभू भैरूसिह जी के कक्ष पहुँची तो देखा सुखाड़िया साहब वहीं बिराज रहे थे ... उन्होंने भाभू के पाँव छूकर प्रणाम किया तो भाभू ने ग़ुस्से से उन्हें कहा “अबार तो म्हारा भैरूंसिंह ने इयाँ मैण्या कसे अर अब म्हारे धोक देवो?” यह सुनते ही सुखाड़िया साहब और भैरूसिह जी ज़ोर से हसने लगे.. उन्होने कहा “भाभू माइने तो राजनीति ही, वियाँ तो सुखाड़िया साहब अर म्हे सगा भाई जश्या हाँ ।” यह बात सुनकर भाभू ने सुखाड़िया साहब को तो खूब लाड़ किया व आशीर्वाद दिया पर अब उनका ग़ुस्सा भैरूसिह जी की तरफ़ बढ़ गया “माइने तो जीनावरां रे जियाँ लड़ो अर अठे सागे चाय पीता थाने शरम कोनी आवे ? मन्ने तो आगे हूँ थारी इं विधान सभा में कदेई मत लेर आजयो।🙏🙏🙏

Bhupendra Singh Rathore Udat
Abhimanyu Singh Rajvi

Address

Phalodi

Telephone

+916376259715

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Marwar Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Marwar Times:

Share