sacchi baat

sacchi baat • सच्ची बात न्यूज़ परिवार मे आपका स्वागत है
• अपने इलाके की ख़बरें और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
• वाट्सअप नंबर :- 9664112006🙏🙏
(3)

17/10/2025

मेहता मार्केट भाप ओम जी राठी की दुकान से चप्पल चोरी

सोलर प्लांट केबल चोरी में दुसरा आरोपी गिरफ्तार  चोरी की केबल बरामद, वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त श्री कुंदन कंवरिया आई...
17/10/2025

सोलर प्लांट केबल चोरी में दुसरा आरोपी गिरफ्तार
 चोरी की केबल बरामद, वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त
श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि भंवराराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी फलोदी मय पुलिस टीम द्वारा सोलर प्लांट में हुई केबल चोरी की घटना में चोरी का माल खरीदने वाले दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की केबल बरामद कर घटना में प्रयुक्त एक वाहन को जब्त किया गया है।

दिनांक 13.10.2025 को प्रार्थी श्री रामसिंह निवासी ग्राम उग्रास तहसील फलोदी जिला फलोदी ने पुलिस थाना फलोदी पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेष कि ग्राम उग्रास में 2.5 मेगावाट सोलर प्लाण्ट जो कि उग्रास सोलर प्राईवेट लिमिटेड के नाम से मेरे भाई सुमेरसिंह के नाम से है। दिनांक 07.10.2025 को रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति वहां लगी छः इन्वर्टर की डीसी केबल जो कि लगभग 6000 मीटर थी को चुरा कर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर तलाष व अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए श्री गिर्रराजसिंह हेड कान्सटेबल मय जाब्ता की पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सोलर प्लांट में हुई केबल चोरी का पर्दाफास करते हुए पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेष कर दाखिल जेल करवाया जा चुका है। दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को घटना में शामिल दुसरे आरोपी मेहबूब खां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निषादेही से चोरी से खरीदी की गई केबल बरामद कर वारदात में प्रयुक्त वाहन पीकअप को जब्त किया गया है। आरोपी से अग्रीम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार सुदा मुलजिम- मेहबूब पुत्र इस्माईल खां मुसलमान निवासी वार्ड नं. 27 कस्बा फलोदी जिला फलोदी
आरोपी कबाड़ी का काम करता है, जो मुनाफा कमाने के उदेष्य से चोरी किया गया सामान सस्ते दामों में खरीदकर आगे बेचता है।

मंदिर नकबजनी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार   श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि अमरसिंह उ.नि...
17/10/2025

मंदिर नकबजनी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी लोहावट मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा लोहावट में स्थित जैन मंदिर में हुई नकबजनी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 15.09.2025 को प्रार्थी श्री राजेन्द्र जैन निवासी विषनावास लोहावट ने पुलिस थाना लोहावट पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि जैन समाज का चन्द्रप्रभ भगवान का प्राचीन मन्दिर लोहावट बिश्नावास में सुनारो का मोहल्ला में स्थित है। दिनांक 13.09.2025 को रात्री के समय लगभग 2 से 3 बजे के बीच आज्ञात चारो द्वारा मन्दिर परिसर के उपर चढ़कर उपर लगा सीसीटीवी कैमरा का वायर तोड़कर लोहे का जंगला को तोड़कर अन्दर घुसकर बेशकिमती चांदी के आभूषण व पुजा में उपयोग लेने वाले चांदी के बर्तन जो करीबन 50 तोला व दान पात्र भण्डार के ताले तोड़कर अन्दर से राशि व चांदी सोने के तुस चोरी करके ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना लोहावट में प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपियों की तलाष व अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पूर्व में चोरी/नकबजनी के अन्य प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी निखिल व पंकज से पूछताछ में दिनांक 13.09.2025 की रात्रि में कस्बा लोहावट में स्थित जैन मंदिर में भी चोरी की वारदात करना स्वीकारा किया गया था, जिनको दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेष कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी किये गये सामान की बरामगदी कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तार सुदा मुल्जिमः-
01. निखिल प्रजापत पुत्र पवन प्रजापत निवासी सर्वोदय मार्ग गांधी कॉलोनी जिला जैसलमेर
02. पंकज पुत्र जेठाराम मेघवाल निवासी विषनावास थाना लोहावट जिला फलोदी।
आरोपी शातिर चोर है, जिनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के प्ररकण दर्ज है। आरोपी दिन में रेकी कर रात्रि में सुने मकान, मंदिर, प्रतिष्ठान में चोरी करते है

दांतारामगढ़,  #सीकरपुलिस ने  #लुटेरी_दुल्हन  #काजल को  गुड़गांव से किया गिरफ्तारशादी रचाकर 11 लाख की ठगी और गहने लेकर दु...
17/10/2025

दांतारामगढ़, #सीकर
पुलिस ने #लुटेरी_दुल्हन #काजल को गुड़गांव से किया गिरफ्तार
शादी रचाकर 11 लाख की ठगी और गहने लेकर दुल्हनों के भागने का मामला,
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की बहन तमन्ना, पिता भगत सिंह, मां सरोज व भाई सूरज को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार,
दूसरी लुटेरी दुल्हन काजल 1 साल से चल रही थी फरार, अब आई पुलिस की गिरफ्त में,
अपने माता-पिता, भाई के साथ मिलकर लुटेरी दुल्हनें नए-नए लड़कों से शादी करवा कर ठगी को देती थी अंजाम,

दांतारामगढ़। दो लड़कियों एवं उसके माता-पिता व भाई द्वारा लोगों को फंसा कर अपनी दो लड़कियों की शादी करवा कर 11 लाख रुपए ठगने और शादी के 2 दिन बाद गहने और कपड़े लेकर फरार होने के मामले में दांतारामगढ़ थानाधिकारी जय सिंह बसेरा के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिछले 1 साल से फरार चल रही एक शातिर लुटेरी दुल्हन काजल को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि 26 नवंबर 2024 को पीड़ित ताराचंद जाट पुत्र मंशाराम ने मामला दर्ज कराया कि उसकी जानकारी जयपुर में भगत सिंह नाम के व्यक्ति से हुई और उसने भगत सिंह को अपने दो बेटों की शादी के लिए लड़की ढूंढने की बात की तो भगत सिंह ने उसे अपनी दो लड़कियों की शादी उसके बेटों से करने की बात की और योजना पर तरीके से शादी से पहले 11 लाख रुपए विवाह की तैयारी को नाम को लेकर लड़कों के पिता से ले लिए। 21 मई 2024 को खाचरियावास की गोविंद हॉस्पिटल गेस्ट हाउस में आरोपी भगत सिंह अपनी दोनों बेटियों काजल और तमन्ना एवं अपनी पत्नी सरोज और बेटे सूरज के साथ आ गए और यहां आकर पीड़ित ताराचंद के दोनों पुत्र भंवर लाल एवं शंकर लाल की शादी करवा दी। शादी के 2 दिन तक दोनों दुल्हन और उसके माता-पिता व भाई यहीं पर रहे और दो दिन बाद बिना बताए पहने हुए गहने और कपड़े लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक पूरणमल को सौंपी जिनके नेतृत्व में लुटेरी दुल्हनों की तलाश शुरू की गई और 18 दिसंबर 2024 को लुटेरी दुल्हनों के पिता भगत सिंह एवं उसकी पत्नी सरोज निवासी गोवर्धन मथुरा को गिरफ्तार कर लिया था और दोनों लुटेरी दुल्हनें व उसका भाई लगातार फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने लगातार उनकी तलाश जारी रखी और एक लुटेरी दुल्हन तमन्ना और उसके भाई सूरज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

दूसरी लुटेरी दुल्हन काजल पिछले 1 साल से लगातार पुलिस से बचकर फरार चल रही थी और जगह-जगह अपने ठिकाने बदल रही थी। हाल ही में पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दूसरी लुटेरी दुल्हन की तलाश में तकनीकी सहायता से लुटेरी दुल्हन की लोकेशन को ट्रेस किया जिसकी लोकेशन गुड़गांव के एक इलाके में आई जहां पर पुलिस ने दबीश देकर शातिर लुटेरी दुल्हन काजल निवासी गोवर्धन मथुरा को गुड़गांव से हिरासत में लेकर पुलिस थाने में लाकर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि लुटेरी दुल्हनों का पिता भगत सिंह लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अपनी दोनों बेटियों की शादी करवाता है या फिर सगाई करवाता है और उनसे रुपए लेता है और शादी के बाद अपनी बेटियों के साथ फरार हो जाता है। फिलहाल पुलिस लुटेरी दुल्हन काजल से पूछताछ कर रही है और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है।

16/10/2025

फलोदी में भानु सेवा संस्थान का शिविर 325 युनिट रक्तदान हुआ। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 185 मरीजों की नेत्र जांच हुई, निःशुल्क दंत जांच में 50 मरीजों के दांतों की जांच एवं एक्स-रे हुआ

सायला  लिफ्ट लेकर शिक्षिका के साथ छे*ड़छा*ड करने का आरोपी सायला के बावतरा निवासी पेलाराम मेघवाल गिरफ्तार।शिक्षिका महिला ...
16/10/2025

सायला लिफ्ट लेकर शिक्षिका के साथ छे*ड़छा*ड करने का आरोपी सायला के बावतरा निवासी पेलाराम मेघवाल गिरफ्तार।शिक्षिका महिला ने लगाया था छे*ड़छा*ड़ का आरोप

15/10/2025

महिला का आरोप खेत मालिक का भाई अकेली देखकर रात को झोपड़ी में घुसा ल*ज्जा भं*ग की और मा*रपी*ट की

जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में भी*षण आग 57  लोग सवार थे बस में।16 लोग बताये जा रहे गं*भीर घायल जिन्हें जोधपुर रेफर किया...
14/10/2025

जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में भी*षण आग 57 लोग सवार थे बस में।16 लोग बताये जा रहे गं*भीर घायल जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया।थईयात गांव के पास हुआ था हादसा जैसलमेर बस अग्नि*कांड में निम्न लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको जोधपुर रैफर कर दिया गया है अगर आपका इनमें से कोई परिचित होवे तो तुरंत जिला प्रशासन जैसलमेर से संपर्क करें

14/10/2025

पलीना में मार्केट रेट से कम दाम में सीमेंट और अन्य सामान 18 अक्टूबर को भव्य शुभारंभ

14/10/2025

उपखंड क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला सुरक्षा को चुनौती देने वाला मामला आया सामने।स्कूल से पीईईओ कार्यालय जा रही शिक्षिका की स्कूटी को रोककर छे†ड़छा*ड़ का मामला दर्ज, पेलाराम मेघवाल निवासी बावतरा पर जबरन लिफ्ट मांगने और शिक्षिका से छे†ड़छा†ड़ का आरोप, शिक्षिका के शोर मचाने और राहगीरों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार, पीड़िता ने सायला-थाने में करवाया मामला दर्ज, सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी की तलाश की शुरू

13/10/2025
13/10/2025

उचित मूल्य की दुकान आवंटन में सिलेक्शन के दौरान फ्रॉड का लगाया आरोप

Address

Phalodi
Phalodi
342301

Telephone

+919664112006

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sacchi baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to sacchi baat:

Share