Pihani Live

Pihani Live पिहानी छेत्र की सभी घटनाओ के लिए पढ़ते रहे

धार्मिक आयोजनों पर मुस्लिमों से भेदभाव को लेकर सर्वोच्च न्यायालय से निष्पक्ष न्याय की माँग रिपोर्ट: सलमान सिद्दीकी पिहान...
05/04/2025

धार्मिक आयोजनों पर मुस्लिमों से भेदभाव को लेकर सर्वोच्च न्यायालय से निष्पक्ष न्याय की माँग
रिपोर्ट: सलमान सिद्दीकी
पिहानी हरदोई: कस्बे निवासी अफ़ज़ाल अहमद ने सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक आयोजनों को लेकर कथित भेदभाव के विरुद्ध भारत के सर्वोच्च न्यायालय को पत्र लिखकर न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि विभिन्न राज्य सरकारें मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रही हैं, जबकि अन्य धर्मों के आयोजनों को न केवल अनुमति दी जा रही है, बल्कि सरकारी सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।

अफ़ज़ाल अहमद ने अपने पत्र में काँवड़ यात्रा, दुर्गा पूजा, गणेश उत्सव, रामनवमी जुलूस, होली, जागरण और दधि कांडव जैसे आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हें प्रशासनिक समर्थन के साथ संपन्न कराया जाता है, जबकि ईद या जुमा नमाज़ जैसी गतिविधियों पर पाबंदी लगाई जाती है। उन्होंने इसे संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 का स्पष्ट उल्लंघन बताया है, जो नागरिकों को समानता, धार्मिक स्वतंत्रता और भेदभाव से मुक्ति का अधिकार प्रदान करते हैं।

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि वह इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दे कि या तो सभी धर्मों के आयोजनों को समान रूप से अनुमति दी जाए या फिर सभी पर निष्पक्ष रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।

यह मुद्दा संवेदनशील होने के साथ-साथ संविधानिक अधिकारों से जुड़ा है, जिस पर न्यायालय का रुख आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।सलमान सिद्दीकी
30/03/2025

आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

सलमान सिद्दीकी

सेवा सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजनपिहानी हरदोई: प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण...
26/03/2025

सेवा सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

पिहानी हरदोई: प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गोपामऊ विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका पिहानी में 3 दिवसीय कार्यक्रम के आज द्वितीय दिन चिकित्सा विभाग, डूडा विभाग, यूनानी चिकित्सा के विभिन्न स्टालों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा विभाग द्वारा छात्राओं ने मार्शल आर्ट का प्रस्तुतिकरणी किया। रमाकांत आदर्श जूनियर हाइस्कूल के बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड थीम पर मॉडल तैयार किए गए। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। महिला एवं बाल विकास द्वारा 1 गोदभराई का कार्यक्रम हुआ।
नगर पालिका पिहानी एवं नगर पंचायत गोपामऊ द्वारा पीएम स्वा निधि के प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाजी वली मोहम्मद गोपामऊ चेयरमैन व गरिमा सिंह नोडल अधिकारी एसडीएम शाहाबाद ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर छात्राओं को सम्मानित किया।

रिपोर्ट: सलमान सिद्दीकी

19/03/2025

शुक्रिया १००० फॉलोवर्स के लिए

23/12/2024

सूचना
---------------------------------------
स्वकर नियमावली 2024 जो 01 अप्रैल 2025 से प्रभावी होना है, पर आपत्ति मांगने हेतु सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन समाचार पत्रों में कराकर 15 दिवस में मासिक किराया दरों पर आपत्तियां मांगी गई थीं जिसकी अवधि 21 दिसंबर 2024 को पूर्ण हो गई है। अब आपत्ति दाखिल करने हेतु किसी को भी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है।
निर्धारित समय अवधि में प्राप्त हुई आपत्तियों के निस्तारण के आधार पर ही पूरे नगर में समेकित रूप से करारोपण की कार्यवाही की जायेगी। कर निर्धारण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु अनावश्यक कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है।
- नगर पालिका पिहानी

Address

Pihani
241406

Telephone

+918381898783

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pihani Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share