Pilani Samachar

Pilani Samachar Lok Kalyani is an administration and social organization. Which was founded in 1975 by Shri Parashuram Ji Sudhakar ji.

He is currently being operated by his son Darpan Khandelwal. Lok Kalyani has so far published more than 200 books on the Birla family Pilani Samachar is a FaceBook based newspaper and a subsidiary of LokKalyani a monthly published newspaper covering Pilani and nearby towns.

07/09/2025

पिलानी। अन्नंत चतुर्दशी के शुभ पर्व पर श्री गोपीनाथ जी मंदिर पिलानी से तृतीय लड्डू गोपाल नगर भ्रमण यात्रा का शुभारंभ

श्री गोपीनाथ जी मंदिर में आयोजित लड्डू गोपाल यात्रा में गुरु महाराज श्री भरत मुनि  जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए संपाद...
07/09/2025

श्री गोपीनाथ जी मंदिर में आयोजित लड्डू गोपाल यात्रा में गुरु महाराज श्री भरत मुनि जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए संपादक दर्पण खंडेलवाल साथ में कस्बे के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित

06/09/2025
05/09/2025

उत्तरप्रदेश के वित्त मंत्री का खुडानिया में सम्मान।

05/09/2025

जय गोपीनाथ जी की तृतीय लड्डू गोपाल नगर भ्रमण यात्रा 6 सितंबर को

पिलानी।
अन्नंत चतुर्दशी के शुभ पर्व पर 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को श्री गोपीनाथ जी मंदिर, पिलानी से तृतीय लड्डू गोपाल नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा प्रातः 9:15 बजे से प्रारंभ होगी।
जानकारी के अनुसार झरेली आश्रम के महंत श्री दशराथ नाथ जी महाराज, ऐलानाबाद आश्रम के श्री भरत मुनि जी (उदासीन) की पावन उपस्थिति में श्री गोपीनाथ जी देवालय से भगवान श्री लड्डू गोपाल जी नगर भ्रमण हेतु पधारेंगे।
भक्तों से अपील की गई है कि वे भी अपने आराध्य श्री लड्डू गोपाल जी को लेकर इस नगर भ्रमण यात्रा में सम्मिलित हों और इस पावन यात्रा के साक्षी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। यात्रा प्रारंभ स्थल: श्री गोपीनाथ मंदिर, पिलानी स्थान: श्री गोपीनाथ देवालय, मुख्य बाजार, पिलानी
06 सितंबर 2025 (शनिवार)
समय: प्रातः 9:15 बजे से यह जानकारी मंदिर के पंडित गोविंद पांडे ने बताई।

04/09/2025

चांडक रोड़, तालाब सर्किल से मुख्य बाजार को जाने वाली या कहिए जोड़ ने वाली प्रसिद्ध रोड़ है। भूतनाथ जाने वाले "यात्रियों" को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है. पर पिछले 20 साल से ये रोड़ पानी की दो बूंदे पड़ते ही लबालब हो जाती है और इस तरीके से लबालब होती हैं । कि कई दिनों तक पानी नीचे नहीं उतरता।
ये रोड़ भी वीआईपी रोड़ है। इस रोड़ पर भी कई गणमान्य हस्तियां विराजती हैं। गोयनका स्कूल, चांडक सेठ, वकील, तीन तीन पत्रकार, पार्षद, सुपर मार्केट, डॉक्टर क्लीनिक भी इस रास्ते पर मौजूद हैं। तीन-तीन स्कूल यहां मौजूद है जमुना मिश्रा अकैडमी बाल निकेतन गढ़ स्कूल और एक और प्राइवेट स्कूल मौजूद है। स्कूली बच्चों को इस गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। हद जब हो गई तब अंतिम यात्रा में जाने का भी रास्ता नहीं है। शर्म करो नगर पालिका अधिशासी अधिकारी।

पिलानी में चांडक मार्ग पर बोम्बे सेल।
04/09/2025

पिलानी में चांडक मार्ग पर बोम्बे सेल।

पंजाब पुलिस को एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनाती पर डीजीपी गौरव यादव ने सराहा । पिलानी निवासी एसपी दीपक पारीक की इस उपलब्धि पर  प...
03/09/2025

पंजाब पुलिस को एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनाती पर डीजीपी गौरव यादव ने सराहा । पिलानी निवासी एसपी दीपक पारीक की इस उपलब्धि पर पिलानी के गणमान्य व्यक्तियों ने दीपक पारीक को फोन पर बधाई दी। उनके पिता पूर्व अध्यक्ष विद्या विहार नगर पालिका डॉ आर पी पारीक को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Address

Pilani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pilani Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share