manoj Kumar

manoj Kumar 01/01/2007

10 सितंबर को दोपहर 3:00 से प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। 90% बारिश की संभावना के बीच अ...
10/09/2023

10 सितंबर को दोपहर 3:00 से प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। 90% बारिश की संभावना के बीच अगर उस दिन मैच बीच में रुक गया, तो अगले दिन रिजर्व डे पर खेला जाएगा। लीग स्टेज में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गया था। इसके बाद भीषण बारिश के कारण पाकिस्तानी पारी शुरू ही नहीं हो सकी। भारत के टॉप थ्री बल्लेबाज उस मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। रोहित को 11 और विराट को 4 के व्यक्तिगत स्कोर पर स्पीडस्टार शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड किया था। जबकि शुभमन गिल के स्टंप्स हारिस रऊफ ने बिखेर दिए थे। मिडिल ऑर्डर में 14 रन बनाकर श्रेयस अय्यर हारिस रऊफ की शॉर्ट पिच बॉल पर मिड विकेट को कैच दे बैठे थे। ईशान किशन ने 81 गेंद पर 82 और हार्दिक पंड्या ने 90 गेंद पर 87 रन बनाकर टीम इंडिया की लाज बचाई थी। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी 138 रनों की साझेदारी बनाई थी। बता दें कि टीम इंडिया सुपर फोर में तीन मैच खेलेगी। दूसरा मैच श्रीलंका 12 सितंबर को कोलंबो में आयोजित होगा। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में 15 सितंबर को मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच भी 17 सितंबर को इसी शहर में होगा।

आखिरी बार दोनों पड़ोसियों के बीच पूरा वनडे मैच ODI वर्ल्ड कप के दौरान 16 जून, 2019 को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। यह फैसला पाकिस्तान पर बहुत भारी पड़ा था। ओवरकास्ट कंडीशंस में पाक को गेंदबाजी मिलने के बावजूद स्टेडियम में रोहित और विराट के नाम का शोर गूंजा था। सबसे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी थी। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज पावरप्ले के 10 ओवर में 53 रन जोड़े थे। भारत को 24वें ओवर में 136 के स्कोर पर राहुल के रूप में पहला झटका लगा था। उन्होंने 57 रनों की पारी खेली थी। धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा उस मुकाबले में किसी शेर की तरह दहाड़े थे। चाहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हो या स्पिनर, वह हिटमैन के सामने भीगी बिल्ली बना नजर आ रहा था। राहुल की जगह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। उन्होंने साल 2023 में भारत के लिए 13 वनडे मुकाबलों में 3 अर्धशतक और 2 शतकों के साथ सबसे ज्यादा 760 रन बनाए हैं। लीग मैच में जरूर गिल का बल्ला खामोश रहा, पर सुपर 4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। केएल मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल को जगह देने के लिए किस खिलाड़ी को बाहर किया जाता है?

अब 2019 की भारत-पाक टक्कर पर लौटते हैं। रोहित शर्मा ने 113 गेंद पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उस विश्व कप में कुल 5 शतक ठोकने वाले हिटमैन का बल्ला आग उगल रहा था। रोहित ने अपने बयान में कहा भी है कि मैं खुद को 2019 वर्ल्ड कप वाले जोन में ले जाने का प्रयास कर रहा हूं। एशिया कप में पाकिस्तान के साथ सुपर 4 के महामुकाबले से पहले रोहित ने कहा कि मैं ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करने के चक्कर में लंबी पारियां नहीं खेल पा रहा। वनडे मैच में अपने एप्रोच में बदलाव करूंगा और लंबे वक्त तक क्रीज पर टिकते हुए टीम को बढ़िया शुरुआत देने की हर संभव कोशिश करूंगा। अब 2019 की भारत-पाक भिड़ंत पर वापस आते हैं। रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 87 गेंद पर 98 रनों की साझेदारी बनाई थी। विराट ने भी 65 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 77 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना दिए थे। जिस तरह एशिया कप की भिड़ंत में बारिश की आशंका है, कुछ वैसा ही माजरा 2019 विश्व कप के मुकाबले में भी था।

डकवर्थ लुईस नियम लागू करने के लिए भी दूसरी टीम को कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करनी होती है। ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 40 ओवर में 302 का लक्ष्य मिला था। तेजी से बल्लेबाजी की फिराक में पाकिस्तानी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी और 89 रनों से मुकाबला हार गई। उस दिन भारत में पटाखे और पाकिस्तान में जमकर टीवी फोड़े गए थे। हिटमैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अब एशिया कप के मुकाबले पर नजर डालते हैं। वेदर रिपोर्ट की मानें तो मैच के शुरू होने से पहले कोलंबो में बारिश होने की संभावना 90 फीसदी तक है। मैच के दौरान पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी। कुलदीप यादव इस वर्ष 12 ODI मुकाबलों में 4.89 की इकोनॉमी के साथ 22 विकेट चटकाते हुए भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 रन देकर 4 विकेट चटकाना कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पिता बनने के बाद जसप्रीत बुमराह भी श्रीलंका में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। वह मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे।

दिलचस्प यह है कि आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम टीम इंडिया के खिलाफ किसी वनडे मुकाबले में अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं। भारत के खिलाफ बाबर का ODI एवरेज 31.60 रहा है, जबकि सर्वाधिक स्कोर 48। कुलदीप यादव के सामने बाबर आजम की घिग्गी बंध जाती है। कुलदीप ने बाबर को वनडे में 2 दफे चलता किया है और उनके सामने बाबर आजम का एवरेज सिर्फ 9 का है। फखर जमान को भी कुलदीप ने दो बार ODI में पवेलियन का रास्ता दिखाया है और उनका औसत भी कुलदीप के सामने सिर्फ 14 का है। जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी के बीच पावरप्ले में विकेट चटकाने की होड़ मचेगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 6 वनडे पारियों में रोहित शर्मा ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली ने T-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिस तरह पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी, वह मंजर दोनों देशों का कोई भी क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल सकता। Lekhanbaji को बताएं कि क्या दोनों धाकड़ बल्लेबाज फिर एक बार पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देंगे? या पाक गेंदबाज एशिया कप के लीग मैच की तरह दोनों को जल्दी रवाना करेंगे। v pak kohli Sharma Iyer #

Address

Jirauniya
Pilibhit
262001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when manoj Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share