Lalit Sharma

Lalit Sharma Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lalit Sharma, Digital creator, Pilibhit.

भारत पे लगाओ धंधा बढ़ाओ ।। #पीलीभीत
09/09/2024

भारत पे लगाओ धंधा बढ़ाओ ।।

#पीलीभीत

घटना शर्मनाक :सजा मिलनी चाहिए, नजीर साबित हो।।
06/09/2024

घटना शर्मनाक :सजा मिलनी चाहिए, नजीर साबित हो।।

आदरणीय जिलाधिकारी महोदय ,पीलीभीत ।भंगा मोहम्मद गंज देवहा नदी सेतु के मार्ग का निरीक्षण एवं स्थिति का जायजा लेकर सम्बंधित...
13/07/2024

आदरणीय जिलाधिकारी महोदय ,पीलीभीत ।

भंगा मोहम्मद गंज देवहा नदी सेतु के मार्ग का निरीक्षण एवं स्थिति का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र रास्ता सुचारू कराने के दिशा निर्देश देने के लिए क्षेत्रवासियो की ओर से आपको बहुत बहुत धन्यवाद 🌹🙏🌹

10/07/2024

♦️देबहा नदी ने सेतु को छोडकर 100मीटर सड़क काट कर बनाया अपना रास्ता।

♦️अमरिया पीलीभीत अवागमन पूरी तरह बाधित है ।

♦️नदी के पुल की एप्रोच हर साल की तरह इस बार भी धंस गयी ।

♦️पिछले कई सालो से एप्रोच के नाम पर धनराशि शासन से ली जा रही है सम्बधित बिभाग द्वारा, ।

♦️यह सब जनता के भोले ,अनुशासन मे रहने का परिणाम है ।

♦️यही कारण है कि विभाग ने सड़क की रोकथाम हेतु अग्रिम कोई ब्यबस्था नही की।

♦️भिखारीपुर, भंगा मोहम्मद गंज, माधौपुर मार्ग का मामला ।


Jitin Prasada

Chief Minister Office Uttar Pradesh
Yogi Adityanath

माननीय सांसद वरुण गांधी जी आप हमेशा पीलीभीत जनपद की जनता के दिलों में राज करेंगे देश में राज चाहे,  मोदी जी कर लें या को...
28/03/2024

माननीय सांसद वरुण गांधी जी आप हमेशा पीलीभीत जनपद की जनता के दिलों में राज करेंगे देश में राज चाहे, मोदी जी कर लें या कोई और राजनेता पर सैनिक, संविदा कर्मियों परिक्षार्थियों आंगनबाडियों महिलाओं ,तथा गरीब किसान मजदूर बेरोजगार वंचित शोषित ऐसे लोगों की आवाज आपने उठाई जो सत्ता में बैठे राजाओं को पसंद नहीं आई इसलिए आपकी आवाज को दबाने के लिए आपका टिकट काट दिया गया पर यह आवाज दबने वाली नहीं है आप जैसे नेताओं का इतिहास में एक अलग नाम दर्ज किया जाएगा जिस समय अधिकतर लोग सत्ता के आगे नतमस्तक हो गए ऐसे समय पर अपने गरीब मजदूर किसान की आवाज को बुलंद किया हमें गर्व है आप पीलीभीत जिले से दो बार सांसद के रूप में चुने गए आज हमारे देश को आप जैसे युवा नेताओं की जरूरत है जो ईमानदारी के साथ देश को सही रास्ते पर ले जाने का कार्य करना चाहते हैं हम सभी को पता है कोरोना काल के अंदर आपके द्वारा पीलीभीत की जनता को अपने निजी पैसे से बहुत बड़ी सहायता ऑक्सीजन सिलेंडर के रूप में उपलब्ध कराई गई थी जिस समय हमारे देश के राजनेता घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे उस समय आपने पीलीभीत की जनता की रक्षा के लिए आगे बढ़कर मदद की थी आज हमारे देश में सच्चाई की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है पर यह आवाज दबने वाली नहीं है आप एक वरुण गांधी को दबाने का प्रयास करोगे 100 वरुण गांधी जरूर पैदा होंगे हम आपको प्रणाम करते हैं आपके द्वारा पीलीभीत जनपद के लिए किए गए त्याग बलिदान समर्पण को पीलीभीत की जनता सदैव याद रखेगी और हम सब युवा साथी आपके साथ तन मन धन से पहले भी थे और आज भी खड़े रहेंगे देश में सरकार कोई भी रहे ।


🙏

03/02/2024

पीलीभीत। भाजपा का गांव चलो अभियान देखिए प्रजातंत्र टीवी पर खास रिपोर्ट

04/01/2024

हो, जाकी रही भावना जैसी
प्रभु मूरति देखी तिन तैसी

आ रहे हैं प्रभु श्री राम!

| | |

04/01/2024

पीलीभीत ।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बाबू के साथ मिलकर कंसल्टेंट इंजीनियर के साथ की मार पीट, बकीलो का गुस्सा चरम पर. ......

02/12/2023

हर हर महादेव

29/08/2023

Address

Pilibhit

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lalit Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share