30/09/2025
दहेज लोभियों ने विवाहिता की ले ली जान मायके वालों ने लगाया आरोप।
खबर बरेली से है
सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम डढ़िया राझें थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत ने थाना भुता में तहरीर देकर बताया है कि उसने अपनी बहन किरन की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी हैसियत से दान दहेज देकर 2017 में मनोज कुमार पुत्र परमेश्वरी दयाल निवासी ग्राम मुड़िया जगरुफ थाना भुता जनपद बरेली के साथ की थी।
ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे जो दहज को लेकर मार-पीट करते थे।
जिससे आये दिन बाद बिवाद होता था।
दिनांक 28-09-2025को रिश्तेदार के माध्यम से पता चला कि आपकी बहन को फांसी लगाकर मार दिया गया है।
जब मायके पक्ष के लोग वहां पहुंचे तो देखा किरन का शव तखत पर रखा हुआ था। और ससुराल वाले घर से फरार थे ।
फिलहाल थाने में तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है
मृतका के दो बच्चे हैं मृतिका के बच्चों व माईके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि इन लोगों के बीच अक्सर झगड़ा होने की सूचना मिल रही हैं
जिससे आहत होकर मनोज की पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
वहीं थाने के एस एच ओ ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हो गया है। शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है
शैलेंद्र गंगवार की रिपोर्ट