AHN MEDIA

AHN MEDIA सच कहना कठिन होता है लेकिन सच कहने से शुकुन मिलता है
9410474406 Harish kumar

30/09/2025

दहेज लोभियों ने विवाहिता की ले ली जान मायके वालों ने लगाया आरोप।
खबर बरेली से है
सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम डढ़िया राझें थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत ने थाना भुता में तहरीर देकर बताया है कि उसने अपनी बहन किरन की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी हैसियत से दान दहेज देकर 2017 में मनोज कुमार पुत्र परमेश्वरी दयाल निवासी ग्राम मुड़िया जगरुफ थाना भुता जनपद बरेली के साथ की थी।
ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे जो दहज को लेकर मार-पीट करते थे।
जिससे आये दिन बाद बिवाद होता था।
दिनांक 28-09-2025को रिश्तेदार के माध्यम से पता चला कि आपकी बहन को फांसी लगाकर मार दिया गया है।

जब मायके पक्ष के लोग वहां पहुंचे तो देखा किरन का शव तखत पर रखा हुआ था। और ससुराल वाले घर से फरार थे ।
फिलहाल थाने में तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है
मृतका के दो बच्चे हैं मृतिका के बच्चों व माईके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि इन लोगों के बीच अक्सर झगड़ा होने की सूचना मिल रही हैं
जिससे आहत होकर मनोज की पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

वहीं थाने के एस एच ओ ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हो गया है। शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है

शैलेंद्र गंगवार की रिपोर्ट

30/09/2025

नवाबगंज के रामलीला दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया

खबर बरेली से है नवाबगंज रामलीला मेले के
दंगल में हुई कुश्ती काफी रोचक रही बड़ी संख्या में लोगों ने पहलवानों की कुश्ती का आनंद लिया दूर दराज से आए पहलवानों का मेला कमेटी की तरफ से स्वागत सम्मान किया गया दंगल करने वाले ठेकेदार ने बताया कि दूर-दूर से आए सभी पहलवानों को कुश्ती लड़ने को मिलेगी किसी को निरास नहीं किया जाएगा फिलहाल नवाबगंज के दंगल में दिलशाद पहलवान का दबदबा कायम रहा इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने कुश्ती का आनंद लिया

30/09/2025

प्रधानमंत्री सम्मान से नवाजे गए नगरिया खुर्द कलान के प्रधान विवेकानंद से खास बातचीत Narendra Modi MYogiAdityanath

30/09/2025

यही समय है दशहरा तक एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए MYogiAdityanath लगातार जारी बरेली पुलिस का एक्शन

30/09/2025

मैंने हर गांव में रोड बनाए पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा शाहजहांपुर 133 विधानसभा तिलहर

30/09/2025

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

Gorakh Nath

30/09/2025

विकासखंड शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं शैक्षिक सेमिनार का हुआ आयोजन

29/09/2025

Raj Kumar Gupta

वाराणसी में रोजगार और सामाजिक अधिकार अभियान सम्मेलन आयोजित,* *जस्टिस रोहिणी कमीशन रिपोर्ट लागू करने एवं प्रदेस मे पूंजी पलायन, शिक्षा स्वास्थ्य , रोजगार और सामाजिक अधिकार विषय पर भी हुई चर्चा* Raj Kumar Gupta

https://ahnnews.com/वाराणसी-में-रोजगार-और-साम/

28/09/2025

जहन्नुम में जाने का टिकट बिना मांगे दिला देंगे याद रखना!जब भी दुस्साहस करोगे, ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो... MYogiAdityanath

राज्य मंत्री Sanjay Singh Gangwar को मिथिला संवाद – जिला मधुबनी (लोकसभा क्षेत्र झंझारपुर, बिहार) का चुनाव प्रभारी बनाया ...
27/09/2025

राज्य मंत्री Sanjay Singh Gangwar को मिथिला संवाद – जिला मधुबनी (लोकसभा क्षेत्र झंझारपुर, बिहार) का चुनाव प्रभारी बनाया गया

27/09/2025

खटीमा में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान जारी

27/09/2025

मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है MYogiAdityanath

Address

Pilibhit

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AHN MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AHN MEDIA:

Share