Digital News

Digital News डिजिटल दुनियां की डिजिटल ख़बरें
Digital Media News Network

ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते॥सभी श्रद्धालुओं को माँ भगवती जगद...
22/09/2025

ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते॥

सभी श्रद्धालुओं को माँ भगवती जगदम्बा की आराधना व उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

माँ सभी के जीवन को सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, यही प्रार्थना है।

शुभ नवरात्रि! जय माता की!

नवरात्रि पर PM Modi का तोहफाः टैक्स फ्री इनकम और सस्ती खरीददारीप्रधानमंत्री मोदी का संबोधनः टैक्स और जीएसटी राहत से डबल ...
21/09/2025

नवरात्रि पर PM Modi का तोहफाः टैक्स फ्री इनकम और सस्ती खरीददारी

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधनः टैक्स और जीएसटी राहत से डबल फायदा

नियो मिडिल क्लास और MSMEs को मिलेगी बड़ी राहतः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और 'जीएसटी बचत उत्सव' की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट और जीएसटी में कमी से नियो मिडिल क्लास और गरीबों को डबल राहत मिलेगी। MSMEs और स्वदेशी उद्योगों के लिए भी इसे बड़ा अवसर बताया।

21/09/2025

पिथौरागढ़ की मासूम कशिश को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड में लोग अब सड़क पर उतर आए हैं

सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सज़ा पाए आरोपी को बरी कर दिया, जिससे
समूचे उत्तराखंड सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भारी आक्रोश है

उत्तराखंड के अधिकांश शहरों में हजारों लोग 7 वर्षीय मासूम के लिए
प्रदर्शन कर रहे हैं

👇👇

2014 में, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की 7 वर्षीय कशिश की हल्द्वानी में अख्तर अली, प्रेमपाल और एक जूनियर मसीह ने सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर दी थी। उसका शव गौला नदी में फेंक दिया गया था और 5 दिन बाद बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके साथ बेरहमी से बलात्कार किया गया था, उसके पैर और हाथ की हड्डियाँ टूट गई थीं और यौन उत्पीड़न के कारण अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।

मार्च 2016 में, हल्द्वानी की पॉक्सो अदालत ने मुख्य आरोपी अख्तर अली को मौत की सजा सुनाई थी, प्रेमपाल को 5 साल की जेल और जूनियर मसीह को बरी कर दिया गया था। 2019 में, नैनीताल उच्च न्यायालय ने इस फैसले को बरकरार रखा। लेकिन हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय ने कमज़ोर सबूतों का हवाला देते हुए अख्तर अली और प्रेमपाल दोनों को बरी कर दिया और निचली अदालतों की सभी सज़ाओं को पलट दिया।

इस देश में कुत्तों को भी त्वरित न्याय क्यों मिलता है और बलात्कार पीड़ितों को 11 साल बाद भी न्याय क्यों नहीं मिलता? बलात्कारी व्यवस्था द्वारा इतनी आसानी से बरी क्यों हो जाते हैं? इस विशाल 2025 में भी, ऐसे जघन्य अपराधों के पीड़ितों को उनकी सुरक्षा के लिए बनी व्यवस्था ही नाकाम कर रही है।

इस अन्याय के खिलाफ अब उत्तराखंड की सड़कों पर आक्रोश फूट पड़ा है। पीड़ित परिवार उत्तराखंड सरकार से न्याय की मांग कर रहा है।

देश के सभी साथियों से अनुरोध है कि वे की मांग करें और इस घोर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएँ। मैं भारत सरकार और मुख्यमंत्री से भी आग्रह करता हूँ कि वे सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने में मदद करें और पीड़ित परिवार को हर संभव कानूनी सहायता प्रदान करें ताकि उन्हें न्याय मिल सके।


21/09/2025

राहुल गाँधी से पहले बिहार में तेज प्रताप यादव हाइड्रोजन बम फोड़ने को तैयार

बिहार चुनाव से पहले तेजप्रताप यादव के तेवर देख RJD नेताओं के उड़े होश

पटना। आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य की एक्स पर पोस्ट पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "जो भी मेरी बहन, मेरी मां या नरेंद्र मोदी की मां के बारे में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता है, वह पागल हो गया है... महुआ विधायक पागल हो गया है। उसे इस बात का एहसास नहीं है कि वह क्या कह रहा है... मैं बिहार सरकार और केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। मेरी पार्टी, जनशक्ति जनता दल और बिहार गठबंधन तब तक विरोध करेगा जब तक उसे जेल नहीं भेज दिया जाता।"

#बिहारराजनीति #तेजप्रताप #बिहार #बिहारसरकार #राजद #आरजेडी

कभी राजेडी से वापसी नहीं करेंगे तेज प्रताप यादव बिहार। पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बयान के बा...
21/09/2025

कभी राजेडी से वापसी नहीं करेंगे तेज प्रताप यादव

बिहार। पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आ गया है। तेज प्रताप यादव ने यह साफ कर दिया कि वह अब कभी भी राजद में वापसी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह संकल्प भगवान के सामने लिया है और इससे पीछे नहीं हटेंगे. तेज प्रताप ने कहा, "माता-पिता का स्थान अलग है और पार्टी का स्थान अलग. माता-पिता हमेशा पूजनीय रहेंगे, लेकिन RJD से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं रहेगा."।

#राजद #आरजेडी #बिहार #बिहारराजनीति #बिहारसरकार
#तेजप्रताप

21/09/2025

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ABVP की जीत के बाद लगे आजादी के नारे सुनिए

समझ आ जाएगा देश तोड़ने वालों को देश का तनकर राष्ट्रधर्म के साथ खड़ा है

ने में क्लीन स्वीप किया है और के साथ #लेफ्ट को बुरी तरह हराया है।

#एबीवीपी #दिल्ली #हैदराबाद

उदयपुर में स्व. श्री कन्हैयालाल के आवास पर जाकर उनके परिजनों से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  मुलाकात की। इस दौरान उन्हो...
21/09/2025

उदयपुर में स्व. श्री कन्हैयालाल के आवास पर जाकर उनके परिजनों से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने स्व. कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता एवं दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी जिससे इन्हें जीवनयापन करने में परेशानी न हो। हमारी सरकार ने महज चार घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था।

परन्तु यह बेहद दुखद है कि इस दुखद घटनाक्रम को तीन साल केन्द्रीय गृह मंत्रालय की एजेंसी NIA इस ओपन एंड शट प्रकृति के मामले में अपराधियों को सजा नहीं दिलवा सकी है। परिजन भी अभी तक न्याय न मिल पाने से दुखी हैं।

मैं आशा करता हूं कि केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाएगी और जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित होगा।

#उदयपुर #अशोक #गहलोत

21/09/2025

आज की खबरें
👇👇

अमेरिका बोला- H1B वीजा फीस एक बार लगेगी: एप्लिकेशन के समय ₹88 लाख देने होंगे; पुराने वीजा होल्डर्स को राहत, जल्दबाजी में US न लौटें
⬇️
मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे: कल से लागू होनी हैं GST की नई दरें; स्वदेशी के इस्तेमाल पर कर सकते हैं चर्चा
⬇️
GST 2.O: देशभर में कल से लागू होंगी जीएसटी की नई दरें, नवरात्र के पहले दिन सस्ते होंगे: पनीर, घी, साबुन, शैंपू के साथ कार, AC की कीमतें घटीं पुराना स्टॉक भी सस्ते में मिलेगा!
⬇️
Bihar: पीएम मोदी को गाली देने वाले मामले में तेजस्वी और राजद विधायक पर FIR; भाजपा नेता बोले- कड़ी कार्रवाई हो
⬇️
अभी नहीं खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर: केंद्र ने दिया सुरक्षा कारणों का हवाला, SGPC बोली-पाकिस्तान से क्रिकेट खेल रहे तो सिखों पर रोक क्यों
⬇️
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीजफायर तोड़ा, BSF ने आरएस पुरा सेक्टर में ड्रोन मार गिराया
⬇️
मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलेगा: एक्टर ने कहा- यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का सम्मान है
⬇️
यूपी मानसून:
लखीमपुर में 4 सेकेंड में नदी में मकान समाया, बहराइच में तीन बहनों की डूबने से मौत; 29 जिलों में अलर्ट
⬇️
अनिल दुजाना गैंग का बदमाश बलराम ठाकुर ढेर, 25 राउंड चलीं गोलियां: गाजियाबाद में 50 हजार का इनामी था, 2 कारोबारी से 75 लाख मांगे थे
⬇️
सहारनपुर: प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने की खुदकुशी: पुलिस ने युवती के दो नाबालिग भाई को हिरासत में लिया था, मिलने गए थे पिता
⬇️
बिजनौर में पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली: मालिक को घर छोड़कर लौट रहे थे, बाइक सवारों ने किया हमला, मेरठ रेफर
⬇️
श्मशान घाट पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों का विरोध: मुजफ्फरनगर के हारानाकी में जिला पंचायत सदस्य समेत सैकड़ों लोग प्रदर्शन पर

आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे  |   |   |    #मोदी  #मोदीसरकार
21/09/2025

आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे

| | | #मोदी #मोदीसरकार

21/09/2025

Varanasi: "आप बताइए किसकी गर्मी शांत करेंगे..."महिला IPS और वकील के बीच हो गई तगड़ी बहस फिर

IPS अफसर नीतू कादयान, जो वाराणसी के वरुणा जोन में एडीसीपी के पद पर तैनात हैं उनके और अधिवक्ताओं में तनातनी के बीच कुछ कहासुनी हुई उसके बाद पूरा माहौल गर्म हो गया।

#वाराणसी #बनारस

20/09/2025

ट्रंप प्रशासन के टैरिफ और H-1B वीजा फीस बढ़ाने पर पीएम मोदी ने गुजरात की धरती से ऐलान किया है चिप से लेकर शिप तक का निर्माण अब भारत में होगा. मोदी ने अपने संबोधन में कहा – “हमारा कोई दुश्मन है तो वो हमारी कमजोरियां हैं, हमारी आलस्य है, हमारी पुरानी सोच है। भारत को रोकने वाला बाहर नहीं, बल्कि भीतर बैठा आलस्य और नकारात्मकता है।” इसे ट्रंप के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला माना जा रहा है.







अमेरिका में रह रहे भारतीय कामगारों पर ट्रंप की सर्जिकल स्ट्राइकट्रंप ने H1B वीज़ा की फीस $1,00,000 प्रति व्यक्ति प्रतिवर...
20/09/2025

अमेरिका में रह रहे भारतीय कामगारों पर ट्रंप की सर्जिकल स्ट्राइक

ट्रंप ने H1B वीज़ा की फीस $1,00,000 प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष की, भारतीय रूपों में यह 88,00,000/- रुपए प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष के आसपास हुई, भारतीय कामगारों में खलबली, USA सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में 80% भारतीय कामगार हैं, ऐसे में उन्हें बड़ा झटका लगने की उम्मीद है, भारत को चाहिए US के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रेवेन्यू का 80% टैक्स लगा कर ट्रंप का धन्यवाद करें।

Address

Pilibhit

Website

https://facebook.com/groups/1282216918609085/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital News:

Share