Dainik Expose Live

Dainik Expose Live सच के साथ जनहित की बात
Media / News Company
Managing Director

03/09/2025

#पीलीभीत #मरौरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढेरम मंडरिया सहराई में समाजसेवी चंद्रशेखर राय ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन से राहत #सामग्री व #आवास की मांग की।
और लिस्ट बनाकर ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्रीय लेखपाल को सौपा, #पीलीभीत #बाड़ #बरखेड़ा

02/09/2025

बड़ी खबर : पीलीभीत में जलभराव की स्थिति को देखकर मंत्री ने नगर पालिका पीलीभीत के ईओ को निलंबित करने का निर्देश दिया, मौके पर जिलाधिकारी भी उपस्थित थे।

02/09/2025

पीलीभीत गोयल कॉलोनी ढेरम मंडरिया सहराई बाढ़ के पानी से हुआ बेहाल,

20/08/2025

पीलीभीत माधव टांडा रोड सरा गौटिया पुल बारिश के मौसम में ठेकेदार द्वारा तोड़ने पर राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है I

पीलीभीत के गांधी सभागार में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीलीभीत जिले के बंगाली समुदाय के लोगों की समस्याओ...
19/08/2025

पीलीभीत के गांधी सभागार में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीलीभीत जिले के बंगाली समुदाय के लोगों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस समुदाय को 1961-62 में DRRO द्वारा 5-5 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन 2005-06 में लेखपाल द्वारा इन खेतों को कई हिस्सों में बांट दिया गया,
डीएम ज्ञानेंद्र सिंह जी ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे और समुदाय के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

19/08/2025
18/08/2025

मेरठ में सैनिक की पिटाई करने वाले टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने हमला किया

18/08/2025

मेरठ के कपिल कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के जवान है छुट्टी खत्म होने पर जम्मू कश्मीर ज्वाइनिंग के लिए घर से निकले और टोल प्लाजा पर जाम में फंस गए

टोल पर जल्द निकलने की रिक्वेस्ट की तो उनके साथ गुंडागर्दी हुई. टोलप्लाजा के गुंडों ने उन्हें लात घूंसा, खंभे में बांधकर लाठी से पीटा है टोल नहीं मार पीट का केंद्र है,

16/08/2025

पीलीभीत मरौरी गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां ताराचंद पुत्र शालिक राम को आवारा पशु ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। ताराचंद पीलीभीत से दवाई लेकर अपने घर लौट रहे थे जब यह घटना हुई। घायल ताराचंद को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताया जा रहा है।
और वही ग्रामीणों मे प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया हैI
#पशु

16/08/2025

पीलीभीत पुलिस ने पूछताछ के दौरान भागे हुए आरोपी को पकड़ा,

Address

पीलीभीत
Pilibhit
262001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Expose Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share