पिपरा विधानसभा 17

पिपरा विधानसभा 17 पिपरा विधानसभा 17 PIPRA
कृप्या इसे ज्यादा follow kare

15/08/2025
25/06/2025
सीतामढ़ी में बनेगा मंदिर 🛕
22/06/2025

सीतामढ़ी में बनेगा मंदिर 🛕

सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुल...
21/06/2025

सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

#बिहार
#नीतीश

21/06/2025
"FIT INDIA, VOTE INDIA""स्वस्थ मतदाता,सफल लोकतंत्र" "योगाभ्यास करें, लोकतंत्र को मजबूत करें""स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता" ...
21/06/2025

"FIT INDIA, VOTE INDIA"
"स्वस्थ मतदाता,सफल लोकतंत्र" "योगाभ्यास करें, लोकतंत्र को मजबूत करें"
"स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता"
"मतदान सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, जिम्मेदारी है, जिम्मेदारी है लोकतंत्र को सफल बनाने की, देश को विकास के पद पर आगे बढ़ाने की।
आइए योगाभ्यास करें,अपने को स्वस्थ रखते हुए देश को मजबूती प्रदान करें।
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य आयुष समिति एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण मोतिहारी के सौजन्य से मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह के प्रांगण में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात मुख्य अतिथि थे।
योगाभ्यास के कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव,अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, एडीएम pgro श्री शैलेंद्र भारती, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री गणेश कुमार, सिविल सर्जन श्री आर बी श्रीवास्तव, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री विजय कुमार, सहायक कोषागार पदाधिकारी श्री शीतीश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सरफराज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला सुचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री रविकेश कुमार जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जे पी सिंह, डीपीएम जीविक,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं देशी औषधालय के चिकित्सा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक मालविका ने योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा योग के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि योग से न केवल व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि प्रसन्नचित रहते हुए सकारात्मक दिशा में कार्य करता है। उन्होंने आह्वान किया कि योग को अपनाएं एवं स्वस्थ रहते हुए जीवन को आगे बढ़ाएं।
आज के कार्यक्रम में योगाभ्यास में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं प्रबुद्ध जन से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे सभी लोग जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, पहले मतदाता बने और फिर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। मताधिकार देश के आम नागरिकों को प्रदत्त सभी अधिकारों में सर्वाधिक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण माना गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता बनने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रपत्र 6 में सभी प्रविष्टियों को भरकर ऑनलाइन माध्यम से या ऑफलाइन माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा अपने मतदान केंद्र पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें। आवेदन पत्र उपलब्ध होने के 15 दिन के अंदर मतदाता सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा।
योगाभ्यास के कार्यक्रम के समय जिला निर्वाचन शाखा के सौजन्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाया गया-- "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे" ।
" वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम"
इस अवसर पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी गणमान्य ने अपनी सेल्फी खिंचवाई
Information & Public Relations Department, Government of Bihar Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar

बिहार के लिए ऐतिहासिक है प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का 20 जून का बिहार दौरा।अपने 51वें दौरे पर सिवान में मोदी जी...
21/06/2025

बिहार के लिए ऐतिहासिक है प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का 20 जून का बिहार दौरा।

अपने 51वें दौरे पर सिवान में मोदी जी द्वारा विकास योजनाओं की गयी शुरुआत राज्य की प्रगति को नई गति देगी तभी तो बिहार को मोदी जी पर विश्वास है।

चंपारण को मिली पहली ट्रेन भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों का उत्साह !!!   गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच 22 जून से सप्ताह में...
21/06/2025

चंपारण को मिली पहली ट्रेन भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों का उत्साह !!!

गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच 22 जून से सप्ताह में 6 दिन चलेगी जिसमें शनिवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी -नरकटियागंज के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्‍वस्‍तरी सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

✓ दिनांक 22.06.2025 से गाडी सं. 26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा।

✓ यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।

🚂 गाड़ी सं. 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस

गोरखपुर से 05.40 बजे खुलकर
06.24 बजे कप्तानगंज,
07.30 बजे बगहा,
08.03 बजे नरकटियागंज,
08.35 बजे बेतिया,
08.50 सगौली,
09.08 बजे बापूधाम मोतिहारी,
10.50 बजे मुजफ्फरपुर,
11.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए
12.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी ।

🚂 वापसी में गाड़ी सं. 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

पाटलिपुत्र से 15.30 बजे खुलकर
16.08 बजे हाजीपुर,
17.00 बजे मुजफ्फरपुर,
18.23 बजे बापूधाम मोतिहारी,
18.43 बजे सगौली,
19.00 बजे बेतिया,
19.33 नरकटियागंज,
20.02 बजे बगहा एवं
21.38 बजे कप्तानगंज रूकते हुए
22.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।
Bharatiya Janata Party (BJP)
Narendra ModiSach Tak Bihar
Manish Kasyap
Jansuraj

13/11/2024
12/09/2024

todaylive

11/09/2024

Address

Pipra
845416

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पिपरा विधानसभा 17 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share