Manipushpak News

Manipushpak News मणिपुष्पक न्यूज हमेशा आपके साथ , अगर खबर सच है तो
हमेशा आईना के तरह साफ दिखेगा , और झूठ पर प्रहार

24/01/2025

आखिर पत्रकार पर कब होता रहेगा जानलेवा हमला । पुलिस और सरकार कोई करते क्यों नहीं कर रही है

एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 24 फरवरी 2025 को पीएम बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और...
24/01/2025

एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 24 फरवरी 2025 को पीएम बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और वहां किसानों को किसान निधि राशि वितरण करेंगे. ये बात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कही. वहीं शुक्रवार को बिहार आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Join Our Whatsapp Group
👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/INR7x8VTjPZDyWCCiYttit

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
08/12/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Rajendra Rana, Ravishankar Ravisankar, Sunil Nayak

*सन्हौला/ भागलपुर*  सोशल मीडिया में मां सीता पर अभद्र टिप्पणी करना सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव के युवक मोहम्मद ब...
20/11/2024

*सन्हौला/ भागलपुर* सोशल मीडिया में मां सीता पर अभद्र टिप्पणी करना सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव के युवक मोहम्मद बादशाह अली को महंगा पड़ गया । कुछ दिन पहले इस युवक ने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट में जाकर मां सीता के लिए अभद्र टिप्पणी किया था जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो गई । जिसके बाद भागलपुर पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई । वहीं आज टिप्पणी करने युवक को सन्हौला थानाध्यक्ष के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया

14/11/2024

घुस लेते है रंगेहाथ पकड़ा गई महिला दरोगा तो विजिलेंस को घुस देने का करने लगी प्रयास

बरौनी जंक्शन पर शनिवार को शंटिंग की कवायद के दौरान दो रेल कर्मचारियों के बीच समन्वय की कमी के कारण एक की मौत हो गई। पांच...
10/11/2024

बरौनी जंक्शन पर शनिवार को शंटिंग की कवायद के दौरान दो रेल कर्मचारियों के बीच समन्वय की कमी के कारण एक की मौत हो गई। पांच रेल अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि दो पॉइंटमैन- अमर कुमार और मोहम्मद सुलेमान- एक दूसरे के बीच पर्याप्त समन्वय नहीं कर पाए जिसके कारण सुलेमान ने लोको ड्राइवर (ट्रेन चालक) को गलत संकेत दिया और परिणामस्वरूप 30 वर्षीय कुमार की मौत हो गई।

पॉइंटमैन का काम ट्रेन के इंजन को डिब्बों से अलग करना होता है। प्रारंभिक रिपोर्ट में घटना के लिए सुलेमान को जिम्मेदार ठहराया गया है लेकिन सुलेमान ने लिखित रूप से अपना बचाव करते हुए दुर्घटना के लिए लोको ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है।

बिहार की स्‍वर कोकिला शारदा सिन्‍हा का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार रात करीब 9:20 बजे दिल्ली स्थित AIIMS में आखिरी स...
05/11/2024

बिहार की स्‍वर कोकिला शारदा सिन्‍हा का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार रात करीब 9:20 बजे दिल्ली स्थित AIIMS में आखिरी सांस ली।इसी के साथ की एक सदी का अंत हो गया है। छठ पूजा का पर्याय पद्म भूषण शारदा सिन्हा ने छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय को ही दुनिया को अलविदा कहा है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं।

जोधपुर में दिवाली से पहले दिल का दहला देने वाला बड़ा कांड सामने आया है. यहां देश के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड की...
31/10/2024

जोधपुर में दिवाली से पहले दिल का दहला देने वाला बड़ा कांड सामने आया है. यहां देश के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर एक महिला की हत्या कर उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर एक बोरे में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में डाल दिया गया. हत्या की शिकार हुई महिला ब्यूटीशियन का काम करती थी. इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय भी करती थी. पुलिस ने इस मामले में *मुख्य आरोपी मोहम्मद गुल* की पत्नी की हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में नूर आलम नाम के एक निजी डॉक्टर ने अपनी महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उस...
30/10/2024

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में नूर आलम नाम के एक निजी डॉक्टर ने अपनी महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो खींच ली। इसके बाद इसे वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। उसने 4 लाख रुपए की फिरौती भी माँगी। पुलिस ने मंगलवार (29 अक्टूबर 2024) को नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया।

26/10/2024

फिर से लव जिहाद की शिकार हुई एक हिन्दू बेटी

पहले प्यार का झांसा देकर गर्भवती किया फिर
उनसे करवाचौथ का वर्त रखने को कहा फिर उसी दिन मारकर जमीन में दफना दिया

भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात इसी महीने मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी...
13/09/2024

भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात इसी महीने मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से इस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड से आधिकारिक तौर पर मालदा रेल मंडल को पत्र आ गया है। भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर उद्गाटन समारोह होहा। उद्गाटन वाले दिन यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 11 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

21/06/2024

पुलिस ने ड्राइवर को हल्के में लिया फिर ड्राइवर ने पुलिस की हेकड़ी निकाल दिया

Address

Pirpainti

Telephone

+916209045801

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manipushpak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manipushpak News:

Share