News indo nepal

News indo nepal पिथौरागढ़, चंपावत व उत्तराखाण्ड की खबरों का सबसे फास्ट न्यूज पोर्टल।

Youtube में देखें पूरा वीडियो:👉
20/07/2025

Youtube में देखें पूरा वीडियो:
👉

न्यूज़ इंडो नेपाल | News Indo Nepal पिथौरागढ़ और चंपावत की खबरों का सबसे फास्ट न्यूज पोर्टलअभी तक की खबरों को पूरी पढ़ने के लिए ...

मशरूम लिंगुड़ा जैसी जंगली सब्जियों की प्रयोगशाला में हो जांचपिथौरागढ़ मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति ने पर्वतीय क्षेत्र में ...
20/07/2025

मशरूम लिंगुड़ा जैसी जंगली सब्जियों की प्रयोगशाला में हो जांच

पिथौरागढ़ मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति ने पर्वतीय क्षेत्र में होने वाली मशरूम लिंगुड़ा जैसी जंगली सब्जियों के सैंपल लेकर उनकी प्रयोगशाला में जांच कराये जाने की मांग की है। उन्होंने हिमालयी क्षेत्र में ज़हरीली हो रही वनस्पतियों के शोध के लिए आयोग बनाने की मांग सरकार से की है। समिति के संयोजक जगत मार्तोलिया ने लोगों से आह्वान किया है, वे जंगली सब्जियों का उपयोग न करें और अपने जीवन को कष्ट में ना डालें। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से बहुत सारे बदलाव हो रहे हैं। इन्हें समझने के लिए शोध किया जाना जरूरी है।

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तारएन आई एनपिथौरागढ़ पुलिस का मिशन मर्यादा अभियान रविवार को जारी रहा। उपनिरीक्षक कमलेश ज...
20/07/2025

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस का मिशन मर्यादा अभियान रविवार को जारी रहा। उपनिरीक्षक कमलेश जोशी ने बढ़ाबे गांव में उत्पात मचा रहे पुष्कर जोशी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष बेरीनाग महेश चंद्र जोशी ने वाहन चेकिंग के दौरान पंकज कुमार निवासी खोलागांव बागेश्वर को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। थाना अध्यक्ष झूलाघाट दिनेश चंद्र सिंह ने भुवन चंद्र पंत निवासी जाखपंत को सरेआम गाली गलौज कर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया। मिशन मर्यादा और ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जिले भर में 170 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रहरियों को दिए दिशा निर्देशएन आई एनपिथौरागढ़ थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या ने रविवार को क...
20/07/2025

पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रहरियों को दिए दिशा निर्देश
एन आई एन
पिथौरागढ़ थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों की बैठक की। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रहरियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी ग्राम चौकीदार अपने क्षेत्र में सतर्कता रखे और संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।

बगैर सत्यापन किराएदार रखने वाले का हुआ 10000 का चालानएन आई एनपिथौरागढ़ पुलिस का सत्यापन चैकिंग अभियान जारी है। रविवार को...
20/07/2025

बगैर सत्यापन किराएदार रखने वाले का हुआ 10000 का चालान
एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस का सत्यापन चैकिंग अभियान जारी है। रविवार को थानाध्यक्ष थल शंकर सिंह ने बुंगाछीना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान कमल कुमार को अपने मकान में दो उत्तर प्रदेश के लोगों को बगैर सत्यापन के रखा हुआ पाया। मकान मालिक पर ₹10000 चालान की कार्रवाई की गई।

खाई में गिरने से सिख श्रद्धालु की मौत, पुलिस व SDRF ने शव किया बरामदएन आई एनउत्तराखंड । चमोली जिले के हेमकुंड साहिब यात्...
20/07/2025

खाई में गिरने से सिख श्रद्धालु की मौत, पुलिस व SDRF ने शव किया बरामद
एन आई एन
उत्तराखंड । चमोली जिले के हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर एक दुखद हादसे में 18 वर्षीय सिख श्रद्धालु, गुरप्रीत सिंह की खाई में गिरने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर निवासी गुरप्रीत सिंह 90 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ यात्रा पर था। जंगल चट्टी के पास उसने मुख्य मार्ग छोड़ पुराने और क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग किया, जो सुरक्षा कारणों से बंद था। इस दौरान वह फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस और SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ भेजा गया है।

Youtube में देखें पूरा वीडियो:👉
20/07/2025

Youtube में देखें पूरा वीडियो:
👉

न्यूज़ इंडो नेपाल | News Indo Nepal पिथौरागढ़ और चंपावत की खबरों का सबसे फास्ट न्यूज पोर्टलअभी तक की खबरों को पूरी पढ़ने के लिए ...

स्कूल गेट पर तंबाकू उन्मूलन का पोस्टर लगाने पर लोगों ने जताई आपत्तिएन आई एनपिथौरागढ़। इंटर कॉलेज सातशिलिंग के गेट पर तंब...
19/07/2025

स्कूल गेट पर तंबाकू उन्मूलन का पोस्टर लगाने पर लोगों ने जताई आपत्ति
एन आई एन
पिथौरागढ़। इंटर कॉलेज सातशिलिंग के गेट पर तंबाकू उन्मूलन का पोस्टर लगाए जाने पर लोगों ने आपत्ति जताई है। क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसकी जानकारी देने के लिए पोस्टर विद्यालय के गेट पर लगाया जाना उचित नहीं है। इससे विद्यालय आने वाले बच्चे, तंबाकू उत्पादों के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस तरह के पोस्टर, विद्यालय से दूर लगाए जाने की मांग की है।

https://youtu.be/o6aZGi_BjNI
19/07/2025

https://youtu.be/o6aZGi_BjNI

न्यूज़ इंडो नेपाल | News Indo Nepal पिथौरागढ़ और चंपावत की खबरों का सबसे फास्ट न्यूज पोर्टलअभी तक की खबरों को पूरी पढ़ने के लिए ...

रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह  *चारों धामों सहित देव भूमि में...
19/07/2025

रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह

*चारों धामों सहित देव भूमि में बैठे देवी देवताओं का आशीर्वाद *उत्तराखंड आकर आकर मिलता है- अमित शाह*

मृदुल पांडेय

खटीमा/रुद्रपुर। उत्तराखंड में निवेश और औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए शनिवार को उत्तराखंड निवेश उत्सव का आयोजन रुद्रपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ करते हुए, केंद्र सरकार से भरपूर सहायता का आश्वासन दिया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वो जब भी चार धामों और गंगा यमुना की देव भूमि उत्तराखंड आते हैं तो नई चेतना लेकर लौटते हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने पूरी दुनिया को आध्यात्मिक ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यहां की नदियां आधे भारत की पेयजल, सिंचाई की जरूरतों को पूरा करती है। गृह मंत्री शाह ने दिसंबर 2023 में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के समापन समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि तब उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा था कि, राज्य सरकार का असल पराक्रम समिट में हुए तीन लाख 56 हजार करोड़ के एमओयू को धरातल पर उतारने का होगा, लेकिन अब उन्हें खुशी है कि *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम ने तमाम चुनौतियों के बावजूद, आज एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट धरातल पर उतार दिया है। इससे 81 हजार नए रोजगार सृजन का रास्ता साफ हो गया है।* साथ ही सहायक उद्योगों के जरिए भी ढाई लाख से अधिक नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद जगी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में विकास का खाका खींचते हुए हर क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दस साल में 60 प्रतिशत बढ़ी है, इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आठ लाख किमी सड़कें बनी हैं। 333 जिलों में सुविधाजनक वंदे भारत ट्रेन पहुंच चुकी है। दस सालों में 45 हजार किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया, 88 नए हवाई अड्डे बने साथ ही इनलैंड वाटर वे कारगो में 11 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अटल जी देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़ गए थे, मोदी जी इसे चौथे नंबर पर ले आए हैं। अब 2027 में हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय में कहा जाता था कि आधारभूत सुविधाएं विकसित करते हुए, देश के गरीबों का कल्याण संभव नहीं है, लेकिन मोदी जी ने इस मिथक को तोड़ते हुए *देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है*।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत की कल्पना की है, लेकिन विकसित उत्तराखंड के बिना विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है। देश के समग्र विकास के लिए, छोटे राज्यों सहित उत्तर पूर्व के राज्यों का विकास भी जरूरी है। इस पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तो वैसे भी ज्योर्तिलिंग, शक्तीपीठ, पंचब्रदी, पंच केदार और पंच प्रयाग की भूमि है, इस राज्य का विकास कोई नहीं रोक सकता। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ दिन रात काम कर रही है। राज्य में वर्ष भर पर्यटक आएं, इसके लिए 360 डिग्री पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी उत्तराखंड के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, यही कारण है कि जब कुछ लोगों ने ऑलवेदर रोड का विरोध किया तो केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी कर ऑलवेदर रोड को चारधामों तक पहुंचाने का काम किया। इसी तरह सरकार हेमकुंड साहिब के साथ ही केदारनाथ के लिए रोपवे परियोजना पर काम कर रही है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि यह उत्सव उत्तराखंड की प्रगति और उद्योग जगत के विश्वास को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान 3rd ग्राउंडिंग सेरेमनी के तहत और आगामी मांह में ₹30,525 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स को ग्राउंड किया गया, जिससे पिछले एक वर्ष में कुल ग्राउंडेड निवेश एक लाख करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच गया। इन निवेशों से राज्य में 81,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऊर्जा, उद्योग, पर्यटन, आवास, उच्च शिक्षा और आयुष सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए इन निवेशों से उत्तराखंड को आर्थिक रूप से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में बल मिला है।मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हस्ताक्षरित एमओयू अब तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से देश में पहली बार किसी राज्य सरकार ने सफल निवेश की ग्राउंडिंग का सार्वजनिक विवरण प्रस्तुत कर मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर बाबा रामदेव, डॉक्टर सुनील राय एवं पवन अग्रवाल द्वारा भी कार्यक्रम में संबोधन करते हुए राज्य में किए गए निवेश आदि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा *कुल 1342.84 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमें 1236.98 करोड़ के 15 योजनाओं का शिलान्यास और 105.86 करोड़ की 05 योजनाओं का लोकार्पण किया गया*।

*लोकार्पण*

01. उत्तराखण्ड गृह विभाग जिला कारागार पिथौरागढ़ (लागत रू0 34.49 करोड़)
02. तकनीकी शिक्षा विभाग जनपद चम्पावत के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत का भवन (लागत रू0 18.00 करोड़)
03. तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड जनपद चम्पावत के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर का भवन (लागत रू0 16.00 करोड़)
04. उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के आवासीय भवनों (लागत रू0 10.85 करोड़)
5. . उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के आनावासीय भवनों (लागत रू0 26.52 करोड़)

*शिलान्यास*

01. उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्रपोषित योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी नगर में प्रशासनिक भवन सहित बस टर्मिनल सम्बन्धित विकास कार्य (लागत रू0 378.35 करोड़)
02. उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्रपोषित योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी नगर में वर्षाजल प्रबन्धन प्रणाली एवं सड़क निर्माण सम्बन्धित विकास कार्य (लागत रू0 217.82 करोड़)
03. उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्रपोषित योजना के अन्तर्गत टनकपुर नगर क्षेत्रान्तर्गत पेयजल आपूर्ति प्रणाली सम्बन्धित विकास कार्य (लागत रू0 171.54 करोड़)
04. महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास निगम उत्तराखण्ड जनपद-ऊधमसिंह नगर में केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत काम काजी महिला छात्रावास (लागत रू0 126.00 करोड़)
05. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला देहरादून परिसर में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना (लागत रू0 71.58 करोड़)
06. उत्तराखण्ड गृह विभाग 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर जनपद-ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत टाईप-2 के 108 आवासों (लागत रू0 47.79 करोड़)
07. उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड केन्द्र पोषित योजना PM-USHA (MERU) के अन्तर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में विभिन्न विभागों के आधुनिकीकरण जीर्णोद्वार, उच्चीकरण एवं अन्य सुविधाओं आदि के निर्माण (लागत रू0 45.68 करोड़)
08. उत्तराखण्ड आवास विभाग जनपद-नैनीताल के अन्तर्गत मेट्रो पोल होटल परिसर (शत्रु सम्पति) में सरफेस पार्किंग (लागत रू0 42.77 करोड़)
09. उत्तराखण्ड गृह विभाग 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अन्तर्गत टाईप-2 के 108 आवासों (लागत रू0 42.66 करोड़)
10. उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के आवासीय भवनों (लागत रू0 35.66 करोड़)
11. उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के नये कानूनों के क्रियान्वयन हेतु वी०सी० कक्षों (लागत रू0 18.56 करोड़)
12. उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के अनावासीय भवनों (लागत रू0 14.90 करोड़)
13. उत्तराखण्ड आवास विभाग के अन्तर्गत जनपद-चम्पावत के नगर पालिका परिसर चम्पावत में लकड़ी के टाल के पास की भूमि पर मल्टी लेबल कार पार्किंग एवं कॉपलैक्स (लागत रू0 9.99 करोड़)
14. जिला विकास प्राधिकरण जनपद-ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर शहर के आंतरिक मार्ग के अन्तर्गत एन.एच.-87 में डीडी चौक से इंदिरा चौक तक बांई एवं दायीं ओर सड़क का चौड़ीकरण (लम्बाई 0.900 किमी) कार्य (लागत रू0 8.13 करोड़)

15. जिला विकास प्राधिकरण जनपद-ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत शहर रूद्रपुर में गांधीपार्क का सौन्दर्गीकरण / विकास कार्य (लागत रू0 5.55 करोड़)

-----------------------------
*ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए एमओयू और ग्राउंडिंग*

ऊर्जा - कुल 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472) में ग्राउंडिंग 40341 करोड़ रुपए

उद्योग - कुल 78,448 करोड़ के 658 एमओयू, (रोजगार 44,663) में ग्राउंडिंग 34086 करोड़ रुपए

आवास - कुल 41,947 करोड़ के 125 एमओयू, (रोजगार 5,172) में ग्राउंडिंग 10055 करोड़ रुपए

पर्यटन - कुल 47,646 करोड़ के 437 एमओयू, (रोजगार 4694) में ग्राउंडिंग 8635 करोड़ रुपए

उच्च शिक्षा - कुल 6,675 करोड़ के 28 एमओयू, (रोजगार 4428) में ग्राउंडिंग 5116 करोड़ रुपए

अन्य- कुल 79,518 करोड़ के 374 एमओयू, (रोजगार 13898) में ग्राउंडिंग 3292 करोड़ रुपए।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर कुमाऊनी लोक कलाकारों द्वारा स्थानीय लोक व मंगल गानों से अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, अध्यक्ष उत्तराखंड विधानसभा रितु खंडूरी सांसद अजय भट्ट,महेन्द्र भट्ट रमेश पोखरियाल निशंक सहित उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल,सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रेखा आर्या, विधायक शिव अरोड़ा, त्रिलोक सिंह, राम सिंह कैड़ा,बंशीधर भगत, सरिता आर्या सहित उत्तराखंड सरकार में विभिन्न दायित्व धारी, कुमाऊँ मंडल के विभिन्न जनपदों के मेयर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन,
डीजीपी दीपम सेठ सहित शासन के उच्च अधिकारी जिलाधिकारी जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

Address

Pithoragarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News indo nepal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News indo nepal:

Share