City Pithoragarh

City Pithoragarh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from City Pithoragarh, Video Creator, Pithoragarh.
(268)

"Discover the heart of the Himalayas in City Pithoragarh — where culture thrives, nature enchants, and opportunities grow. 🌄✨ " At City Pithoragarh we are trying to create a comprehensive platform to provide solutions on various fronts through our efforts ranging from information, news, events, media, tourism & promoting culture with the help of our steadfast & committed team.

20/07/2025

Naad Bhed Annual Day 2 || City Pithoragarh

19/07/2025

🎬 "जान अभी बाकी है" – एक पूर्णतः पिथौरागढ़ की फिल्म! 🎬
📍 100% Local | 100% Pithoragarh

यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हम पिथौरागढ़ की मिट्टी, बोली, संस्कृति और प्रतिभा का जश्न है।

✅ हीरो प्रांजल शांडिल्य पिथौरागढ़ के वीरशीवा स्कूल से पढ़े हैं
✅ फिल्म में सैकड़ों स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया
✅ पूरी शूटिंग पिथौरागढ़ के खूबसूरत लोकेशनों में की गई
✅ संस्कृति, संगीत, बोली और भावना – सब पिथौरागढ़ से

📽️ गीत-संगीत और भावनाओं से भरा सीन
🔗 https://youtu.be/gUI9Hr0G6Dk?si=LIUDeupwTBNWGw4r

🎞️ गीत-संगीत और भावनाओं से भरा सीन
🔗 https://youtu.be/e2lg8DLcIlE?si=fthsX0NzJaYcd8MG

🙏 आइए, स्थानीय कलाकारों का हौसला बढ़ाएं और पिथौरागढ़ की इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें।

#जानअभीबाकीहै #उत्तराखंड_सिनेमा #पिथौरागढ़

18/07/2025

#पंचायत #चुनाव #पिथौरागढ़ Part 15
निर्विरोध अब नहीं कोई
हाई कोर्ट ने कर दिया खेल !

हमारे चैनल City Pithoragarh NEWS के Watsapp Group से जुड़ने के लिए इस link पर click करें 👇
https://chat.whatsapp.com/IAguUt7hsDn1PPLalQQJ09?mode=ac_c

゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ

17/07/2025

#पिथौरागढ़ #समाचार
सीमांत में ना सड़क ना स्वास्थ्य,
सुविधाओं के नाम पर बस नेतागिरी !

हमारे चैनल City Pithoragarh NEWS के Watsapp Group से जुड़ने के लिए इस link पर click करें 👇
https://chat.whatsapp.com/IAguUt7hsDn1PPLalQQJ09?mode=ac_c

#उत्तराखंड ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ ゚viralシfypシ゚viralシalシ

📢 आपदा अलर्ट | पिथौरागढ़🗓️ 17 जुलाई 2025जनपद पिथौरागढ़ में लगातार भारी वर्षा के चलते काली नदी का जलस्तर 889.20 मीटर तक प...
17/07/2025

📢 आपदा अलर्ट | पिथौरागढ़
🗓️ 17 जुलाई 2025

जनपद पिथौरागढ़ में लगातार भारी वर्षा के चलते काली नदी का जलस्तर 889.20 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान (Danger Level) से ऊपर है।

🏞️ नदी किनारे के इलाकों में आपातकालीन स्थिति बनी हुई है।

🔴 जनता से अपील:
कृपया काली और गोरी नदी के किनारे न जाएं।

बच्चों और पालतू जानवरों को भी नदियों, नालों, रोखड़ों के पास न जाने दें।

सीमावर्ती पुलों से आवागमन और आयात-निर्यात फिलहाल स्थगित रखें।

कोई भी संदेहास्पद स्थिति हो तो तुरंत सूचना दें।

📞 आपातकालीन संपर्क:
आपदा नियंत्रण कक्ष: 05964‑226326 | 📱 8449305857

पुलिस सहायता: 112 | 05964‑226651 | 📱 9411112982

🔔 कृपया सुरक्षित स्थानों पर रहें और सतर्कता बरतें।
#पिथौरागढ़ #काली_नदी #उत्तराखंड

16/07/2025

#पंचायत #चुनाव #पिथौरागढ़ Part 14
#छानापाण्डेय सीट पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष #दीपिका बोहरा को विधायक #मयुख महर ने दी चुनौती !

हमारे चैनल City Pithoragarh NEWS के Watsapp Group से जुड़ने के लिए इस link पर click करें 👇
https://chat.whatsapp.com/IAguUt7hsDn1PPLalQQJ09?mode=ac_c

#पिथौरागढ़ ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
16/07/2025

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

15/07/2025

😔 थल क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना – 8 की मृत्यु, 6 घायल

आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को थाना थल क्षेत्रांतर्गत मुवानी के पास एक मेक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। वाहन में कुल 14 व्यक्ति सवार थे।

➡️ सूचना प्राप्त होते ही सीओ श्री के0 एस0 रावत, थानाध्यक्ष थल श्री शंकर सिंह अपनी टीम के साथ, थाना जाजरदेवल से पुलिस फोर्स व एसडीआरएफ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

👉 घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
👉 पुलिस टीम द्वारा घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
👉 मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है।

😢 मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:
नरेंद्र सिंह खोलिया पुत्र चंद्र सिंह

कुमारी सिमरन पुत्री कुंदन सिंह

शांति देवी पत्नी केशव राम

दीक्षा पुत्री दुर्योधन सिंह

तनुजा पुत्री चंद्र सिंह

होशियार सिंह पुत्र भीम सिंह

राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. किशन सिंह

विनीता पुत्री चंद्र सिंह
(सभी निवासी - ग्राम बोक्टा, थल)

🏥 घायलों के नाम:
वीना पुत्री पूरन सिंह

सुमित पुत्र परविंदर सिंह

दीवान सिंह पुत्र भीम सिंह

श्याम सिंह पुत्र बहादुर सिंह

योगेश पुत्र किशन राम

पूजा मनोला पुत्री कुंदन सिंह
(सभी निवासी - ग्राम बोक्टा, थल)

👮‍♀️ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा संबंधित रेस्क्यू टीम को पूर्ण सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ राहत कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

15/07/2025

#पंचायत #चुनाव #पिथौरागढ़ Part 13
प्रधान से लेकर मेंबर ये कैसे ईमानदार,
जरा सी तनख्वाह में इतनी महंगी कार !

हमारे चैनल City Pithoragarh NEWS के Watsapp Group से जुड़ने के लिए इस link पर click करें 👇
https://chat.whatsapp.com/IAguUt7hsDn1PPLalQQJ09?mode=ac_c

゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ

🚨 भीषण सड़क हादसा📍 मुवानी-सुनी पुल के पास, पिथौरागढ़आज एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 8 लोगों की मौके पर ही म...
15/07/2025

🚨 भीषण सड़क हादसा
📍 मुवानी-सुनी पुल के पास, पिथौरागढ़

आज एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हुए है
यह वाहन मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था, तभी सुनी पुल के पास यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
💬 हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
👥 स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य प्रारंभ हुआ।
🕵️‍♂️ हादसे के कारणों की जांच जारी है।

🕯️ मृतकों की आत्मा को शांति मिले।
🙏 शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं।

⚠️ संदेश:
पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण रखें और सतर्कता बरतें। एक छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे में बदल सकती है।

जब सूरज की पहली किरणें पहाड़ों को चूमती हैं, तो हर सुबह एक कविता सी लगती है। सुप्रभात! 🌄Photo - Vinod Upreti
15/07/2025

जब सूरज की पहली किरणें पहाड़ों को चूमती हैं, तो हर सुबह एक कविता सी लगती है। सुप्रभात! 🌄
Photo - Vinod Upreti

14/07/2025

#पंचायत #चुनाव #पिथौरागढ Part 12
हाई कोर्ट ने दिया फिर चुनाव प्रक्रिया में दखल,
मझधार में है उम्मीदवारों का आने वाला कल !

हमारे चैनल City Pithoragarh NEWS के Watsapp Group से जुड़ने के लिए इस link पर click करें 👇
https://chat.whatsapp.com/IAguUt7hsDn1PPLalQQJ09?mode=ac_c

Address

Pithoragarh

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Pithoragarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Pithoragarh:

Share

Category