पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला

  • Home
  • India
  • Pithoragarh
  • पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला

पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला , उत्तराखंड की खबरें एवं मनोरंजन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां !
(10)

नगर पालिका  #डीडीहाट के अध्यक्ष श्री गिरीश चुफाल जी इस वर्ष हुए नगर निकाय चुनाव में विजयी होकर सत्ता में आए थे।अब उनके क...
09/11/2025

नगर पालिका #डीडीहाट के अध्यक्ष श्री गिरीश चुफाल जी इस वर्ष हुए नगर निकाय चुनाव में विजयी होकर सत्ता में आए थे।
अब उनके कार्यकाल के लगभग छह से आठ महीने पूरे हो चुके हैं।

📌 अब समय है एक जन समीक्षा का —
👉 उनके चुनावी वादों में से कितने पूरे हो चुके हैं?
👉 कितने कार्य अभी प्रगति पर हैं?
👉 और सबसे अहम — क्या आप उनकी कार्यशैली एवं नगर के विकास कार्यों से संतुष्ट हैं?

आपका अनुभव और विचार डीडीहाट के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
🗣️ अपनी राय टिप्पणी के माध्यम से अवश्य साझा करें —
क्योंकि आपकी आवाज ही असली जनमत है।

सिर पर  #पहाड़ी टोपी और भाषण में जगह-जगह गढ़वाली-कुमाऊंनी बोली।  #उत्तराखण्ड के रजत जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में आ...
09/11/2025

सिर पर #पहाड़ी टोपी और भाषण में जगह-जगह गढ़वाली-कुमाऊंनी बोली। #उत्तराखण्ड के रजत जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हर अंदाज पहाड़ीपन से घुला-मिला दिखा। उन्होंने गढ़वाली कुमाऊंनी के कई वाक्य बोले,वो भी कई बार। अक्सर प्रधानमंत्री जी उत्तराखण्ड के #कार्यक्रमों में पहाड़ी बोली-भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन आज के भाषण में उन्होंने जितनी गढ़वाली कुमाऊंनी बोली, उतनी कभी नहीं बोली थी। ये ही वजह रही, कि उत्तराखण्ड ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ इस बार और भी गहरा जुड़ाव महसूस किया।

प्रधानमंत्री जी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भाषण की शुरूआत की और कहा-देवभूमि उत्तराखण्ड का मेरा भै बंधु, दीदी, भुलियों, दाना सयाणों, आप सबू तई म्यारू नमस्कार। पैलाग, सैंवा-सौंली। अपने भाषण के बीच में प्रधानमंत्री जी ने जब फिर से गढ़वाली में बोलना शुरू किया, तो इसने लोगों को और रोमांचित कर दिया। प्रधानमंत्री जी बोले-पैली पहाडुं कू चढ़ाई, विकास की बाट कैल रोक दी छै, अब वखि बटि नई बाट खुलण लग ली।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण मे पहाड़ के लोक पर्वों, लोक परंपराओं और महत्वपूर्ण आयोजनों को भी शामिल किया। इस क्रम में उन्होंने हरेला, फुलदेई, भिटोली, नंदादेवी, जौलजीबी, देवीधुरा मेले से लेकर दयारा बुग्याल के बटर फेस्टिवल तक का जिक्र किया।

09/11/2025

पीएम मोदी की रैली में बना नया रिकॉर्ड, 1.50 लाख से अधिक लोग पहुंचे उत्तराखंड राज्य स्थापना कार्यक्रम में !

इसमें कितनी सच्चाई है 🤔देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय मोदी जी  की रैली में शामिल होने पर 50 अंक देगा! शर्म की बात है कि...
09/11/2025

इसमें कितनी सच्चाई है 🤔देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय मोदी जी की रैली में शामिल होने पर 50 अंक देगा! शर्म की बात है कि एक विश्वविद्यालय सिर्फ़ प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने पर छात्रों को 50 आंतरिक अंक दे रहा है। शिक्षा को भीड़ प्रबंधन और पीआर स्टंट तक सीमित कर दिया गया है, जो छात्रों को दिखावे के लिए मजबूर कर रहा है। यह सीखना नहीं, बल्कि किसी के अहंकार के आगे अपनी गरिमा का त्याग करना है।

कल रात किसी ने मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। गाड़ी में झांका तो पता चला कि Apple car play गायब था। दिलचस्प बात यह है चुर...
09/11/2025

कल रात किसी ने मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। गाड़ी में झांका तो पता चला कि Apple car play गायब था। दिलचस्प बात यह है चुराने वाले का मोबाईल मेरी गाड़ी में ही गिर गया, जिस पर उसकी फेसबुक आईडी खुली हुई थी। अगर आप में से कोई इसको पहचानता हो तो नीचे लिंक में उसकी प्रोफाईल है। ज़रा खोलकर देखिये कौन है। वैसे शक्ल से ऐसा लगता तो नही जैसी उस ने हरकत की है........???? 😭😭😭😭

http://www.facebook.com/profile.php
😡😡😌😌

🥹दुःखद, #पिथौरागढ़ की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने एक होनहार बालक न्यू बीर सेवा विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र शौर्य उपरारी को...
09/11/2025

🥹दुःखद, #पिथौरागढ़ की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने एक होनहार बालक न्यू बीर सेवा विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र शौर्य उपरारी को असमय हमसे छीन लिया भगवान बालक की आत्मा को शान्ति प्रदान करें I।

09/11/2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

09/11/2025

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

नगर निगम  #पिथौरागढ़ की मेयर श्रीमती कल्पना देवलाल जी इस वर्ष हुए नगर निकाय चुनाव में विजयी होकर सत्ता में आई थीं। अब लग...
08/11/2025

नगर निगम #पिथौरागढ़ की मेयर श्रीमती कल्पना देवलाल जी इस वर्ष हुए नगर निकाय चुनाव में विजयी होकर सत्ता में आई थीं। अब लगभग छह से आठ महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है।
आपकी नजर में — उन्होंने अपने चुनावी वादों में से कितने पूरे कर लिए हैं और कितने अभी प्रगति में है ?
क्या आप उनकी कार्यशैली और नगर के विकास कार्यों से संतुष्ट हैं?
अपना ईमानदार विचार और अनुभव जरूर साझा करें — समस्त पिथौरागढ़ वासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है।

बधाइयां!!
08/11/2025

बधाइयां!!

लो जी  #पलायन पर चर्चा के बाद जागने लगा नेताओं का जमीर।पत्र 2022 का है क्या आवास मिल गया 😄😅
08/11/2025

लो जी #पलायन पर चर्चा के बाद जागने लगा नेताओं का जमीर।
पत्र 2022 का है क्या आवास मिल गया 😄😅

आपके हिसाब से उत्तराखंड के सबसे सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री कौन 🤔1.नित्यानंद स्वामी 2.भगत सिंह कोश्यारी 3.नारायण दत्त तिवारी...
08/11/2025

आपके हिसाब से उत्तराखंड के सबसे सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री कौन 🤔
1.नित्यानंद स्वामी
2.भगत सिंह कोश्यारी
3.नारायण दत्त तिवारी
4.भुवन चन्द्र खण्डूरी
5.रमेश पोखरियाल निशंक
6.विजय बहुगुणा
7.हरीश रावत
8.त्रिवेंद्र सिंह रावत
9.तीरथ सिंह रावत
10.पुष्कर सिंह धामी....?????

Address

Pithoragarh
262501

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला:

Share